/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png StreetBuzz सांसद , विधायक ने डीसी ट्रेन को चंद्रपुरा में दिखाई हरी झंडी ,बैठकर किया सफर BOKARO
सांसद , विधायक ने डीसी ट्रेन को चंद्रपुरा में दिखाई हरी झंडी ,बैठकर किया सफर

बोकारो, चंद्रपुरा: बुधवार की सुबह 7:11 में सांसद सीपी चौधरी, विधायक ढुलू महतो ने चंद्रपुरा स्टेशन पर डीसी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर धनबाद के लिए रवाना किया। दोनों प्रतिनिधि स्वयं ट्रेन के डब्बे में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कतरास तक की सफर की।

चंद्रपुरा स्टेशन में एक कार्यक्रम का आयोजन भी रेलवे द्वारा किया गया जिसमें सांसद विधायक ने कहा कि डीसी ट्रेन को लेकर शुरू से ही वे गंभीर रहे हैं । और रेलवे ने जनता की परेशानी को देखते हुए इसे चालू करने का निर्णय लिया ।इस ट्रेन से सभी को काफी सहूलियत होगी।

चंद्रपुरा स्टेशन का और विस्तार और सुविधाओं से भरपूर किया जाएगा मौके पर अपर रेल मंडल प्रबंधक विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम शहित कई अधिकारी एवं आजसू के कार्यकर्ता थे।

बेरमो में पेड़ से टकराया हाइवा ट्रक, चालक की मौत, उप चालक घायल

बोकारो : बोकारो जिले के ललपनिया नया मोड़ सड़क पर गुरुवार अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक हाइवा ट्रक पेड़ से टकरा गया. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उप चालक घायल हो गया. हाइवा ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

चालक भैरव गंझू हजारीबाग के चरही स्थित तापीन क्षेत्र का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने पर जागेश्वर बिहार के थाना प्रभारी संदीप कृष्णा मौके पर पहुंचकर शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तत्काल तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी पाकर भैरव गंझू के परिजन भी वहां पहुंच गये हैं.

बोकारो थर्मल से कोयला अनलोड कर तपिन लौट रहा था हाइवा ट्रक

संदीप कृष्णा ने बताया कि हाइवा ट्रक तापिन कोलियरी से कोयला लेकर बोकारो थर्मल गया था. वहां से कोयला अनलोड कर तपिन लौट रहा था. तभी ललपनिया नया मोड़ सड़क मार्ग के कुंदा पंचायत स्थित खखंडा ग्राम के पास अहले सुबह पांच बजे हाइवा ट्रक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उपचालक को हल्की चोट लगी. पेड़ से टकराने के कारण हाइवा ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गयी थी. इसी वजह से यह हादसा हुआ.

झारखंड के पूर्व मंत्री स्व.समरेश सिंह की बहू डॉक्टर परिंदा भाजपा में हुई शामिल,अब समरेश दा की राजनीतिक विरासत संभाल रही दो बहुएं होगी आमने -सामन

बोकारो : झारखंड के पूर्व मंत्री और झारखंड के राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले स्वर्गीय समरेश सिंह की एक बहू डॉक्टर परिंदा सिंह ने आज कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम ली।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्य के प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी और बोकारो विधायक विरंची नारायण इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित थे। 

आज रांची स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में डॉक्टर परिंदा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

 विदित हो कि स्वर्गीय समरेश सिंह ने अपनी जिंदगी में भरपूर प्रयास किया कि उनकी राजनीति विरासत का वारिस शांति के साथ उनकी गद्दी पर बैठ जाए। लेकिन इसके लिए न उनका परिवार एक मत हुआ और ना ही बोकारो की जनता ने ही उनका साथ दिया।

 परिवार की दो बहू इस विरासत पर काबिज होने के लिए आमने - सामने खड़ी हो गई। विवाद के और भी पारिवारिक कारण होंगे, लेकिन इस विरासत ने दोनों को एक प्रकार से दुश्मन जैसा बना दिया।

एक बहू श्वेता सिंह को गत विधानसभा चुनाव में जैसे -

तैसे कांग्रेस का टिकट बोकारो विधानसभा के लिए मिला तो दूसरी बहू परिंदा सिंह ने चास नगर निगम मेयर का चुनाव लडा। क्षेत्र की जनता ने दोनों को नकार दिया।लेकिन श्वेता सिंह का कद खास कर झारखंड कांग्रेस में परिंदा के मुकाबले काफी बढ़ गया। नतीजा यह हुआ कि लाख प्रयास के बाद भी परिंदा सिंह कांग्रेस में कोई भी सम्मानित पद नहीं पा सकी। 

