/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत: पहले ही दिन रुकी थी एक्सप्रेस* Farrukhabad1
*ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत: पहले ही दिन रुकी थी एक्सप्रेस*

कायमगंज/ फर्रुखाबाद । ट्रेन की बोगी से पैर फिसल जाने पर युवक की दर्दनाक मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली कायमगंज के क्षेत्र के गांव इनायत नगर निवासी राकेश शाक्य का 22 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र जयपुर जाने के लिए बीती रात 8 बजे घर से निकला। भूपेंद्र के साथ गांव के रामविलास का पुत्र सूरज व नानकराम का पुत्र सत्येंद्र उर्फ डेंजर साथ थे। यह लोग कायमगंज रेलवे स्टेशन सुबह जल्दी पहुंच गए थे गोमती नगर एक्सप्रेस रात करीब 11 बजे स्टेशन पहुंची। सूरज व डेजर बोगी पर चढ़ गए भूपेंद्र साथियों को सामान पकड़वाने के बाद बाद में ट्रेन पर चढ़ा। उस समय ट्रेन रवाना हो गई थी बोगी से पैर फिसल जाने के कारण भूपेंद्र काफी दूरी तक ट्रेन से घसिटता रहा।

नीचे गिर जाने पर उसकी मौत हो गई भूपेंद्र के गिर जाने पर उसके साथी चलती ट्रेन से नीचे कूदे। साथियों की सूचना पर परिजन रोते बिलखते स्टेशन पहुंचे।गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन का पहले ठहराव था जो मनहूस साबित हुआ है। ट्रेन के ठहराव पर व्यापारियों ने काफी खुशी जताई थी। भूपेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा था वह जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता था आम के सीजन में घर आया था।

जीआरपी ने पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भिजवाया। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर गोमती नगर एक्सप्रेस को जयपुर के लिए रवाना किया।इस दौरान बंसल गुट के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता नगर अध्यक्ष, जिला महामंत्री सत्यनारायन वर्मा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शिव बालक शर्मा आदी व्यापारी मौजूद रहे। इस ट्रेन के आने का समय 10.30 बजे है। व्यापारी उमेश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन रात 10.50 पर आई थी उन्होंने बताया कि हम लोगों को रात में ट्रेन से गिरकर युवक के मर जाने की जानकारी नहीं मिली थी। आज सुबह घटना की जानकारी हुई है।

*सीएचसी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण*

फर्रूखाबाद l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदाबाद का डीएम संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण कर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति एवं स्वास्थ्य व्यवस्थायें ठीक पायी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सी0एच0सी0 में लगे नेत्र परीक्षण शिविर का रजिस्टर, ओ0पी0डी0 रजिस्टर, लेवर रूम आदि को चेक किया।

निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डा0 गौरव द्वारा बताया गया कि आज आरोग्य मेला के दौरान ओ0पी0डी0 में 14 मरीजों को देखा गया गया है। विगत एक माह में 61 प्रसव भी अस्पताल में कराये गये है।

*लोकसभा चुनाव को लेकर सपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न*

फर्रूखाबाद- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि किस प्रकार भाजपा ने आम आदमी की कमर तोड़ दी, सिर्फ प्रचार प्रसार हो रहा लेकिन जमीन पर आम आदमी के जीवन पर पिछले दस वर्षों में कोई परिवर्तन नहीं आया। भाजपा सरकार शासन व प्रशासन का दुरुपयोग कर लोगों को बरगला रही है। बैठक में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बूथ स्तर पर पहुंचने और गांव-गांव पर जनसंवाद करने पर चर्चा हुई। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में पुराने लोगों ने बहुत संघर्ष किया है हमें आने वाले लोकसभा चुनाव में पुराने नेताओं से मिलकर उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है। उन्होंने साथ ही कहा की जो लोग संघर्ष करते हैं उनका हमेशा सम्मान होना चाहिए, कहा कि जिस तरह शाक्य समाज सपा के साथ जुड़ रहा है वह शाक्य समाज से अपील करते हैं कि सपा के साथ आएं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए की भविष्य की संभावनाओं को समझें। उन्होंने कहा कि वह जिला संगठन में भी कई लोगों को प्रतिनिधित्व दे चुके हैं और भी समस्त समाज को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा दिए गए पीडीए के फॉर्मूला के तहत सम्मान देंगे। 

सपा द्वारा जारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए चारों विधानसभा अध्यक्षों से को निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी कायमगंज सर्वेश अंबेडकर प्रदेश सचिव ने कहा कि संगठन सर्वोपरि होता है और संगठन की मजबूती ही प्रत्याशी को जीत दिलाती है। लोकसभा प्रभारी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा कि वह एक कार्यकर्ता के तौर पर संगठन के सभी पदाधिकारी का सम्मान करते हैं और जो भी दिशा निर्देश जिला अध्यक्ष द्वारा दिया जाएगा उसी के अनुरूप पार्टी की नीतियों को फर्रुखाबाद जनपद में प्रसारित करने का काम करेंगे। जिला उपाध्यक्ष एवं फ्रंटल संगठन प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने अपने सभी फ्रंटल संगठनों की विस्तृत रिपोर्ट जिला अध्यक्ष के समक्ष पेश की। जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के जनपद की रीड हैं। बैठक में बचे हुए समस्त फ्रंटल संगठनों को शीघ्र गठन करने पर चर्चा की गई।

