*आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने परिषदीय स्कूल परिसर में किया बंद*
कायमगंज /फर्रुखाबाद l निराश्रित आवारा , खासकर गोवंशीय पशु ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए लगातार परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं । मेहनत से तैयार की गई फैसलें मौका लगते ही यह घुमंतू जानवर उजाड़ कर बर्बाद कर देते हैं । लागत मेहनत के बाद तैयार हुई फसलों को उजड़ा हुआ देखकर बेचारा किसान हाथ मलते हुए रह जाता है।
हालांकि शासन ने ग्राम पंचायत स्तर पर हर जगह गौशालाएं स्थापित कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास भी किया । लेकिन यह व्यवस्था केवल औपचारिकता ही साबित होकर रह गई बुधवार को भी आवारा पशु घूम रहे थे। और वह किसानों की कमाई को बर्बाद भी करते जा रहे हैं ।
ऐसी ही समस्या से आजिज आ चुके विकासखंड शमशाबाद के गांव गंधिया में ग्रामीणों ने वहां के आवारा पशुओं को घेर कर उन्हें गांव में ही स्थित परिषदीय स्कूल परिसर में लाकर बंद कर दिया । जब इसकी सूचना यहां के ग्राम प्रधान को मिली तो ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे । उन्होंने इसका विरोध किया । जिससे तमतमाए किसानों तथा ग्राम प्रधान के बीच तीखी बहस के साथ नोक झोंक हुई ।
परेशान किसानों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत प्रशासन से की जा चुकी है। लेकिन कोई हल नहीं हुआ। बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने एक दर्जन से अधिक अन्ना मवेशियो को पकड़ कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंधिया में लाकर बंद कर दिया और गेट की कुंडी लगा दी। ग्रामीणों ने कहा उनकी कोई अधिकारी नहीं सुनता। प्रधान से भी कहा गया लेकिन उन्होंने भी नहीं सुना। ग्रामीणों का कहना था आखिरकार कब तक नुकसान होता देखते रहें।
प्रधान व ग्रामीणो की नोकझोक के बाद मामला ब्लाक के अधिकारियो तक पहुंचा । निराश्रित पशुओं की समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हो सका था । इसलिए अन्ना गोवंश को ग्रामीण ने स्कूल परिसर में ही बंद किए थे।
Jan 10 2024, 20:27