श्वेता सिंह परिंदा के इस चाह के बीच पहाड़ जैसी खड़ी थी। वे कांग्रेस में थी जरूर लेकिन कांग्रेस के नीतियों से संतुष्ट नही रही।

 इधर डॉक्टर परिंदा को भाजपा में भविष्य दिखा और वे आज उसकी हो गई। भाजपा में उनका भविष्य कांग्रेस से बेहतर होगा, यह भाजपा के वर्तमान प्रदेश नेतृत्व को देख कर समझा जा सकता है लेकिन कितना बेहतर होगा यह तो भविष्य ही बताएगा?

 वैसे दोनों बहुये अब अलग- अलग दल में रहते हुए एक दूसरे के आमने - सामने है और देखना यह होगा कि एक घर की दो बहुएं सार्वजनिक जीवन और मंच से एक - दूसरे के लिए किस तरह रिश्ता निभाती और कैसा राजनीति करती है।

ईसीआर रेल विस्तारीकरण मेंली गई जमीन के बदले रैयतों ने धनबाद के डीआरएम से उचित मुआवजा की मांग की

बोकारो,(चंद्रपुरा) : गुरूवार को धनबाद स्थित ईसीआर के मंडल कार्यालय में चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो दांदूडीह मौजा के रैयतों ने मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा से मुलाकात कर रेल विस्तारीकरण योजना में ली जा रही जमीन के बदले उचित मुआवजा की मांग की। 

एक मांग पत्र भी डीआरएम को सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में सीपीआई नेता इस्लाम अंसारी, मो नासिर, तजमुल अंसारी, जैनुल अंसारी, निजाम अंसारी आदि शामिल थे। इस्लाम ने बताया कि तेलो से जमुनिया नदी तक रेलवे द्वारा काफी जमीन ले लिया गया है पर मुआवजा का निर्धारण अभी तक नहीं पाया है। जिससे रैयत चिंतित हैं।

 बताया कि मंत्री बेबी देवी ने भी डीआरएम को इस बाबत पत्र लिखा है तथा रेलवे विस्तारीकरण योजना में प्रभावित ग्रामीणों व रैयतों को मुआवजा देने की मांग की है।

जमीन के बदले नियोजन की मांग कर रहे आदिवासी दम्पति को बरोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

धनबाद, बाघमारा : जमीन के बदले नियोजन एवं मुआवजा की मांग को लेकर आदिवासी दंपती मानो देवी तथा मनसा टुडू द्वारा माइनोप परिसर में किया जा रहा आंदोलन में बरोरा पुलिस आंदोलनकारी आदिवासी दंपति मानो देवी तथा मनसा टुडू को गिरफतार कर माइनोप परिसर को खाली करा लिया.

 आंदोलनकारी के समर्थकों को हिदायत देकर पुलिस छोड दिया. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बरोरा पुलिस सीआईएसएफ तथा अतिरिक्त जिला पुलिस बल की मौजूदगी में माइनोप के गेट का ताला गैस कटर से काटकर पुलिस अंदर प्रवेश किया और दोनों की गिरफ्तारी कर परिसर को कब्जा मुक्त करा लिया गया.

बोकारो: चंद्रपुरा के हीरक रोड में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत


चंद्रपुरा के हीरक रोड में सड़क दुर्घटना में हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. घटना शनिवार-रविवार रात की है. यह हादसा चंद्रपुरा और दुगदा टी-मोड़ के बीच हीरक रोड पर हुआ है. हादसे में मरने वाले में संदीप सोरेन और सूरज किस्कू हैं. वहीं, घायल का नाम संतोष सोरेन हैं.

बोकारो : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत,मृतक के घर में छाया मातम

*

बोकारो में हुई सड़क हादसा में एक ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह की है. 

मृतक की पहचान नागेश्वर महतो के रूप में हुई है, जो कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसीम गांव के रहने वाले थे और 2021 में शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए थे. 

तीन साल पहले पत्नी के निधन के बाद करीब छह महीना पहले उन्होंने दूसरी शादी की थी. दूसरी पत्नी के साथ वे कसमार से बोकारो की ओर जा रहे थे. तभी सिवनडीह के पास ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और अगला टायर महेश के ऊपर चढ़ा दिया. घटना में मृतक की पत्नी बाल-बाल बच गई. 

