/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz मां द्वारा बेटी को गोली मारकर की गई हत्या के मामले में दूसरा अभियुक्त हजारीबाग से हुआ गिरफ्तार Giridih
मां द्वारा बेटी को गोली मारकर की गई हत्या के मामले में दूसरा अभियुक्त हजारीबाग से हुआ गिरफ्तार


गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिजन टोला में मां द्वारा अपनी पुत्री की हत्या के मामले को लेकर थाना परिसर में आज बगोदर सरिया डीएसपी नौशाद आलाम ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। 

उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को हरिजन टोला में गोली लगने से रुखसार प्रवीण की हत्या हुई है। युवती का प्रेम गैरजातीय है। इसे लेकर गिरिडीह जिला अधीक्षक के निर्देश पर एक कमिटी गठित कर आगे की करवाई की गई। जिसमें मृतका की अभियुक्त मां फरजाना प्रवीण को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल फायर गोली का अग्र भाग एवं खून लगा हुआ कपड़ा जब्त किया गया।

एसडीपीओ ने कहा कि अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आई कि मृतका की शादी उसके मां बाप द्वारा तय किए गए लड़के से नही करना चाहती थी। जब अभियुक्त फरजाना प्रवीण ने यह बात अपनी बहन के पति साबिर अंसारी को बताया तो साबिर अंसारी के द्वारा एक देशी पिस्टल साथ में एक गोली अभियुक्त फरजान प्रवीण को दिया तथा चलाने का तरीका भी बताया और अपनी बेटी को पिस्टल दिखा कर डरा धमका कर किसी तरह से समझाने को बोला गया और नही मानने पर दिमाग या दिल मे गोली मारना, तभी मरेगी यह बात साबिर अंसारी के द्वारा बताया गया। 

वहीं फरजाना खातून द्वारा अपनी बहन के पति के बहकावे में आकर उसके द्वारा बताये अनुसार ललाट में गोली मार कर अपनी पुत्री रुखसार प्रवीण की हत्या कर दी गई।इस संबंध में बगोदर थाना भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया एवं गठित टीम कर पेलावल थाना जिला हजारीबाग अंतर्गत से साबिर अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। 

गठित टीम मे अनुमड़ण्ल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम, थाना प्रभारी नितीश कुमार, पुअनि संगम पाठक, चंदन कुमार सिंह,नरेश कुमार महतो सहित पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे।

गिरिडीह:हेल्पिंग कॉर्प्स ने अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन,


गिरिडीह:हेल्पिग कॉर्प्स फाउंडेशन ने डुमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर सीओ को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की।

 इस बाबत हेल्पिंग कॉर्प्स के जिला संयोजक ने बताया कि प्रखंड के प्रायः सभी पंचायतों में आम जन मानस को छोटे छोटे कामों को लेकर बार बार अंचल के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अंचल कार्यालय के परिसर में बिचौलियों व दलालों का जमावड़ा रहता है। जब ग्रामीण क्षेत्रों से भोले भाले लोग अपने कार्य को लेकर अंचल आते हैं तो यह बिचौलिए उन्हें अपने जाल में फंसाकर दाखिल खारिज, प्लॉट एंट्री व एलपीसी जैसे कार्यों के लिए अंचल कर्मियों की सांठगांठ से मनमाने रुपए ऐंठते है,जबकि रुपए न देने वालों को झूठा कारण और नियम बताकर महीनों अंचल के चक्कर काटने पड़ते हैं।

वही कहा कि इस मामले पर जल्द पहल न होने पर हेल्पिंग कॉर्प्स लोगो के हित में गिरिडीह उपायुक्त को भी मामले से अवगत करवाएंगे । वहीं इस मामले पर डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा ने जल्द पहल की बात कही है। व आश्वासन दिया है कि राजस्व कर्मचारी कम होने के कारण पंचायत सचिवालय में महीने में 2 दिन उपस्थित रहकर ज़मीन संबंधित कार्यों को करेंगे। 

इस दौरान एचसीएफ मानवाधिकार व एंटी करप्शन सेल के जिला संयोजक सुनील महतो, एचसीएफ मानवाधिकार व एंटी करप्शन सेल के प्रखंड समन्वयक अजय कुमार रजक आदि उपस्थित थे।

