/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *नौकरी के नाम पर कांस्टेबल ने विकलांग से ठग लिए 1लाख 25 हजार रुपए* Farrukhabad1
*नौकरी के नाम पर कांस्टेबल ने विकलांग से ठग लिए 1लाख 25 हजार रुपए*

फर्रुखाबाद अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव अमैयापुर निवासी विकलांग सुड्डू पुत्र राम प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई।जिसमे पीड़ित ने बताया कि सन् 2020 में अमृतपुर थाने में तैनात कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव ने पीड़ित विकलांग सुड्डू के गांव आना जाना शुरू कर दिया। और पीड़ित से दोस्ती भी कर ली ।

कांस्टेबल ने विकलांग से नौकरी लगवाने के लिए कहां कि तुम अपने कागजात तैयार करवा लो, कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव पर विश्वास कर कागजात दिए। बाद में मोबाइल नंबर 9555806661 से फोन कर कहां कि नौकरी लगवाने के लिए एक लाख पचास हजार रुपए देने पड़ेंगे।कांस्टेबल पर विश्वास होने पर विकलांग सुड्डू ने एक लाख पच्चीस हजार रुपए सुनील कुमार यादव हीरानगर के साथ जाकर एक जुलाई 2022 को सेंटर जेल के पास दे दिया और सुनील कुमार यादव हीरा नगर ने भी 90 हजार रुपए अपनी नौकरी के लिए दिए थे जब नौकरी नहीं लगी तो कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव से अपने रुपए मांगने के लिए फोन किया तो टाल मटोल कर रहा है l

इस का मुख्य कारण यह है कि रुपए अधिक देखकर कांस्टेबल की नियत में खोट आ गया इसलिए फोन बंद कर लिया है जिस कारण अब कांस्टेबल से बात भी नहीं हो पा रही हैl पीड़ित अब दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंचकर रुपए दिलाने की गुहार लगाई l पुलिस लगातार मामले को टालमटोल कर रही है बल्कि उल्टा पीड़ित को धमकाती है।

इससे साफ समझ में आ रहा है कि पीड़ित की कोई सुनने को तैयार नहीं है जहां एक तरफ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार कड़े तेवर में नजर आ रहे हैं तो थाना पुलिस मामले को घूमने में लगी हुई है ट्विटर के माध्यम से भी कई बार पीड़ित ने उच्च अधिकारियों तक जानकारी दी,इसकी जांच क्षेत्राधिकारी के पास है लेकिन जांच में अभी तक कुछ नहीं हुआ है। ना तो कांस्टेबल का पता चल रहा है। ना ही फोन उठा रहा हैं।

*3 दिन के लिए अस्थाई आतिशबाजी दुकान लगाने की मांगी मोहलत*

फर्रुखाबाद l रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय घर-घर होने वाले दीपोत्सव के साथ-साथ आतीशवाजी भी लोग चलाएंगे इसलिए अस्थाई आतीशवाजी की दुकान लगाए जाने के लिए गुरुवार को अमन कुमार बाथम ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आशीष भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि 500 वर्षों के बाद भगवान रामलला का पर्दापण हो रहा है।

ऐसे में दीपावली महोत्सव संपूर्ण भारत में बड़े हर्षोल्लास के साथ-साथ अयोध्या सहित संपूर्ण राष्ट्र में भी मनाया जाएगा यदि दीपोत्सव के साथ-साथ आतीशवाजी हो तो दीपावली का पर्व सा लगेगा इसलिए जिला प्रशासन से 20 ,21, 22, तीन दिन के लिए उचित स्थान पर अस्थाई आतीशवाजी की दुकान लगाए जाने की अनुमति प्रदान करें l

इस मौके पर अमन कुमार बाथम गोपाल गुप्ता अरविंद कुमार नितिन बाबू मौजूद रहे l

*एनईआर रेलवे मजदूर के सदस्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल बैठे, किया प्रदर्शन*

फर्रुखाबाद l एन0ई0रेलवे मजदूर यूनियन संबंध ए आई आर एफ एवं एच एम एस फतेहगढ़ शाखा मंडल इज्जतनगर के सदस्यों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर बैठे हैं ।अजीत कुमार भट्ट ने बताया कि अभी हमारी वर्तमान समस्या है कि एनपीएस लागू जो है उसे एनपीएस में बदलने का है यह सरकार जो है 2004 के बाद जो एनपीएस नई पेंशन लागू किया है उसको हटाने की मांग चल रही है ।