वहीं, स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इधर, मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गोमिया के पूर्व और वर्तमान विधायक के समर्थक में झड़प

बोकारो : गोमिया प्रखंड की बड़की सीधाबारा पंचायत के तुसको फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण को लेकर गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो और पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो आपस में भिड़ गए.

 विवाद बढ़ने पर दोनों नेताओं के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्का शुरू हो गई. एक-दूसरे पर कुर्सियों की फेंका-फेंकी भी हुई.

शुरू मं सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. शिविर में आए ग्रामीण अपनी आवश्यकता अनुसार योजनाओं का आवेदन पत्र जमा कर रहे थे.

 इस मौके पर प्रखंड कार्यालय की ओर से कुछ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाना था. कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह मंत्री का दर्जा प्राप्त योगेंद्र प्रसाद महतो पहले से मौजूद थे. लिहाजा, उन्होंने प्रखंड के अधिकारियों से कहा कि उनकी सरकार है, इसलिए वे परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इस पर अधिकारी दबाव में आ गए और योगेंद्र महतो के हाथों परिसंपत्तियों का वितरण शुरू करा दिया. इसी बीच वर्तमान विधायक डॉ लंबोदर महतो कार्यक्रम में पहुंच गए. पहुंचते ही अधिकारियों से कहा कि कैसे परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है. प्रोटोकॉल का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है. इतना सुनते ही पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने कहा कि हमारी सरकार है. वह परिसंपत्तियों का वितरण कर सकते हैं.

 इसी बात को लेकर दोनों ओर से बहस होने लगी. माहौल गर्म हो गया. वहां मौजूद दोनों नेताओं के कार्यकर्ता भी बहस में शामिल हो गए और दोनों ओर से धक्का-मुक्की शुरू हो गई. वहां रखे टेबल-कुर्सी की फेंका-फेंकी होने लगी. कार्यकर्ताओं के बीच लात-जूते भी चलने लगे. वहां मौजूद कुछ प्रबुद्ध लोगों व प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं को समझाकर अलग किया. इसके बाद मामला को शांत हुआ.

विधायक ने क्या कहा :

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार स्थानीय विधायक को परिसंपत्तियों का वितरण करने का अधिकार है. वह बीडीओ से सवाल पूछ रहे थे कि दूसरे लोग कैसे वितरण करेंगे, तभी पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने अंगुली दिखाकर बात की. यह ठीक नहीं है.

पूर्व विधायक ने क्या कहा :

पूर्व विधायक सह मंत्री का दर्जा प्राप्त योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब लोग सरकार के इस कार्यक्रम को फेल बता रहे हैं, तो परिसंपत्तियों का वितरण करने कैसे पहुंच गए. इसी बात पर टेबल-कुर्सी उलट दिया.

बोकारो : विस्थापितों ने किया थर्मल पावर प्लांट का अनिश्चितकालीन गेट जाम

बोकारो थर्मल-विस्थापितों की मांगों सहित अन्य मांगों को लेकर बोकारो थर्मल पावर प्लांट का अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन शुरू हो गया है. यह आंदोलन गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में किया जा रहा है.

*बोकारो: सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा विस्थापितों के लिए सीसीएल व डीवीसी में होगा आंदोलन*

चन्द्रपुरा : सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी विस्थापितों की मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। सोमवार को चंद्रपुरा में सांसद ने कहा कि जब तक झारखंड प्रदेश में सही विस्थापन नीति नहीं बन जाती तब तक यहां के लोगों को उनका वाजिब हक नहीं मिलेगा।

 सीसीएल, डीवीसी में विस्थापितों का शोषण हो रहा है। वे उपेक्षित हैं जो बर्दाश्त करने लायक नहीं। विस्थापितों को जो अधिकार मिलने चाहिए नहीं मिल रहे। इसलिए आंदोलन बहुत जरूरी है। घोषणा करते हुए कहा कि 27 नवंबर से बेरमो कोयलांचल के ढोरी, कथारा व बीएंडके एरिया सहित डीवीसी के चंद्रपुरा व बोकारो थर्मल पावर प्लांट को जाम किया जाएगा।

 मौके पर आजसू नेता काशीनाथ सिंह, संतोष महतो, बिगन महतो, मो फखरूद्दीन, मनोज दास, जयलाल महतो, गोविंद कुमार आदि थे।