/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *दरगाह मखदूमियां शेखपुर के करिंदों ने डीएम एसपी को किया सम्मानित* Farrukhabad1
*दरगाह मखदूमियां शेखपुर के करिंदों ने डीएम एसपी को किया सम्मानित*

फर्रुखाबाद l दरगाहे मखदूमिया शेखपुर के सज्जादा नसीन अजीबुल हक ग़ालिब मियां ने सिस्ट मंडल के साथ 699 वे उर्स और मेला की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र और शाल उढ़कर सम्मानित किया गया l

दरगाहै मखदूमिया शेखपुर के सज्जादा नसीन अजीबुल हक ग़ालिब मियां ने शस्ट मंडल में अनस सिद्दीकी ईशान अहमद मोहसिन समसी मीडिया प्रभारी दरगाह मखदूमिया के साथ 26 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक चलने वाले 699 वे उर्स मखदूम और मेला शेखपुर के सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मेला में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही मीडिया प्रभारी मोहसिन शमसी ने बताया कि प्रसाद सिंह अधिकारियों की सुहानी परधानी सराहनीय कार्य प्रणाली के प्रति आभार व्यक्त करते हुए।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को प्रसारित पत्र 160 लौड़ा पर सम्मान किया इसके अलावा अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपरपुलिस अधीक्षक डॉक्टर सजय कुमार उप जिलाधिकारी गजराज सिंह यादव, उप पुलिस अधीक्षक अमृतपुर रविंद्र नाथ राय प्रभारी निरीक्षक कमालगंज राजेश राय की प्रशंसा करते हुए प्रशंसा पत्र और शाल उड़ाकर सम्मान किया गया l

उन्होंने कहा कि उर्स और मेला में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर सहयोग प्राप्त हुआ इसके लिए शेखपुरा कमेटी जिला प्रशासन की सराहना की l

*वक्फ दरगाह के आय व्यय की जांच की मांग*

फर्रुखाबाद l सोमवार को सदर तहसील क्षेत्र के बजरिया शालिग्राम निवासी मोहम्मद अबरार पुत्र मुन्न खा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को गायत्री पत्र दिया है शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा है कि वक्फ दरगाह आलिया में निर्माण कर मानचित्र स्वीकृत कराकर कराया जा रहा था l उन्होंने कहा कि दरगाह का खाता किस बैंक में संचालित है और खाते से संबंधित 2 वर्ष गुजर गए अभी तक स्टेटमेंट नहीं दिया है साथ ही दुकानों से आने वाले किराए की भी जानकारी कितना लिया जा रहा है इस संबंध में भी अवगत नहीं कराया गया है l

उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से दरगाह में निर्माण कार्य और आय व्यय खातों की जांच कराए जाने की मांग की है, नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने शिकायतकर्ता को जांच करने का आश्वासन दिया है l

*बी0सी0सखी संघ जिला अध्यक्ष ने डीएम को दिया ज्ञापन*

फर्रुखाबाद l जिले भर के समस्त विकास खंड से आई बी0 सी सखी बहनों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन और जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन। जिसमें उन्होंने कहा है। कि सभी जिलों की बी0सी0 सखी बहनों को राष्ट्रीय कृति बैंकों से जोड़ा जाए। ताकि वह अपनी आजीविका चला सकें। और हम सभी बी0सी0 सखी बहनों को 75 000 का सपोर्ट फंड माफ किया जाए। और हम सभी बी0सी0 सखी बहनों को का रुका मान दे भेजा जाए।

और परमानेंट किया जाए। और हम सभी बीसी बहनों को 15 लाख रुपए का बीमा सरकार द्वारा किया जाए ।और बी0सी0 सखी की सभी बहनों को गांव के लोगों की समस्याओं को देखते हुए आधार सुधार का कार्य दिया जाए। और अगर हमारी पूरी मांगे नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।इस मौके पर जिला अध्यक्ष अंजुली, शारदा देवी, ललिता, रीता राजपूत ,प्रेमलता, धनश्री ,शशि प्रभा, संवेदना, मनीषा, पूनम ,बंदिनी, रिंकी, ज्योति कुमारी, रामधनी, अन्य बी0 सी0 सखी बहनें उपस्थित रही।

