*हृदय गति रुकने से सब्जी विक्रेता की मौत*
फर्रुखाबाद- कस्बा अमृतपुर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में अचानक सब्जी विक्रेता की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। जनपद के कस्बा अमृतपुर में सप्ताह की प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को बाजार लगती है।जिसमें कई गांव के व दूर-दूर के लोग सब्जी खरीदने व बेचने के लिए आते हैं। साप्ताहिक बाजार में अचानक एक विक्रेता गश खाकर बेहोश होकर गिर पड़ा। सब्जी विक्रेता के अचेत होते ही बाजार में क्रेताओं व विक्रेताओं में हड़कंप मच गया तथा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।जिसके बाद सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली जिससे उसकी जेब में आधार कार्ड व एक डायरी बरामद हुई। जिसके बाद युवक की रामसरन पुत्र गंगाराम के रूप में पहचान हो सकी।युवक जनपद शाहजहांपुर के जरियनपुर के गोकुलनगला का रहने वाला है। ग्रामीणों ने आनन फानन में 108 एंबुलेंस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सब्जी विक्रेता को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया।जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आलोक ने मीडिया को बताया कि सब्जी विक्रेता की मौत हृदयगति रुकने से हुई है। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है l साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
ॉ
Jan 06 2024, 20:05