साइकिल द्वारा बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले, पश्चिम बंगाल के तीन छात्र का लोग कर रहें हैं हर जगह स्वागत
जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के तीन छात्र साइकिल द्वारा बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले है । सनातन धर्म को बढ़ावा देने और कुछ अलग करने का जज्बा लिए यह तीनों ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर रहे है।
![]()
प्रत्येक जगह-जगह पर इनका स्वागत भी किया जा रहा है।लोग इनके हौसले और उत्साह बढ़ा रहे हैं। बुधवार को शहर से रवाना होने के दौरान स्टेशन के पास तीनों छात्रों का शहर के प्रबुद्धजनों ने सम्मान किया और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले छात्रों में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के तुंगीदिघी का रहने वाला समर महतो, बीरभूम जिले का सुभोजित और राहुल शामिल है, समर महतो ने बताया कि उसने सितंबर माह में मात्र 18 दिनों में
केदारनाथ समेत देश के प्रसिद्ध तीन मंदिरों की साइकिल से यात्रा पूरी की थी।
अब वे 22 दिसंबर को बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकला है. उसने बताया कि सबसे पहले वह बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकला था. इसके बाद सोशल मीडिया के जरिये प्रभावित होकर सुभोजित और राहुल भी उससे जुड़ गए. देवघर में दोनों उससे मिले. यहां से 25 दिसंबर को तीनों बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले।












Jan 06 2024, 17:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k