*थाना मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
गोण्डा। जनपद गोण्डा में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0 मनकापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-463/2023, धारा 363, 366 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त सोनू यादव पुत्र श्रीराय निवासी ग्राम रामपुर भेडियाही थाना कथइया जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को थाना मनकापुर पुलिस के अथक प्रयास से आई0टी0आई0 तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादिनी द्वारा थाना को0मनकापुर पर सूचना दिया कि मेरी नाबालिक पुत्री को विपक्षी सोनू यादव ने शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 मनकापुर में मु0अ0सं0-463/2023, धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
आज को थाना को0मनकापुर की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त सोनू यादव को आई0टी0आई0 तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
Jan 12 2024, 18:13