*आईएमए भवन में नवीनतम उत्पादों के बारे में समझने को हुआ सेमिनार, सौ से अधिक डॉक्टरों ने किया प्रतिभाग*
लखनऊ।राजधानी के आईएमए भवन में नवीनतम तकनीक और उत्पादों के बारे में समझने के लिए सेमिनार आयोजित किया गया।बता दें कि बीते देर रात्रि रविवार को वैश्विक स्तर पर वित्तीय सेवाएं देने वाली नोएडा की कंपनी वाइज फाइनसर्व के तत्वाधान में आईएमए के सदस्यों ने वेल्थ मैनेजमेंट के लाभ की बारीकियों को बखूबी जानकारी हासिल की। वहीं सेमिनार के दौरान करीब आईएमए शाखा के सैकड़ों सदस्यों ने प्रतिभाग किया।इसी क्रम में निवेश संबंधी एडवांस उत्पादों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए वाइज फिनसर्व के सीईओ अजय यादव ने बाजार की मौजूदा परिस्थितियों पर बोलते हुए निवेशकों को अपने निवेश को बहुआयामी रखने की सलाह दी। उ
न्होंने कहा कि मौजूदा बाजार बहुत उंचाई पर है खास कर छोटे और मध्यम शेअरों में पिछले कुछ महीनों में बहुत उछाल आया है। ऐसी परिस्थितियों में उचित है कि यहाँ से लाभ बना कर उसे बडे़ स्टॉक्स में स्थानांतरित कर अपने निवेश को सुरक्षित करना होगा। साथ ही चिकित्सकों को म्युचुअल फंड सहित मौजूदा अन्य एडवांस विकल्प जैसे पीएमएस, एआईएफ और बॉण्ड के बारे में चर्चा करते हुए अजय ने बताया कि अपने जोखिम क्षमता और अपने लक्ष्य को ध्यान रखते हुए निवेश के इन उपलब्ध विकल्पों के बारे में अपने फाइनेंशियल एडवाईजर से बात करनी चाहिए। उनहोंने कहा कि एक समझदार निवेशक को निवेश करने से पहले किसी भी उत्पाद की बारीकियों को अच्छे से समझ कर ही निवेश करना चाहिए। जिससे कि जोखिम की संभावना को कम किया जा सके।
अजय ने कहा कि चिकित्सकों की समाज में अहम भागेदारी होने और समयाभाव की वजह से निवेश संबंधी जानकारी अधूरी रह जाती है जिसकी वजह से वह अपना धन प्रबंधन सही और आधुनिक तरीके से नहीं कर पाते। ऐसे में उन्हें एक अनुभवी और योग्य फायनेंसियल एडवाईजर की सहायता लेनी चाहिए।
अजय ने बताया कि वाइज फिनसर्व की सेवा लखनऊ में पिछले छह सालों से उपलब्ध है।कंपनी ने जब से लखनऊ में अपना कार्यालय खोला है लोगों का बहुत अच्छा समर्थन मिला है। पिछले छह सालों में कंपनी ने लोगों का भरोसा जीता है।
कार्यक्रम की शुरूआत से पहले आई एम ए की लखनऊ शाखा की वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर विनीता मित्तल और सचिव? संजय सक्सेना ने अजय का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के सेमिनार से चिकित्सकों को लाभ होगा। इस अवसर पर वाइज फिनसर्व की लखनऊ शाखा के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, संतोष त्रिपाठी, रोमित सिंघल, अनिका सिंह, सह रौनक भारती ने चिकित्सकों का धन्यवाद किया।
साथ में कंपनी के क्षेत्रीय शाखा के प्रबंधक अमित यादव ने सभी चिकित्सकों का आभार जताया। वाईज फिनसर्व नोएडा से आए वाइस प्रेसिडेंट पवन कुमार सिंह एवं मिशा चावला ने चिकित्सकों को वाइज फिनसर्व द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया।इसके साथ ही वाइज फिनसर्व के हेड प्रोडक्ट एवं प्रेसिडेंट रित्विक सिंह रौतेला ने निवेश संबंधी उपलब्ध आधुनिकतम उत्पादों की जानकारी दी।
Jan 08 2024, 19:11