*हृदय गति रुकने से सब्जी विक्रेता की मौत*

फर्रुखाबाद- कस्बा अमृतपुर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में अचानक सब्जी विक्रेता की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। जनपद के कस्बा अमृतपुर में सप्ताह की प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को बाजार लगती है।जिसमें कई गांव के व दूर-दूर के लोग सब्जी खरीदने व बेचने के लिए आते हैं। साप्ताहिक बाजार में अचानक एक विक्रेता गश खाकर बेहोश होकर गिर पड़ा। सब्जी विक्रेता के अचेत होते ही बाजार में क्रेताओं व विक्रेताओं में हड़कंप मच गया तथा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।जिसके बाद सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली जिससे उसकी जेब में आधार कार्ड व एक डायरी बरामद हुई। जिसके बाद युवक की रामसरन पुत्र गंगाराम के रूप में पहचान हो सकी।युवक जनपद शाहजहांपुर के जरियनपुर के गोकुलनगला का रहने वाला है। ग्रामीणों ने आनन फानन में 108 एंबुलेंस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सब्जी विक्रेता को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया।जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आलोक ने मीडिया को बताया कि सब्जी विक्रेता की मौत हृदयगति रुकने से हुई है। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है l साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

*समाधान दिवस में नहीं हुआ शिकायतों का निस्तारण*

फर्रुखबाद- संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे तहसील सभागार मे आयोजित किया गया। जिसमे कुल 74 शिकायती प्रार्थनापत्र आए। एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने संबंधित विभागों को प्रार्थना पत्रों का समय पूर्व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

रामकुमार पुत्र छोटे निवासी कुसुमापुर ने पट्टा की आराजी पर कब्जा , जगदीश सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी बिरसिंहपुर ने चकमार्ग पर अवैध कब्जा, रामतीर्थ पुत्र नत्थू निवासी उधरनपुर ने सहखातेदार द्वारा खेत पर कब्जा करने, शंभू रतन पुत्र विजय नारायण ने प्रार्थी को मृत दिखाकर पेंशन काटने के संबंध मे, सुनील दत्त तिवारी पुत्र जादुनाथ निवासी फखरपुर ने शिकायती प्रार्थना पत्र का लेखपाल द्वारा फर्जी निस्तारण करने, विमला देवी पत्नी जगनिवास ग्राम (पंचायत सदस्य) बलीपट्टी , नारायण पुत्र राजेश (पंचायत सदस्य) बलीपट्टी, रामरती पत्नी अवधेश (पंचायत सदस्य) बलीपट्टी , राजेश पुत्र रामजी (पिता पंचायत सदस्य) निवासी बलीपट्टी रानी गांव ने प्रधान के दबंग परिजनों द्वारा फर्जी बैठकों का विरोध करने पर जान माल तथा फर्जी मुकदमों मे फसाने की धमकी देने के संबंध मे सुनीता पत्नी स्वतंत्र कुमार ने खेत मे चकरोड़ डलवाने के सबंध मे आदि प्रार्थना पत्र शिकायत कर्ताओं द्वारा दिए गए।

*दबंगों ने चकरोड पर भर ली निहास*

फर्रुखाबाद- दबंगों ने चक रोड पर निहास लगाई। पड़ोसियों के मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

थाना क्षेत्र के ग्राम सोना जानकीपुर के रिंकू राजपूत पुत्र ओमप्रकाश राजपूत ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर और बताया मेरे ही गांव के दबंग आसाराम पुत्र हरिश्चंद्र एवं विकास कुमार पुत्र आसाराम ने ग्राम समाज के चक रोड पर निहास खोदकर मकान बना रहे थे। जब ग्राम समाज के चक रोड पर निहास खोदने को मना किया तो वह लोग गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं देख लेने तक की धमकी दे डाली

चक रोड बंद हो जाने से किसानों के ट्रैक्टर आदि नहीं निकल पाएंगे जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

*बाबू कल्याण सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई*

फर्रुखाबाद- नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल बाबू कल्याण सिंह की जयंती पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने अपनी टीम के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व राज्यपाल भाजपा के गद्दार नेता रहे बाबू कल्याण सिंह की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई।

जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने बताया की बाबू कल्याण सिंह ने राजपूत समाज के आगे बढ़ाने के लिए हमेशा उन्होंने काम किया। वह भाजपा में कद्दावर नेता भी रहे उनके ही विचारों पर चलकर हम लोग आज आगे बढ़े हैं। उनके ही मार्गदर्शन में काम करने वाले लोग आज आगे बढ़ रहे हैं इसलिए राजपूत समाज से ताल्लुक रखने वाले सभी लोग उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करें। ऐसे ही कई बातें कहकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ ही विकास गंगवार हितांशु गंगवार अहिलकर राजपूत नगर पंचायत की सारी टीम के साथ मौजूद रहे।

