*कांग्रेस प्रदेश महासचिव का तंज ,भाजपा सरकार में महिलाएं हैं असुरक्षित*
फर्रुखाबाद l कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए प्रकाश प्रधान प्रदेश महासचिव ने भाजपा पर तंज कसा कि जवानी से 13 से किया बार उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 एनसीआरबी रिपोर्ट की आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति अपराधों के मामले में पहले स्थान पर है l
इस रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत में होने वाले अपराधों में 15 प्रतिशत अपराध उत्तर प्रदेश में होते हैं जैसे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहां दो नंबर 2023 को आईआईटी की छात्रा को तीन लड़कों द्वारा गन पॉइंट पर उसकी नग्न अवस्था का वीडियो बनाया गया एवं दुष्कर्म किया गया और 3 नवंबर को ही कांग्रेस अध्यक्ष अजय राज ने बता दिया था कि इस घटना में भाजपा के लोगों का हाथ है l इस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई l
पांच नवंबर को सीसीटीवी फुटेज से लड़कों की पहचान कर ली गई l 8 नवंबर को उनकी पहचान कर ली गई और आरोपियों की पुष्टि होने के पश्चात भाजपा द्वारा उन्हें मध्य प्रदेश के प्रचार में भेज दिया गया ऐसे में सवाल यह उठता है कि आरोपियों की पहचान होने के बाद भी उनको गिरफ्तार करने में 2 महीने क्यों लगे अगर छात्रों और कांग्रेस अध्यक्ष का इतना दबाव न होता तो शायद आरोपी पकड़े भी नहीं जाते यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है और दुर्भाग्य है कि यह घटना भारत के प्रधानमंत्री के क्षेत्र वाराणसी की है और ऐसी ही दूसरी घटना प्रदेश के मुख्यमंत्री के गोरखपुर की है जहां विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ में मार दिया गया यह बात आईने की तरह साफ है कि गोरखपुर के रहने वाले विनोद उपाध्याय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने विरोधी रहे हैं l
योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद विनोद उपाध्याय पर शिकंजा कसता गया और कर्मचारियों पर इनाम की धनराशि भी मामले को गंभीर दिखने के लिए बढ़ाई गई यह मोटिवेट व्यक्तिगत कुंडा और राजनीतिक विदेश से प्रेरित है योगी सरकार का एक जाति विशेष विरोधी चेहरे को उजागर करती है न्यायिक मांग की जांच करती है l
इस दौरान प्रकाश प्रधान प्रदेश महासचिव, मृत्युंजय शर्मा, अंकुर मिश्रा कार्यवाहक कांग्रेस कमेटी, हिलाल शफीकी, जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया प्रभारी, प्रमोद कुमार पांडे, अम्मार अली जिला कोआडीनेटर, अमित कांग्रेस के नेता उपस्थित रहे।
Jan 09 2024, 17:54