सऊदी अरब में फंसे 45 मजदूरों की नहीं हुई भारत वापसी;नहीं मिला बकाया वेतन,प्रवासी मजदूरों के परिजनों के चूल्हे पर असर


गिरिडीह:झारखण्ड में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है।रोजगार की तलाश में आए दिन राज्य के विभिन्न जिलों के मजदूर दूसरे देश पलायन करते हैं।अपने वतन को छोड़कर हजारों किलोमीटर दूर कमाने के लिए जाते हैं ताकि अपनी और अपने परिवार के लोगों की भरन-पोषण अच्छे से कर सके। लेकिन आये दिन खबर मिलती रहती है कि कंपनी वाले गरीब मजदूरों को बुलाकर शोषण करते हैं।इसी कड़ी में सऊदी अरब में झारखंड के गिरिडीह,बोकारो और हजारीबाग के फंसे 45 मजदूर एक महीने से फंसे हुए हैं।

एक महीने दिन बीत जाने के बाद भी इनकी भारत वापसी और वेतन बकाया का गतिरोध अब तक दूर नहीं हो पाया है।उन्हे भारतीय दूतावास से आश्वासन दिया जा रहा है।जिसकी वजह से परेशान होकर मजदूरों ने फिर से राज्य एवं केंद्र सरकार से बकाए वेतन के साथ वतन वापसी की गुहार लगाई है।

सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बेबसी का इजहार करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 11 मई 2023 को टाॅवर खडे करनेवाली कमर्शियल टेक्नोलॉजी पल्स नामक कंपनी में काम करने के लिए सऊदी अरब आए हैं।हम लोग 55 हजार रुपये कमीशन देकर यहां आए।भारत से सऊदी अरब ले जाते समय हमारे साथ एग्रीमेंट किया गया था कि लाइनमैन को 1500 रियाल,ओवरटाइम का 700 रियाल मिलेंगे।

कहा, हमलोग यहां सात महीने से काम कर रहे हैं, जिसमें से हमें सिर्फ दो महीने का वेतन दिया गया है। हमें बकाया नहीं दिया जा रहा है।अगर हम उनसे बकाये की मांग करते हैं तो हमसे जबरदस्ती काम कराया जाता है और जेल में डालने की धमकी दी जाती है।जिसके कारण सभी मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गये है।

इधर राज्य के गिरिडीह, बोकारो,हजारीबाग में इन प्रवासी मजदूरों के परिजन परेशान हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है।प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाजसेवी मजदूरों की आवाज उठाने वाले सिकन्दर अली का कहना है कि सरकार कंपनी पर दबाव बनाकर मजदूरों को बकाया मजदूरी और वतन वापसी का टिकट दिलाए।

उन्होंने कहा कि मजदूर के परिजन यहां बिलख रहे हैं, यह इलाके की कोई पहली घटना नहीं है, जिसमें काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं,लेकिन उन्हें कई यातनाएं झेलनी पड़ती हैं।इसके बाद वे काफी मशक्कत के बाद अपने वतन लौट पाते हैं।इन सबके बीच आज भी पलायन का दर्द और रोजी-रोटी की चिंता देखने को मिलती है।उन्होंने कहा कि झारखंड में जब तक मुकम्मल रोजगार की व्यवस्था नहीं होगी,तब तक मजदूरों का पलायन देश-विदेश में होता रहेगा।

ये मजदूर सऊदी अरब में फंसे हैं

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के तारानारी के अर्जुन महतो,भागिरथ महतो,टेकलाल महतो,बेको के संतोष साव,महेश साव,कामेश्वर साव, खेतको के महेश महतो,रीतलाल महतो,विजय महतो,मुंडरो के अशोक महतो जरमुने सोहन कुमार,डुमरी प्रखंड के बरियारपुर इंद्रदेव महतो,चैनपुर के राजेश कुमार महतो,पोरदाग गणेश साव,डुमरी के सुभाष कुमार,जानकी महतो,

बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के पोखरिया जगदीश महतो,गोनियाटो रामचंद्र महतो,गोमियां प्रखंड के करी के प्रदीप महतो,सीधाबारा के मनोहर महतो हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड के अचलजामू के सहदेव राजवार,रूपलाल महतो,करगालो के बहादुर महतो,नागेश्वर महतो,सीतल महतो,रोहित महतो,मेघलाल महतो,रंजन राज मेहता,सारूकुदर के भैरो महतो,उच्चाघाना के सुकर महतो नंदलाल महतो,लोकनाथ महतो,सुनिल महतो,बलकमक्का के तिलक महतो,थानेश्वर महतो,अम्बाटांड महानंद पटेल,प्रमोद महतो,अनंतलाल महतो,खरकट्टो के तापेश्वर महतो,सीरैय के टोकन सिंह,अलखरी के धानेश्वर महतो,नागी चुरामन महतो,केन्दुवाडीह के भुनेश्वर महतो,जितेंद्र महतो,बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर के बालगोविंद महतो शामिल हैं।

गिरिडीह के खंडोली में एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने मनाया वनभोज,गांडेय उप चुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प


गिरीडीह:गिरिडीह के पर्यटन स्थल खडोली में गांडेय विधानसभा सहित गिरीडीह जिला एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने रविवार को वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया।बताया गया कि इस कार्यक्रम में गांडेय विधानसभा के जेएमएम छोड़ कर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण किया।

वहीं आगामी गांडेय विधानसभा में एआईएमआईएम के प्रतियाशी को जिताने का संकल्प लिया गया।

 

वहीं पिकनिक में AIMIM नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ओडिसा की कल्पना सोरेन गांडेय में नाय चलतो का नारा दिया।पिकनिक में राज्य के दिग्गज नेताओं की जमघट रही।

जिसमें पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली, झारखंड प्रदेश महासचिव मौलाना अब्दुल मोबिन रिजवी ,प्रदेश महामंत्री समीर अली,प्रदेश युवा महासचिव मंसूर आलम, मीडिया इंचार्ज कैश अहमद ,जिला अध्यक्ष आफाक ,जिला महासचिव करामात अली, जिला उपाध्यक्ष सज्जद,जिला युवा अध्यक्ष सरताज़ खान ,गांडेय विधानसभा प्रभारी इंतेखाब अंसारी,गांडेय विधानसभा अध्यक्ष आरिफ अंसारी ,गांडेय विधानसभा युवा अध्यक्ष आरिफ ,बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष अख्तर ,गिरीडीह प्रखंड युवा अध्यक्ष मिनहाज ,गांडेय विधानसभा से कमरूदीन,तारिक सहित सैकड़ों एआईएमआईएम कार्यकर्ता शामिल हुए।

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह के एक युवक ने पत्नी से झगड़ा, के कारण कर ली आत्महत्या


गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. शव की पहचान बनियाडीह के रहने वाले पवन राम के रूप में की गई. 

घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाबत बताया जाता है कि बीती रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

 इसी के बाद पवन ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी.

गिरिडीह: एआईएमआई एम कार्यकर्ताओं ने खंडोली में मनाया वनभोज


गिरिडीह:गिरीडीह पर्यटन स्थल खडोली में गांडेय विधानसभा सहित गिरीडीह जिला एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने रविवार को वन भोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

बताया गया कि इस कार्यक्रम में गांडेय विधानसभा के जेएमएम छोड़ कर सैकडो कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम सदस्यता लिया।वहीं आगामी गांडेय विधानसभा में एआईएमआईएम प्रतियाशी को जिताने का संकल्प लिया गया।

 इस कार्यक्रम में पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली, झारखंड प्रदेश महासचिव मौलाना अब्दुल मोबिन रिजवी ,प्रदेश महामंत्री समीर अली,प्रदेश युवा महासचिव मंसूर आलम, मीडिया इंचार्ज कैश अहमद ,जिला अध्यक्ष आफाक ,जिला महासचिव ,करामात अली जिला उपाध्यक्ष सज्जद,जिला युवा अध्यक्ष सरताज़ खान ,गांडेय विधानसभा प्रभारी इंतेखाब अंसारी ,गांडेय विधानसभा अध्यक्ष आरिफ अंसारी ,गांडेय विधानसभा युवा अध्यक्ष आरिफ ,बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष अख्तर ,गिरीडीह प्रखंड युवा अध्यक्ष मिनहाज ,गांडेय विधानसभा से कमरूदीन ,तारिक सहित सैकड़ों एआईएमआईएम कार्यकर्ता शामिल हुए।