*एसपी ने तीन सिपाहियों को किया निलंबित : 58 दीवान और सिपाहियों को मिली तैनाती*

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अनुशासनहीनता के आरोप में तीन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है l साथ ही 58 सिपाहियों की थानों में तैनाती की है। एसपी ने कोतवाली फतेहगढ़ के सिपाही अनिल कुमार फर्रुखाबाद कोतवाली के सिपाही बहादुर सिंह एवं थाना जहानगंज के दीवान बृजेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने पुलिस लाइन के 58 दीवान व सिपाहियों की थानों में तैनाती की है।

दीवान राजेन्द्र कुमार की अभियोजन कार्यालय,राहुल सिंह गौर की थाना कायमगंज शिव कुमार की थाना शमसाबाद,आनन्द कुमार की न्यायालय सुरक्षा,सुशील कुमार की थाना मेरापुर,सुरेन्द्र कुमार सिंह की थाना फर्रुखाबाद, राज कुमार की थाना फतेहगढ़,भगवान सिंह की थाना मऊदरवाजा, जितेन्द्र सिंह की थाना कादरीगेट मैं तैनाती की गई। जबकि मुख्य आरक्षी मनोज कुमार की थाना नवाबगंज,सतेन्द्र कुमार की थाना जहानगंज,आशीष चौधरी की थाना अमृतपुर, सुरेश कुमार की न्यायाल सुरक्षा।

तफज्जुल हुसैन की अभियोजन कार्यालय,भारत सिंह की अभियोजन कार्यालय, कायम सिंह की न्यायालय सुरक्षा, अखलेश कुमार थाना कमालगंज मैं तैनाती की गई। पुलिस लाइन के दीवान महेन्द्र सिंह को थाना राजेपुर, योगेन्द्र सिंह को न्यायालय सुरक्षा, धर्मेन्द्र सिंह को थाना कायमगंज, अरुण कुमार को थाना शमसाबाद, अशोक कुमार को थाना फर्रुखाबाद,कुलदीप कुमार को थाना फतेहगढ, रामनरेश कोथाना मऊदरवाजा, अवधेश कुमार यादव को थाना नवाबगंज।

दिलीप कुमार को थाना जहानगंज भेजा गया। मुख्य आरक्षी राजेश कुमार की थाना अमृतपुर,विनोद कुमार की थाना कमालगंज, सुबोध कुमार की‌थाना राजेपुर,रमेश चन्द्र की थाना कायमगंज,रजनेश कुमार की थाना फर्रुखाबाद,आदेश कुमार की थाना फतेहगढ़, अजय कुमार की थाना मउदरवाजा, विवेक कुमारकी थाना कमालगंज,

कमल सिंह की थाना नवाबगंज मैं नियुक्ति की गई। पुलिस लाइन से दीवान भोलाराम को थाना राजेपुर,मुकेश कुमार को थाना कायमगंज।राजकुमार को थाना फर्रुखाबाद, अनवीर सिंह को थाना फतेहगढ़, लाल सिंह को थाना मऊदरवाजा,बृजेश कुमार को थाना नवाबगंज, नरेन्द्र सिंह को थाना कमालगंज, जावेन्द्र सिंहको थाना कायमगंज

धर्मसिंह को न्यायालय सुरक्षा, मो0 रिजवी को थाना मऊदरवाजा भेजा गया।

पुलिस लाइन से मुख्य आरक्षी संदीप कुमार को थाना कमालगंज, अजय कुमार को अभियोजन कार्यालय दिलीप कुमार को थाना कायमगंज,श्रामकुमार को थाना कमालगंज,शैलेन्द्र सिंह को थाना नवाबगंज,सन्तोष कुमार को न्यायालय सुरक्षा।जीवन बेटी को अभियोजन कार्यालय,धमेन्द्र कुमार को थाना नवाबगंज, सत्यप्रकाश को न्यायालय सुरक्षा, प्रेम सिंह को थाना कमालगंज स्थानांतरित किया गया। पुलिस लाइन से आरक्षी गजेन्द्र सिंह की थाना कायमगंज, राजबहा दुरकी थाना कमालगंज,दीवान सत्यनरायण की एच०एम० क्राइम थाना शमसाबाद मैं तैनाती की गई है।

