*कान्हा गौशाला का नोडल अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*
फर्रुखाबाद l विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/ गौ संरक्षण अभियान जनपद के नोडल अधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा आज दिनांक 11 जनवरी 2024 को दोपहर 1:30 बजे कान्हा गौशाला कमालगंज का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कमालगंज, खंड विकास अधिकारी कमालगंज एवं नायब तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।
कान्हा गौशाला में 286 गोवंश बताए गए गौशाला में न पशुओं को छोटे पशुओं से अलग रखा गया है तथा सभी पशुओं का टीकाकरण कराया गया है इसके अतिरिक्त पूर्व में पशुओं को लंपी डिजीज के टीके लगाए गए हैं। गौशाला में 5 केयर टेकर कर रहे हैं जिन्हें समय पर मानदेय दिया जा रहा है।
जनपद नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में अभियान के दौरान पकड़े गए गौवांशो की जानकारी की गई l वर्तमान समय में जनपद की गौशालाओं में संरक्षित गोवंश की जानकारी की गई है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान लगभग 4500 गौवंशो का संरक्षण कराया गया है l
जनपद की गाैशालाओ में लगभग 13000 गौवांश संरक्षित हैं। नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में नस्ल सुधार अभियान चलाया जाए तथा जिन गोवंशों की मृत्यु हो जाती है उनका डेथ ऑडिट कराकर रजिस्टर में दर्ज कराया जाए, साथ ही गोबर से पेंट बनाने के सम्बंध में योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
Jan 11 2024, 16:20