*ढाई लाख रूपये लूटने की झूठी सूचना का पुलिस ने किया खुलासा*
फर्रूखाबाद l ढाई लाख (2,50,000/-) रूपये लूटने की झूठी सूचना का अपर पुलिस अधीक्षक ने 24 घन्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित पूरी रकम 2,50,000/- रूपये बरामद की गयी।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज सतेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में 08 जनवरी 2023 को अमित वर्मा पुत्र स्व0 नारदानन्द निवासी 3/63 किराना वाजार कोतवाली सदर के मुनीम आकाश गुप्ता पुत्र गणेश प्रकाश गुप्ता निवासी बजरिया निहालचन्द्र थाना शमशाबाद ने थाना शमसाबाद क्षेत्र के नगला नान पुलिया के पास काली पल्सर सवार तीन बदमाशों द्वारा मारपीट कर ढाई लाख (2,50,000/-) रूपये लूटने की झूठी सूचना दी गयी।
जिसका अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 24 घन्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर घटना से सम्बन्धित पूरी रकम 2,50,000/- रूपये बरामद किए हैं ।
08 जनवरी 2024 को आकाश गुप्ता (मुनीम) पुत्र गणेश प्रकाश गुप्ता निवासी बजरिया निहालचन्द्र थाना शमशाबाद जो किराना व्यापारी अमित वर्मा पुत्र नंददास निवासी किराना बाजार कोतवाली सदर के यहाँ मुनीम की नौकरी करता है l
थाना शमशाबाद पर सूचना दी गयी कि वह अपने मालिक अमित वर्मा के पान मसाला पुड़िया की बिक्री का ढाई लाख रुपये पेमेंट लेकर आ रहा था तभी नगला नान पुलिया के पास काली पल्सर सवार तीन बदमाशों द्वारा उसके साथ मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूट लिया है।
सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की गयी और घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर आकाश गुप्ता उपरोक्त से कड़ाई से पूछताछ की गई तो आकाश गुप्ता द्वारा बताया गया कि मुझे पैसे की जरूरत थी इसलिए ढाई लाख रुपये अपने साथी दिलीप उर्फ पंपल पुत्र गिरजा शंकर राठौड़ निवासी बजरिया निहालचंद थाना मऊदरवाजा को रास्ते में बुलाकर दे दिए थे और लूट की घटना की झूठी कहानी बनायी थी।
थाना शमसाबाद, थाना नवाबगंज व सर्विलांस टीम द्वारा घटना का 24 घन्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल आकाश गुप्ता उपरोक्त के कब्जे से 1,20,000/- रुपए सहअभियुक्त ,दिलीप उर्फ पंपल के कब्जे से 1,30,000/- रुपये बरामद किये गये। किराना व्यापारी अमित वर्मा की तहरीर के आधार पर थाना शमशाबाद पुलिस ने पर पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया कि किराना व्यापारी अमित वर्मा के पैसों को हड़पने की नियत से योजना बनाकर लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को सूचना दी थी।
Jan 10 2024, 13:21