उसी क्रम में हम भूख हड़ताल पर बैठे हैं ।इससे पहले हमारा हड़ताल मतदान हो चुका है 90% वोटिंग हड़ताल पक्ष में गया किया है। यह हमारा लास्ट अल्टीमेंट है ।यह पूरे देश में पूरा जे सी एम बना हुआ है। जिसके अंतर्गत स्टेट गवर्नमेंट है, राज्य कर्मचारी है ।या कोई सरकारी एम्पलाई जो भी है। आज 11 तारीख से धरना प्रदर्शन किए हैं। इस कार्य कार्यक्रम का अंतिम दिन है। उसके बाद हम सरकार को नोटिस देंगे ।और अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है ।तो हम रेल का चक्का जाम करेंगे ।

आगे की रणनीति यही है। कि आज धरना का अंतिम दिन था। इससे पहले का कार्यक्रम हम लोग कर चुके हैं ।जो सरकार को नोटिस देना था ।वह नोटिस हम दे चुके हैं ।इसके बाद एक नोटिस और सरकार को दिया जाएगा। और अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है। तो रेल का चक्का जाम करेंगे ।सारे रेल स्टेट गवर्नमेंट स्टेट की को जाम करने का काम करेगा। हम लोग स्टैंडर्ड को जाम करेंगे। यही हमारा कार्यक्रम रहेगा।

इस मौके पर

अनुज कुमार शाखा मंत्री अनिल कुमार दुबे जी अजीत कुमार भट्ट और अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे l

*कान्हा गौशाला का नोडल अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/ गौ संरक्षण अभियान जनपद के नोडल अधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा आज दिनांक 11 जनवरी 2024 को दोपहर 1:30 बजे कान्हा गौशाला कमालगंज का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कमालगंज, खंड विकास अधिकारी कमालगंज एवं नायब तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।

कान्हा गौशाला में 286 गोवंश बताए गए गौशाला में न पशुओं को छोटे पशुओं से अलग रखा गया है तथा सभी पशुओं का टीकाकरण कराया गया है इसके अतिरिक्त पूर्व में पशुओं को लंपी डिजीज के टीके लगाए गए हैं। गौशाला में 5 केयर टेकर कर रहे हैं जिन्हें समय पर मानदेय दिया जा रहा है।

जनपद नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में अभियान के दौरान पकड़े गए गौवांशो की जानकारी की गई l वर्तमान समय में जनपद की गौशालाओं में संरक्षित गोवंश की जानकारी की गई है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान लगभग 4500 गौवंशो का संरक्षण कराया गया है l

जनपद की गाैशालाओ में लगभग 13000 गौवांश संरक्षित हैं। नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में नस्ल सुधार अभियान चलाया जाए तथा जिन गोवंशों की मृत्यु हो जाती है उनका डेथ ऑडिट कराकर रजिस्टर में दर्ज कराया जाए, साथ ही गोबर से पेंट बनाने के सम्बंध में योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।

*गौशाला के अभिलेखों की नोडल अधिकारी ने की पड़ताल*


फर्रुखाबाद l नोडल अधिकारी ने गौवंश आश्रय स्थल याकूतगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बढ़पुर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं ग्राम सचिव उपस्थित रहे।

निरीक्षण के समय गौशाला में गोवंशों की संख्या 157 बताई गई जिनकी गिनती कराने पर 157 गोवंश पाए गए। उपास्थित पशु चिकित्सा अधिकारी से ईयर टेगिग व टीकाकरण की जानकारी करने पर पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया की अभियान के दौरान पकड़े गए 3-4 गौवंशो को छोड़कर सभी की ईयर टेकिंग कराई गई है नए गौवंश को छोड़कर समस्त गौवंशों का टीकाकरण करा दिया गया है।

