*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न*
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार में आहूत की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, पंकज कुमार अपर नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की हिला हवाली वाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी प्रतिदिन स्वयं प्रातः 6 बजे से फील्ड में भर्मणशील रहकर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेना सुनिश्चित करेंगे।
शहर में अव्यवस्थित रूप से खड़े प्रत्येक चैराहो पर ठेले/ ख़ुम्चे के खिलाफ प्रत्येक हफ्ते के 2 दिन अभियान चलाकर चालान करे। जिससे शहर की सुंदरता में किसी प्रकार की कमी न आये, शहर में किसी भी दशा में अनुशासन की कमी नही दिखनी चाहिए।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध होर्डिंग्स/स्ट्रेट लाइटों पर लगे अवैध होर्डिंग्स को तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित किया जाये। पूर्व में यह भी सुनिश्चित कराते रहे कि अवैध होर्डिंग्स हटाने के बाद उन स्थानो पर फिर अवैध होर्डिंग न लगने पाये। उन्होंने कहा कि फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराते रहे।
नगर निगम के समस्त सफाई कर्मी यूनिफार्म/ड्रेसकोड में दिखने चाहिए। गाड़ियों की अच्छी डेंटिंग-पेंटिंग के साथ नगर निगम का स्लोगन गाड़ियों पर लिखा होना चाहिए
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जंग लगी गाड़ियां एवं चैराहो पर डम्प लगा कूड़े का ढेर नही दिखना चाहिए नही तो अपर नगर आयुक्त एवं जेडएसओ के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा। उन्होंने कहा की संबधित अधिकारी अपने दायित्वों को गंभीरता से लेते हुए कार्य करे।
गाड़ियों के छोटे छोटे मरम्मत के कार्य जोन वाइज ही कराया जाये,जिससे गाड़ियों के मरम्मत के कार्य मे अनावश्यक समय न लगे। कूड़े उठाने वाले गाड़ियों की संख्या में बढोत्तरी की जाये।
मंडलायुक्त द्वारा आज मॉर्निंग में भर्मण के दौरान महानगर में सफाई व्यवस्था अच्छी न मिलने व जंग लगे हत्थु ठेले /उपकरण मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ करें। उक्त के पश्चात संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नाइट लिफ्टिंग सभी जोनों में कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जोनों में नाइट लिफ्टिंग प्राथमिकता के आधार पर होनी चाहिए।
महापौर के नेतृत्व में नगर निगम के टेंडरिंग कार्य ससमय पूर्ण होने व टेंडरिंग कार्य में तेजी मिलने पर मंडलायुक्त द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। उन्होंने कहा कि जो भी शेष टेंडरिंग के कार्य लंबित है उसमें तेजी लाते हुए ससमय पूर्ण करा लिया जाए।
Jan 08 2024, 19:53