*एनईआर रेलवे मजदूर के सदस्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल बैठे, किया प्रदर्शन*
फर्रुखाबाद l एन0ई0रेलवे मजदूर यूनियन संबंध ए आई आर एफ एवं एच एम एस फतेहगढ़ शाखा मंडल इज्जतनगर के सदस्यों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर बैठे हैं ।अजीत कुमार भट्ट ने बताया कि अभी हमारी वर्तमान समस्या है कि एनपीएस लागू जो है उसे एनपीएस में बदलने का है यह सरकार जो है 2004 के बाद जो एनपीएस नई पेंशन लागू किया है उसको हटाने की मांग चल रही है ।
उसी क्रम में हम भूख हड़ताल पर बैठे हैं ।इससे पहले हमारा हड़ताल मतदान हो चुका है 90% वोटिंग हड़ताल पक्ष में गया किया है। यह हमारा लास्ट अल्टीमेंट है ।यह पूरे देश में पूरा जे सी एम बना हुआ है। जिसके अंतर्गत स्टेट गवर्नमेंट है, राज्य कर्मचारी है ।या कोई सरकारी एम्पलाई जो भी है। आज 11 तारीख से धरना प्रदर्शन किए हैं। इस कार्य कार्यक्रम का अंतिम दिन है। उसके बाद हम सरकार को नोटिस देंगे ।और अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है ।तो हम रेल का चक्का जाम करेंगे ।
आगे की रणनीति यही है। कि आज धरना का अंतिम दिन था। इससे पहले का कार्यक्रम हम लोग कर चुके हैं ।जो सरकार को नोटिस देना था ।वह नोटिस हम दे चुके हैं ।इसके बाद एक नोटिस और सरकार को दिया जाएगा। और अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है। तो रेल का चक्का जाम करेंगे ।सारे रेल स्टेट गवर्नमेंट स्टेट की को जाम करने का काम करेगा। हम लोग स्टैंडर्ड को जाम करेंगे। यही हमारा कार्यक्रम रहेगा।
इस मौके पर
अनुज कुमार शाखा मंत्री अनिल कुमार दुबे जी अजीत कुमार भट्ट और अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे l
Jan 11 2024, 16:21