*अन्ना मवेशियों को पकड़वाने को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*
कायमगंज /फर्रुरवाबाद भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुटके कई पदाधिकारी तहसील परिसर पहुंचे ।जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । इसी के साथ किसान नेताओं ने अन्ना मवेशियों को पकड़वाने की मांग एवं अन्य समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा ।
उनका कहना है कि अन्ना मवेशियो से किसान परेशान है। प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ हैै। उनका कहना है अताईपुर कोहना में अन्ना मवेशियो से किसान बेहद परेशान है। फसलो को बरबाद कर रहे है। किसान नेताओं ने कहा कंपिल सूत मिल वर्षो से बंद पड़ा है। इसे चालू कराया जाए ताकि लोगो को रोजगार मिल सके।
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने किसानो से मुफ्त बिजली का वादा किया था । लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया है। बिजली मुफ्त की जाए। माघ मेला रामनगरिया व ढाई घाट पर प्रशासन व्यवस्थाएं बेहतर करे। आने जाने वाले मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था की जाए। वही शुलभ शौचालय, स्नान घर भी बनवाए जाए। गहरे पानी में बेरीकेडिंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कई गांव में कई लोगो ने सरकारी हैंडपंप घरो के अंदर कर लिए है। ऐसी जगह को चिन्ह्रित कर कार्यवाही की जाए। परमनगला में सांड से लोग परेशान है।
कई लोगो पर हमला कर चुका है। उसे पकड़वाया जाए। इस दौरान किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व डीएम को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार आलोक कटियार को सौपा।
ज्ञापन के दौरान मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह यादव, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र सक्सेना, हरिलाल सिंह राजपूत, कश्मीर गंगवार, अजय कुमार गंगवार, राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, मोतीलाल, राजेश कुमार, रमेश चंद्र पाल, रजनी सिंह शाक्य आदि संगठन पदाधिकारी तथा सदस्य गण मौजूद रहे।
Jan 07 2024, 21:02