*गौशाला के अभिलेखों की नोडल अधिकारी ने की पड़ताल*
फर्रुखाबाद l नोडल अधिकारी ने गौवंश आश्रय स्थल याकूतगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बढ़पुर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं ग्राम सचिव उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय गौशाला में गोवंशों की संख्या 157 बताई गई जिनकी गिनती कराने पर 157 गोवंश पाए गए। उपास्थित पशु चिकित्सा अधिकारी से ईयर टेगिग व टीकाकरण की जानकारी करने पर पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया की अभियान के दौरान पकड़े गए 3-4 गौवंशो को छोड़कर सभी की ईयर टेकिंग कराई गई है नए गौवंश को छोड़कर समस्त गौवंशों का टीकाकरण करा दिया गया है।
गौशाला में चारा,भूसा, पानी इत्यादि की व्यवस्था ठीक पाई गई तथा अभिलेखों की जानकारी करने पर समस्त अभिलेख पाए गए। मृतक गोवंशो का डेथ ऑडिट कराने के निर्देश दिए गए जिस पर पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पशुओं का डेट ऑर्डर कर रजिस्टर में दर्ज कराया कराया जाता है, डेथ ऑडिट रजिस्टर नोडल अधिकारी को दिखाया गया।
Jan 11 2024, 16:19