*गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण*
गोण्डा । आज अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर डॉ. के एस प्रताप कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा 22.जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमन्त्री के जनपद अयोध्या में प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
उनके द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद अयोध्या से समन्वय स्थापित कर रूट डायवर्जनों का कड़ाई से पालन करने तथा अयोध्या की तरफ आने-जाने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग हेतु निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त गोण्डा-अयोध्या बार्डर सीमा के आस-पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की सघन चेकिंग कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पी0ए0सी0 बल की ड्यूटी चिन्हित स्थानों पर लगाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय, प्रभारी यातायात, पीआरओ0 ए0डी0जी0 जोन गोरखपुर, पीआरओ डी0आई0जी0, पीआरओ पु0अ0 व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Jan 10 2024, 18:01