*पानी टंकी निर्माण का विरोध करने वाले लोग मौके से भाग गए, प्रशासन ने कराया निर्माण कार्य शुरू*
फर्रूखाबाद l भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन पहुंचा और जमा भीड़ को तितर बितर कर पानी टंकी निर्माण का कार्य शुरू कराया l पानी टंकी निर्माण कार्य का विरोध करते हुए एक ग्रामीण अपने शरीर पर डीजल उडेल कर विरोध पर उतारू था जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे और काम बंद कर वापस जाना पड़ा था l
जल जीवन मिशन योजना के तहत नगर से सटे गांव लालपुर पट्टी में पानी टंकी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है । चिन्हित स्थान पर 9 जनवरी को अधिकारियों ने काम शुरू कराया ही था कि इस पर गांव के निवासी एक ग्रामीण हाथ में प्लास्टिक की कट्टी में भरा हुआ डीजल लेकर दौड़ता हुआ मौके पर पहुंच गया था ।
वहां उसने कट्टी से डीजल अपने शरीर पर उडेल लिया और जैसे ही माचिस जलाकर आग लगाने का प्रयास किया वैसे ही लोगों ने दौड़कर सतर्कता दिखाते हुए उसके हाथ से माचिस छीन ली थी । यह नजारा देखते ही मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए थे । उन्हें बैक फुट पर आना पड़ा था । आखिर काम बंद कर पूरा अमला वापस चला गया था ।
आखिर में काम की शुरुआत कैसे हो l इस पर विचार करने के बाद लिए गए निर्णय के अनुसार बुधवार को सवेरे ही प्रशासनिक अमला फिर टंकी निर्माण स्थल पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गया । एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा ‘ तहसीलदार आलोक कटियार , नायव तहसीलदार सृजन सिंह तथा राजस्व टीम के अन्य सदस्य व जल निगम के अधिकारी व कर्मचारी एवं क्राइम निरीक्षक व मंडी चौकी प्रभारी आदि भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे ।
जाते ही प्रशासन के इशारे पर पुलिस ने डंडा फटकारते हुए जमा भीड़ को तितर बितर कर दिया । विरोध की स्थिति समाप्त होती देख चयनित स्थल पर जेसीबी के माध्यम से समतलीकरण कराया गया , और इसके तुरंत बाद पानी टंकी निर्माण के लिए निहास भरने का काम शुरू कर दिया गया । काम शुरू हो चुका है ।
किसी तरह का विरोध होता दिखाई नहीं दे रहा है । मौके पर आए ग्रामीण प्रशासन के तेवर देख वहां से भाग गए प्रशासनिक अमला , जल निगम के अधिकारी तथा भारी पुलिस बल निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद रहा l
Jan 11 2024, 16:19