गिरिडीह आए विश्व विजेता बॉडीबिल्डर अनुज तालियान


गिरिडीह: बॉडीबिल्डिंग की दुनिया के जाने माने बॉडीबिल्डर विश्व विजेता अनुज तालियान का गिरिडीह की धरती पर आज आगमन हुआ।

यहां वे रेड बुल जिम में आये और जहां मिस्टर झारखंड रह चुके संजीत उर्फ सोनू ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान युवाओं में भरपूर उत्साह दिखा। बता दें कि पहले अनुज तालियान को गिरिडीह कॉलेज के पास युवाओं ने रैली निकाल कर रेड बुल जिम ले गए और परंपरागत रूप से इनका स्वागत किया गया।

सोनू कुमार की माता जी ने अनुज तालियान को माला पहनाकर स्वागत किया। वही विक्रम सिन्हा ने शॉल पहना कर उनका मान बढ़ाया। पंचम बर्मन ने भी अनुज को शॉल पहनाया और सम्मानित किया। मोनू कुमार किशोर कुमार को बुके देके स्वागत किया गया और रूपेश कुमार ने शॉल ओढ़ाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक,नंदू, सागर ,राकेश, विशाल, विशाल यादव, प्रेम टाइगर, अंकुश, समीर,आदित्य, रवि, ख़ुशी,अमित एमजे, राज सिन्हा, हनी इंस्भ आदि शामिल रहे।

गिरिडीह:क्रूरतापूर्वक 85 पशुओं को लोड कर बधशाला ले जाने के क्रम में पुलिस ने वाहन पकड़ा, पशु समेत वाहन जब्त,चालक ,उपचालक गिरफ्तार


 

गिरिडीह:पुलिस ने पशुओं को क्रूरतापूर्वक लाद कर 

स्लॉटर ले जाए जाने के क्रम में दो ट्रकों को पकड़ा और 85 पशुओं को मुक्त कराया।

पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्राप्त सूचना कि कोडरमा की ओर से बिरनी के तरफ होकर धनबाद की ओर जाने वाली मार्ग पर अवैध तरीके से पशुओं को ट्रक में लोडकर ले जाया जा रहा है । तत्पश्चात बिरनी थाना पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई किया गया। उक्त जाँच में ग्राम माखमारगो के पास वाहन चेंकिग के दौरान दलांगी बंगराकला की ओर से एक ट्रक आगे दिखाई दिया जिसे रोक गया परंतु वो गाडी को बढ़ाकर भगाने का प्रयास किया। 

परंतु उसे मंझिलाडीह के पास उक्त ट्रक को रोका गया। जिसके उपरांत वाहन का जाँच किया गया।जिसमें जानवरों को कूर्रतापूर्वक लेकर जाया जा रहा था। उसी के ठीक कुछ ही देर बाद पुलिस को उसी रास्ते पर गाम-माखमारगो के तरफ से एक और ट्रक आते दिखाई दिया।जिसे भी जाँच करने पर उसमें भी जानवरों को ठुस हुँस कर ले जाया जा रहा था। दोनों ट्रक पर लदा जानवरों का कागजात मांगने पर साथ चल रहे चालक सहयोगियों के द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया। तदोपरांत वाहन एवं जानवरों को जप्त किया गया।जिसमें कुल 85 (बछडा) जानवरों को जप्त किया गया।जिसे बधशाला के लिए लेकर जाया जा रहा था। 

