*ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत: पहले ही दिन रुकी थी एक्सप्रेस*
कायमगंज/ फर्रुखाबाद । ट्रेन की बोगी से पैर फिसल जाने पर युवक की दर्दनाक मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली कायमगंज के क्षेत्र के गांव इनायत नगर निवासी राकेश शाक्य का 22 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र जयपुर जाने के लिए बीती रात 8 बजे घर से निकला। भूपेंद्र के साथ गांव के रामविलास का पुत्र सूरज व नानकराम का पुत्र सत्येंद्र उर्फ डेंजर साथ थे। यह लोग कायमगंज रेलवे स्टेशन सुबह जल्दी पहुंच गए थे गोमती नगर एक्सप्रेस रात करीब 11 बजे स्टेशन पहुंची। सूरज व डेजर बोगी पर चढ़ गए भूपेंद्र साथियों को सामान पकड़वाने के बाद बाद में ट्रेन पर चढ़ा। उस समय ट्रेन रवाना हो गई थी बोगी से पैर फिसल जाने के कारण भूपेंद्र काफी दूरी तक ट्रेन से घसिटता रहा।
नीचे गिर जाने पर उसकी मौत हो गई भूपेंद्र के गिर जाने पर उसके साथी चलती ट्रेन से नीचे कूदे। साथियों की सूचना पर परिजन रोते बिलखते स्टेशन पहुंचे।गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन का पहले ठहराव था जो मनहूस साबित हुआ है। ट्रेन के ठहराव पर व्यापारियों ने काफी खुशी जताई थी। भूपेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा था वह जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता था आम के सीजन में घर आया था।
जीआरपी ने पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भिजवाया। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर गोमती नगर एक्सप्रेस को जयपुर के लिए रवाना किया।इस दौरान बंसल गुट के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता नगर अध्यक्ष, जिला महामंत्री सत्यनारायन वर्मा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शिव बालक शर्मा आदी व्यापारी मौजूद रहे। इस ट्रेन के आने का समय 10.30 बजे है। व्यापारी उमेश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन रात 10.50 पर आई थी उन्होंने बताया कि हम लोगों को रात में ट्रेन से गिरकर युवक के मर जाने की जानकारी नहीं मिली थी। आज सुबह घटना की जानकारी हुई है।
Jan 07 2024, 18:01