*बहन के यहां आया भाई, गांव में दावत खाने के बाद गायब, पिता ने दी पुलिस को तहरीर*

फर्रुखाबाद- बहन के यहां आए अधेड़ भाई को गांव के एक युवक ने शराब मछली की दो माह पूर्व दावत दी थी। तबसे युवक गायब है। परिवार के लोग उसकी खोजबीन करते रहे उसके ना मिलने पर पिता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव देवरा महशोना निवासी लाल मन पुत्र मगू लाल ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 18 अक्टूबर 2023 को उनका 45 वर्षीय पुत्र माखनलाल जो कि अपनी बहन खुशी देवी पत्नी कृष्णा राम निवासी ग्राम दनियापुर हीरामन थाना नवाबगंज के यहां आया हुआ था। कुछ दिन बीत जाने के बाद अपने दामाद कृष्णा राम को फोन किया। साथ ही अपने पुत्र माखनलाल के बारे में जानकारी की तो उन्होंने बताया कि माखनलाल व नरेंद्र पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम दनियापुर हीरामन थाना नवाबगंज व तुम्हारे पुत्र माखनलाल की शराब तथा मछली खाने की दावत की थी जिसमें काफी मारपीट हुई थी उस दिन से माखनलाल घर नहीं आया है,जब यह बात पिता ने सुनी तो उन्होंने नरेंद्र सिंह को फोन किया जिस पर नरेंद्र ने बताया कि उसके पुत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है और अपने विरुद्ध कार्रवाई करने का भी मना किया।

पीड़ित पिता के बताए अनुसार आरोपी ने उससे फोन पर यह तक कर डाला की वह उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई न करें ना ही थाना प्रक्रिया उसका कुछ बिगाड़ सकती है काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित पिता थाने आया पिता थाने आया और थाना पुलिस को अपने पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका जताकर काफी खोजबीन के बाद पता न लगने पर अनहोनी की आशंका जताकर थाना पुलिस को तहरीर दी थाना पुलिस ने पीड़ित को मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

*यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दस का हुआ चालान, लाल गेट पर चला बाइक चेकिंग अभियान*

फर्रुखाबाद- यातायात पुलिस में शनिवार को लाल गेट पर गहन बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 गाड़ियों का यातायात पुलिस ने चालान काटा। इस दौरान पुलिस ने कइयों को हिदायत देकर छोड़ दिया।

एक बाइक जिसमें राजस्थान का नंबर अकित था। चेकिंग के दौरान उसके पास न कोई डाकुमेंटस, न ड्राइविंग लाइसेंस, न हेलमेट न होने पर यातायात पुलिस कर्मी अजीत कुमार ने गाड़ी को थाने भिजवा दिया। इस मौके पर यातायात पुलिस मोहित कुमार विनोद सिंह यादव,अन्य होमगार्ड सिपाही उपस्थित रहे।

*पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों को किया गया सम्मानित*

अमृतपुर फर्रुखाबाद lक़स्बा स्थित बाबूजी फैमिली ढाबा पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व समाजसेवी श्याम बिहारी अवस्थी निवासी बलीपट्टी रानीगांव के द्वारा अमृतपुर कस्बा में स्थापित बाबूजी फैमिली ढाबा पर समस्त क्षेत्रीय पत्रकारों को आमंत्रित कर भुने हुए आलू खिलाकर नव वर्ष की बधाई दी गयीं एवम साल उढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया।

श्याम बिहारी अवस्थी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का एक ऐसा स्तंभ है जो हमारे समाज के ऊपर हो रही कुरीतियों से समाज को बचाता है।जहां भी समाज के साथ अन्याय हो रहा होता है वहां पत्रकार अपनी जान की परवाह न करते हुए समाज के साथ खड़े होते हैं। साथ ही अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र भदौरिया, डॉ रामऔतार शर्मा,प्रताप सिंह यादव, विमल पाठक, डॉ पी डी शुक्ला,प्रशांत अवस्थी, बृजकांत दीक्षित, निशांत अवस्थी, गोपाल प्रकाश सक्सेना, राममुरारी शुक्ला,अनुज प्रताप सिंह, सर्वजीत सिंह,रामू राजपूत,अनिल अग्निहोत्री,ओमप्रकाश अग्निहोत्री, श्याम मोहन मिश्रा एडवोकेट,रोहित अवस्थी,अजय कुमार चतुर्वेदी, सुमित अवस्थी, रोशन अवस्थी एडवोकेट, सचिन अवस्थी आदि पत्रकार व वरिष्ठ जन मौके पर उपस्थित रहे तथा समस्त पत्रकार बंधुओ द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।