इस क्रम में ट्रक सं जेएच-09-बी0डी0-9223 पर सवार 01 चालक नन्दे कुमार उम्र 21 वर्ष करीब पिता स्व श्री यादव साकिन लाखबतविगहा, थाना गोविन्दपुर, जिला नवादा (बिहार) और उपचालक कुन्दन कुमार उम्र 20 वर्ष करीब पिता इन्द्रदेव यादव साकिन चमरडीहा, थाना राजगीर, जिला नालन्दा (बिहार), मो शम्स तबरेज उम्र 38 वर्ष पिता स्व ईस्लाम कुरैशी ग्राम हरिहरगंज थाना नासरीगंज, जिला रोहतास (बिहार), सरफराज आलम उम्र 32 वर्ष करीब पिता स्व जलील कुरैशी ग्राम हरिहरगंज थाना नासरीगंज, जिला रोहतास (बिहार) एवं ट्रक सं० जे०एच० 04 एल0-9967 पर सवार चालक छोटु यादव उम्र करीब 37 वर्ष पिता स्व बिन्दा यादव स्थाई पता-ग्राम-गिरियक, थाना-गिरियक, जिला-नालन्दा, वर्तमान पता-सेक्टर 09 खटाल थाना-हरला, जिला-बोकारो, श्रवण यादव उम्र करीब 32 वर्ष पिता-प्रभु यादव सा०-अतवरबिगहा थाना-थरथरी, जिला-नालन्दा 07 इन्द्रदेव प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष पिता राजेन्द्र प्रसाद यादव ग्राम-थानुविगहा, थाना-थरथरी, जिला-नालन्दा (बिहार), शैलेन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष पिता द्वारिक पासवान ग्राम-झमटा, थाना-सारे, जिला-नालन्दा (बिहार) के विरूद्ध बिरनी थाना कांड सं0 04/24, दिनांक 07.01.2024, धारा-414/34 भादवि एवं 11 क्रुएल्टी एनिमल एक्ट 1960 एवं 12 झारखंड बोवाइन एनिमल प्रिवेंशन ऑफ स्लॉटर एक्ट 2005 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। जिन्हें, गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

वहीं बरामद कुल 85 जानवरों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से मधुबन गौशाला में सुपूर्द किया गया। दोनों ट्रक पर लोड किया कुल-85 जानवर थे।सभी जानवर बछड़ा है, जिसकी उम्र करीब 03-04 वर्ष की होगी।

गिरिडीह:स्कूलों के निरीक्षण को लेकर ग्राम पंचायत सदस्य संघ ने बीईईओ को सौंपा ज्ञापन


गिरिडीह:जिले में गावां प्रखंड के स्कूलों के निरीक्षण को लेकर प्रखंड के ग्राम पंचायत सदस्य संघ द्वारा बीईईओ को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में लिखा गया है कि क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया कि स्कूलों में शिक्षकों के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। 

आगे लिखा गया कि ग्राम पंचायत सदस्य प्रशासन की सबसे छोटी इकाई है और पंचायत के सदस्य प्रत्यक्ष रूप से गांव, टोला और कस्बों की सभी समस्याओं से जुड़ें हुए हैं। संविधान के अनुसार ग्राम पंचायत के विकास के लिए पंचायती राज का गठन किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्यों को स्कूलों के निरीक्षण करने का अधिकार है। 

ज्ञापन के माध्यम से शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सूचित किया गया है कि ग्राम पंचायत सदस्य संघ प्रखंड के सभी स्कूलों का निरीक्षण करेगी और बरती जा रही अनियमितता को सुधार करने की कोशिश किया जायेगा। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी से सहयोग करने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव पूजा विश्वकर्मा, रेशमा प्रवीण, विनोद यादव समेत कई अन्य उपस्थित थे।

गिरीडीह:कृषि मित्रों की हुई बैठक में मिट्टी के गुणवत्ता की दी गई जानकारी


गिरिडीह: कृषि मित्रों के साथ बैठक कर कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा मिट्टी के गुणवत्ता के बारे में बताया गया। साथ ही सभी को मोबाइल में एक एप्लीकेशन के माध्यम से मिट्टी की गुणवत्ता को जांच करने के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 

बैठक में उपस्थित कृषि विभाग के बीटीएम ने बताया कि किसानों को बताए कि किस मिट्टी में किस तरह का खेती करना चाहिए और किस बीज से ऊपज ज्यादा होगा है।

 

मौके पर बीटीएम इंद्रजीत शेखर, अरविंद यादव, कपिलदेव प्रशाद, अभिषेक कुमार, सुरेश रविदास, सदानंद राम, उमेश प्रसाद, नरेश साव समेत कई लोग उपस्थित थे।