*नौकरी के नाम पर कांस्टेबल ने विकलांग से ठग लिए 1लाख 25 हजार रुपए*
फर्रुखाबाद अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव अमैयापुर निवासी विकलांग सुड्डू पुत्र राम प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई।जिसमे पीड़ित ने बताया कि सन् 2020 में अमृतपुर थाने में तैनात कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव ने पीड़ित विकलांग सुड्डू के गांव आना जाना शुरू कर दिया। और पीड़ित से दोस्ती भी कर ली ।
कांस्टेबल ने विकलांग से नौकरी लगवाने के लिए कहां कि तुम अपने कागजात तैयार करवा लो, कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव पर विश्वास कर कागजात दिए। बाद में मोबाइल नंबर 9555806661 से फोन कर कहां कि नौकरी लगवाने के लिए एक लाख पचास हजार रुपए देने पड़ेंगे।कांस्टेबल पर विश्वास होने पर विकलांग सुड्डू ने एक लाख पच्चीस हजार रुपए सुनील कुमार यादव हीरानगर के साथ जाकर एक जुलाई 2022 को सेंटर जेल के पास दे दिया और सुनील कुमार यादव हीरा नगर ने भी 90 हजार रुपए अपनी नौकरी के लिए दिए थे जब नौकरी नहीं लगी तो कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव से अपने रुपए मांगने के लिए फोन किया तो टाल मटोल कर रहा है l
इस का मुख्य कारण यह है कि रुपए अधिक देखकर कांस्टेबल की नियत में खोट आ गया इसलिए फोन बंद कर लिया है जिस कारण अब कांस्टेबल से बात भी नहीं हो पा रही हैl पीड़ित अब दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंचकर रुपए दिलाने की गुहार लगाई l पुलिस लगातार मामले को टालमटोल कर रही है बल्कि उल्टा पीड़ित को धमकाती है।
इससे साफ समझ में आ रहा है कि पीड़ित की कोई सुनने को तैयार नहीं है जहां एक तरफ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार कड़े तेवर में नजर आ रहे हैं तो थाना पुलिस मामले को घूमने में लगी हुई है ट्विटर के माध्यम से भी कई बार पीड़ित ने उच्च अधिकारियों तक जानकारी दी,इसकी जांच क्षेत्राधिकारी के पास है लेकिन जांच में अभी तक कुछ नहीं हुआ है। ना तो कांस्टेबल का पता चल रहा है। ना ही फोन उठा रहा हैं।
Jan 11 2024, 18:43