गौशाला में चारा,भूसा, पानी इत्यादि की व्यवस्था ठीक पाई गई तथा अभिलेखों की जानकारी करने पर समस्त अभिलेख पाए गए। मृतक गोवंशो का डेथ ऑडिट कराने के निर्देश दिए गए जिस पर पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पशुओं का डेट ऑर्डर कर रजिस्टर में दर्ज कराया कराया जाता है, डेथ ऑडिट रजिस्टर नोडल अधिकारी को दिखाया गया।

*पानी टंकी निर्माण का विरोध करने वाले लोग मौके से भाग गए, प्रशासन ने कराया निर्माण कार्य शुरू*

फर्रूखाबाद l भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन पहुंचा और जमा भीड़ को तितर बितर कर पानी टंकी निर्माण का कार्य शुरू कराया l पानी टंकी निर्माण कार्य का विरोध करते हुए एक ग्रामीण अपने शरीर पर डीजल उडेल कर विरोध पर उतारू था जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे और काम बंद कर वापस जाना पड़ा था l

जल जीवन मिशन योजना के तहत नगर से सटे गांव लालपुर पट्टी में पानी टंकी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है । चिन्हित स्थान पर 9 जनवरी को अधिकारियों ने काम शुरू कराया ही था कि इस पर गांव के निवासी एक ग्रामीण हाथ में प्लास्टिक की कट्टी में भरा हुआ डीजल लेकर दौड़ता हुआ मौके पर पहुंच गया था ।

वहां उसने कट्टी से डीजल अपने शरीर पर उडेल लिया और जैसे ही माचिस जलाकर आग लगाने का प्रयास किया वैसे ही लोगों ने दौड़कर सतर्कता दिखाते हुए उसके हाथ से माचिस छीन ली थी । यह नजारा देखते ही मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए थे । उन्हें बैक फुट पर आना पड़ा था । आखिर काम बंद कर पूरा अमला वापस चला गया था ।

आखिर में काम की शुरुआत कैसे हो l इस पर विचार करने के बाद लिए गए निर्णय के अनुसार बुधवार को सवेरे ही प्रशासनिक अमला फिर टंकी निर्माण स्थल पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गया । एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा ‘ तहसीलदार आलोक कटियार , नायव तहसीलदार सृजन सिंह तथा राजस्व टीम के अन्य सदस्य व जल निगम के अधिकारी व कर्मचारी एवं क्राइम निरीक्षक व मंडी चौकी प्रभारी आदि भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे ।

जाते ही प्रशासन के इशारे पर पुलिस ने डंडा फटकारते हुए जमा भीड़ को तितर बितर कर दिया । विरोध की स्थिति समाप्त होती देख चयनित स्थल पर जेसीबी के माध्यम से समतलीकरण कराया गया , और इसके तुरंत बाद पानी टंकी निर्माण के लिए निहास भरने का काम शुरू कर दिया गया । काम शुरू हो चुका है ।

किसी तरह का विरोध होता दिखाई नहीं दे रहा है । मौके पर आए ग्रामीण प्रशासन के तेवर देख वहां से भाग गए प्रशासनिक अमला , जल निगम के अधिकारी तथा भारी पुलिस बल निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद रहा l

*आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने परिषदीय स्कूल परिसर में किया बंद*

कायमगंज /फर्रुखाबाद l निराश्रित आवारा , खासकर गोवंशीय पशु ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए लगातार परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं । मेहनत से तैयार की गई फैसलें मौका लगते ही यह घुमंतू जानवर उजाड़ कर बर्बाद कर देते हैं । लागत मेहनत के बाद तैयार हुई फसलों को उजड़ा हुआ देखकर बेचारा किसान हाथ मलते हुए रह जाता है।

हालांकि शासन ने ग्राम पंचायत स्तर पर हर जगह गौशालाएं स्थापित कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास भी किया । लेकिन यह व्यवस्था केवल औपचारिकता ही साबित होकर रह गई बुधवार को भी आवारा पशु घूम रहे थे। और वह किसानों की कमाई को बर्बाद भी करते जा रहे हैं ।

ऐसी ही समस्या से आजिज आ चुके विकासखंड शमशाबाद के गांव गंधिया में ग्रामीणों ने वहां के आवारा पशुओं को घेर कर उन्हें गांव में ही स्थित परिषदीय स्कूल परिसर में लाकर बंद कर दिया । जब इसकी सूचना यहां के ग्राम प्रधान को मिली तो ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे । उन्होंने इसका विरोध किया । जिससे तमतमाए किसानों तथा ग्राम प्रधान के बीच तीखी बहस के साथ नोक झोंक हुई ।