*गोपालको के साथ मारपीट करने और ट्रैक्टर का प्रेशर चलाने पर गाय हुई जख्मी,प्रधान ने पुलिस को दी तहरीर*

फर्रुखाबाद l ग्राम पंचायत खगऊ में निराश्रित स्थाई गौशाला संचालित है l ट्रैक्टर भरकर गोवंश ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत बहेलिया थाना नवाबगंज से प्रधान के भतीजे अंकित पाल अपने साथ 8 10 अज्ञात साथियों के साथ लाठी डंडों के साथ स्थाई गौशाला आए थे और ईंटों से गौशाला के गेट का ताला तोड़कर ट्रैक्टर सहित अंदर घुस गए एवं ट्राली का प्रेशर लगाकर गायों को पलटने लगे।

जब गोपालको ने मना किया कि प्रेशर से गाए जख्मी हो जाएगी तो अंकित पाल व उसके साथियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया और गोपाल को के साथ मारपीट की जिससे गोपालक गौशाला छोड़कर भाग गए गेट खुला होने के कारण कई गोवश गेट से बाहर निकल गई गोपालक गौशाला जाने से मना कर रहे हैं l ग्राम प्रधान रामप्यारी ने थानाध्यक्ष मऊ दरवाजा को तहरीर देकरर कार्रवाई किए जाने की मांग की है l

*अन्ना मवेशियों को पकड़वाने को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*

कायमगंज /फर्रुरवाबाद भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुटके कई पदाधिकारी तहसील परिसर पहुंचे ।जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । इसी के साथ किसान नेताओं ने अन्ना मवेशियों को पकड़वाने की मांग एवं अन्य समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा ।

उनका कहना है कि अन्ना मवेशियो से किसान परेशान है। प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ हैै। उनका कहना है अताईपुर कोहना में अन्ना मवेशियो से किसान बेहद परेशान है। फसलो को बरबाद कर रहे है। किसान नेताओं ने कहा कंपिल सूत मिल वर्षो से बंद पड़ा है। इसे चालू कराया जाए ताकि लोगो को रोजगार मिल सके।

किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने किसानो से मुफ्त बिजली का वादा किया था । लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया है। बिजली मुफ्त की जाए। माघ मेला रामनगरिया व ढाई घाट पर प्रशासन व्यवस्थाएं बेहतर करे। आने जाने वाले मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था की जाए। वही शुलभ शौचालय, स्नान घर भी बनवाए जाए। गहरे पानी में बेरीकेडिंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कई गांव में कई लोगो ने सरकारी हैंडपंप घरो के अंदर कर लिए है। ऐसी जगह को चिन्ह्रित कर कार्यवाही की जाए। परमनगला में सांड से लोग परेशान है।

कई लोगो पर हमला कर चुका है। उसे पकड़वाया जाए। इस दौरान किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व डीएम को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार आलोक कटियार को सौपा।

ज्ञापन के दौरान मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह यादव, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र सक्सेना, हरिलाल सिंह राजपूत, कश्मीर गंगवार, अजय कुमार गंगवार, राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, मोतीलाल, राजेश कुमार, रमेश चंद्र पाल, रजनी सिंह शाक्य आदि संगठन पदाधिकारी तथा सदस्य गण मौजूद रहे।

*किशोर छात्रा को भगा ले जाने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज*

कायमगंज /फर्रुखाबाद lनगर के समीप बसे कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी नाबालिक बेटी जो इस समय कक्षा 5 की छात्रा है। उसे जिला मैनपुरी का निवासी एक युवक वहला फुसला कर भाग ले गया ।

पीड़ित के अनुसार उसने अपनी नाबालिक बेटी के भाग जाने के बाद संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की , लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला । इसी बीच उसे लड़की के गायब होने का असली कारण ज्ञात हुआ ।

उसके अनुसार पिता ने तहरीर में घटना का विवरण देते हुए आरोपी का नाम तथा पता भी स्पष्ट किया है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लड़की का पता लगाकर उसे बरामद करने का आश्वासन दिया है।

*मृत महिला के मामले में पिकअप चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज*

कायमगंज / फर्रुखाबाद l कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर दो जनवरी को ई-रिक्शा तथा पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई थी । जिसमें ई-रिक्शा पर सवार माया देवी पत्नी विशुनचंद निवासी ग्राम मिलिकिया पपड़ी खुर्द बुजुर्ग तथा रेशमा देवी पत्नी बृजभान निवासी सिकंदरपुर महमूद व उनकी बेटी मोनी एवं मोनी के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।

इन घायलों में से माया देवी तथा मोनी के पुत्र अभय की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी । बाकी लोगों का इलाज जारी है । माया देवी के पति विशुनचंद पुत्र मोहनलाल की तहरीर के आधार पर पिकअप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

*राम भक्तों ने घर-घर जाकर वितरित किए पूजित अक्षत*

फर्रुखाबाद l जनपद में राम भक्तों द्वारा पूजित अक्षत वितरित किए जा रहे हैं। विकासखंड राजेपुर के ग्राम अमृतपुर में राम भक्तों द्वारा पूजित अक्षतों का वितरण किया जा रहा है।22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

पूरे भारत देश मेंअयोध्या धाम से श्री राम भक्तों के लिए पूजित अक्षत वितरण किये जा रहे है। रविवार को कस्बा अमृतपुर में भक्तों ने टोली बनाकर कस्बे के हर एक घर में जा जाकर अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत वितरण किए।ग्रामीणों ने भक्तों का स्वागत सहित पूजित अक्षत लिए और उन अक्षतों को अपने अपने पूजा घर और रसोई में रखा।साथ ही माताओं का मानना है कि ये पूजित अक्षत अयोध्या धाम से आए है।इन्हें पूजा घर और रसोई में रखने से ईश्वर की अनुकंपा बनी रहेगी।

जिससे घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होगी। राम भक्तों के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के घरों पर अक्षत वितरित किए गए l

*ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत: पहले ही दिन रुकी थी एक्सप्रेस*

कायमगंज/ फर्रुखाबाद । ट्रेन की बोगी से पैर फिसल जाने पर युवक की दर्दनाक मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली कायमगंज के क्षेत्र के गांव इनायत नगर निवासी राकेश शाक्य का 22 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र जयपुर जाने के लिए बीती रात 8 बजे घर से निकला। भूपेंद्र के साथ गांव के रामविलास का पुत्र सूरज व नानकराम का पुत्र सत्येंद्र उर्फ डेंजर साथ थे। यह लोग कायमगंज रेलवे स्टेशन सुबह जल्दी पहुंच गए थे गोमती नगर एक्सप्रेस रात करीब 11 बजे स्टेशन पहुंची। सूरज व डेजर बोगी पर चढ़ गए भूपेंद्र साथियों को सामान पकड़वाने के बाद बाद में ट्रेन पर चढ़ा। उस समय ट्रेन रवाना हो गई थी बोगी से पैर फिसल जाने के कारण भूपेंद्र काफी दूरी तक ट्रेन से घसिटता रहा।

नीचे गिर जाने पर उसकी मौत हो गई भूपेंद्र के गिर जाने पर उसके साथी चलती ट्रेन से नीचे कूदे। साथियों की सूचना पर परिजन रोते बिलखते स्टेशन पहुंचे।गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन का पहले ठहराव था जो मनहूस साबित हुआ है। ट्रेन के ठहराव पर व्यापारियों ने काफी खुशी जताई थी। भूपेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा था वह जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता था आम के सीजन में घर आया था।

जीआरपी ने पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भिजवाया। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर गोमती नगर एक्सप्रेस को जयपुर के लिए रवाना किया।इस दौरान बंसल गुट के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता नगर अध्यक्ष, जिला महामंत्री सत्यनारायन वर्मा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शिव बालक शर्मा आदी व्यापारी मौजूद रहे। इस ट्रेन के आने का समय 10.30 बजे है। व्यापारी उमेश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन रात 10.50 पर आई थी उन्होंने बताया कि हम लोगों को रात में ट्रेन से गिरकर युवक के मर जाने की जानकारी नहीं मिली थी। आज सुबह घटना की जानकारी हुई है।