परेशान किसानों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत प्रशासन से की जा चुकी है। लेकिन कोई हल नहीं हुआ। बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने एक दर्जन से अधिक अन्ना मवेशियो को पकड़ कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंधिया में लाकर बंद कर दिया और गेट की कुंडी लगा दी। ग्रामीणों ने कहा उनकी कोई अधिकारी नहीं सुनता। प्रधान से भी कहा गया लेकिन उन्होंने भी नहीं सुना। ग्रामीणों का कहना था आखिरकार कब तक नुकसान होता देखते रहें।

प्रधान व ग्रामीणो की नोकझोक के बाद मामला ब्लाक के अधिकारियो तक पहुंचा । निराश्रित पशुओं की समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हो सका था । इसलिए अन्ना गोवंश को ग्रामीण ने स्कूल परिसर में ही बंद किए थे।

*झोलाछाप के इलाज से आठ माह के बच्चे की मौत*

कायमगंज /फर्रुखाबाद l झोलाछाप के इलाज से आठ माह के बच्चे की मौत हो गई । जिससे परिजनों में कोहराम मच गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपिल थाना क्षेत्र के गांव हजरतगंज निवासी उत्तम कुमार का 8 महीने का पुत्र प्रियांशु बीमार था । उसका प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा था ।चिकित्सक ने कुछ खाने के लिए दवा दी जैसे ही परिजनों ने उसे खिलाई वैसे ही उसकी हालत बिगड़ गई ।

आनन फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लेकर पहुंचे जहां देखते ही चिकित्सक ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया । कायमगंज क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है । स्वास्थ्य विभाग केवल कारवाई करने की बात कही है ।

*अक्षत कलश यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ नगर में निकली*

कम्पिल फर्रुखाबाद l ढोल नगाड़ों और जय श्री राम के जयकारो के साथ अक्षत कलश यात्रा का नगर भ्रमण हुआ l

जिसमे जिला संघ प्रचारक आर एस एस प्रवीण के दिशा निर्देश मे बुधवार को कम्पिल मे भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे आस पास के क्षेत्र से सैकड़ो की तादाद में जन सैलाव उमड पड़ा l 22 तारीख को अयोध्या में भव्य श्री रामचन्द जी भगवान के भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में शोभायात्रा बुधवार को श्री रामेश्वर नाथ मंदिर से होते हुए मैन चौराहा होते हुए गंगा रोड से होकर श्री रामेश्वर नाथ मंदिर परिसर में संपन्न हुई l

यात्रा में शामिल आर एस एस प्रचारक प्रवीण जी खंड प्रचारक चंद्रेश जी नगर प्रचारक प्रखर उपाध्याय समाज सेवी पुखराज डागा एस डी एम यदुवंश वर्मा कायमगंज एव अपार जन सैलाब सड़कों पर उमड पडा l जगह जगह पर पुष्प वर्षा हुई और कई जगह जलपान की भी व्यवस्था की गई l जय श्री राम के नारों से कम्पिल नगरी गूंजती रहीl

*बार एसोसिएशन ने शीत लहर के चलते पत्रावलियों पर प्रतिकूल आदेश न किए जाएं*

फर्रूखाबाद l बार एसोसिएशन के महासचिव नरेश सिंह यादव एडवोकेट ने बुधवार को जनपद न्यायाधीश/जिलाधिकारी / अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम / न्यायाधीश एम०ए०स०पी० को पत्र दिया है कि प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है जिसके कारण भीषण सर्दी एवं घना कोहरा पड़ रहा हैं।

आवागमन के साधन उपलब्ध होने के कारण दूर से आने वाले अधिवक्तागण / वादकारी को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है l इसलिए समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं l

इस संबंध में जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट की अध्यक्षता में एक सभा आहूत की गयी जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 जनवरी 2024 को किसी भी पत्रावली में कोई प्रतिकूल आदेश (एडवर्स आर्डर) पारित न किया जावे जिससे किसी भी वादकारी को कोई क्षति न हो।