/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *मुख्यमंत्री, एडीजी एसटीएफ व राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो गिरफ्तार* lucknow
*मुख्यमंत्री, एडीजी एसटीएफ व राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो गिरफ्तार*

लखनऊ । एसटीएफएफ यूपी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, देवेन्द्र तिवारी व राम मन्दिर को आईएसआई के कथित जुबैर खान द्वारा बम से उड़ाने की धमकी से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ताहर सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी ग्राम विशम्भरपुर थाना धानेपरु जनपद गोण्डा व ओम प्रकाश मिश्रा पुत्र भरत भुवाल मिश्र निवासी ग्राम बमडेरा भैरमपुर, थाना कटरा, गोण्डा है।

सीएम, एडीजी एसटीएफ अभिताभ यश व देवेंद्र को भी दी थी धमकी

डीजीपी मुख्यालय के दूरभाष नम्बर 9454402509 से एसटीएफ मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर-9454402559 पर अवगत कराया गया कि 27 दिसंबर 2023 को ट्विटर से ट्विट किया गया है कि आईएसआई संगठन के जुबैर खान नामक व्यक्ति द्वारा एक मेल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश, देवेन्द्रनाथ तिवारी सहित अयोध्या के श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ यूपी के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी।

एसटीएफ ने लखनऊ से दोनों अभियुक्तों को दबोचा

अभिसूचना संकलन के क्रम में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त सम्बन्ध में थाना आलमबाग लखनऊ में तथा थाना सुशांत गोल्फ सिटी विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। दोनों अभियोगों की प्रथम सूचना रिपोर्ट के अवलोकन से विदित हुआ कि थ्रेट मैसेज हेतु ई-मेल व का प्रयोग किया गया है। प्रयुक्त मेल आईडी के तकनीकी विष्लेषण के उपरान्त ई-मेल आईडी क्रिएट करने वाले ताहर सिंह पुत्र पृथ्वी राज सिंह निवासी ग्राम विषम्भरपुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व थ्रेट मेल भेजने वाले ओमप्रकाष मिश्रा पुत्र भरत भुवाल मिश्रा निवासी ग्राम बमडेरा भैरमपुर थाना कटरा जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

भारतीय गौ सेवा परिषद के नाम से एनजीओ चलाता है देवेंद्र तिवारी

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि देवेन्द्र तिवारी निवासी सी-4, सीडर डम्प काम्प्लेक्स लखनऊ स्थाई पता-ग्राम नेवाजी खेडा, थाना बन्थरा, लखनऊ जो भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के नाम से एनजीओ चलाता है, जिसके विरूद्ध थाना मानकनगर, आशियाना, बन्थरा, गौतमपल्ली व आलमबाग में कई अभियोग भी दर्ज है। देवेन्द्र तिवारी का आलमबाग के उपरोक्त पते पर इण्डियन इंस्टीट्यूट पैरा मेडिकल साइन्सेज के नाम से कालेज है। इसी कालेज में उन्होंने अपना कार्यालय बना रखा है। जिसमें ताहर सिंह उपरोक्त सोशल मीडिया हैण्डलर व ओम प्रकाश मिश्रा उपरोक्त पर्सनल सिक्रेटरी के तौर पर कार्यरत है व ओम प्रकाश इसी कालेज से आप्टोमैट्री में दो वर्ष का डिप्लोमा भी कर रहा है।

मेल भेजने के उपरांत मोबाइल फोन देवेन्द्र द्वारा जलाकर नष्ट करा दिया

देवेन्द तिवारी के कहने पर ताहर सिंह द्वारा थ्रेट में इस्तेमाल करने हेतु फर्जी ई-मेल आईडी क्रिएट कर ई-मेल आईडी व पासवर्ड व्हाट्सएप के जरिये ओमप्रकाश मिश्रा को नोट कराया गया था व उन्ही के कहने पर नाका लखनऊ स्थित अमन मोबाइल सेन्टर से दो मोबाइल फोन क्रय किये गये, जिनका इस्तेमाल थ्रेट ई-मेल भेजने के लिए किया गया। देवेन्द्र तिवारी के मोबाइल फोन में मौजूद थ्रेट कन्टेन्ट को थ्रेट मेल भेजने में प्रयुक्त मोबाइल फोन के गूगल लेंस से स्कैन कर कापी पेस्ट करते हुये मेल 19 नवंबर 2023 व 27 दिसंबर 2023 को उन्हीं की मेल आईडी पर भेजा गया। जिसे देवेन्द्र तिवारी द्वारा अपने ट्वीटर के माध्यम से प्रसारित किया गया है। मेल भेजने के उपरांत मोबाइल फोन देवेन्द्र तिवारी द्वारा जलाकर नष्ट करा दिया गया।

मीडिया में हाईलाइट में होने के लिए ऐसा किया काम

मेल भेजने हेतु कार्यालय में लगे हुए वाईफाई राउटर का इण्टरनेट इस्तेमाल किया गया। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि देवेन्द्र तिवारी ने उनसे यह कहा था कि इससे वह सोशल मीडिया पर काफी हाई लाइट हो जायेगे एवं सुरक्षा भी बढ़ेगी तथा बड़ा राजनैतिक लाभ भी मिल सकता है। अभियुक्तों द्वारा फर्जी ई-मेल आईडी का सृजन कर उसके माध्यम से अपने साथ ही अतिविशष्ट व्यक्तियों एवं स्थलों का खतरा बताकर उसकी आड़ में सनसनीखेज व सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली फर्जी ई-मेल व ट्वीटर संदेश निजी लाभ के लिए प्रसारित किया गया है। जिसके सम्बन्ध में अग्रिम कार्रवाई अन्तर्गत धारा-506, 507, 153ए, 420, 468, 471, 201, 120बी भादवि व 66डी-आईटी एक्ट में अभियुक्तों के विरूद्ध की जा रही है।

*18 साल से कम आयु के कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थल में दो-चार पहिया वाहन चलाने पर लगा प्रतिबंध*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 18 साल से कम आयु के कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थल में दो-चार पहिया वाहन नहीं चलाएगा। शासन की ओर से इसे लेकर जारी निर्देश के बाद परिवहन विभाग के सहयोग से माध्यमिक विद्यालयों में सख्ती की जाएगी। इसके लिए अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जाएगा। साथ ही छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति विभिन्न माध्यमों से जानकारी भी दी जाएगी।

इसके तहत हर विद्यालय में एक रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाएगा। सभी कक्षाओं में एक-एक विद्यार्थी को रोड सेफ्टी कैप्टन बनाया जाएगा। विद्यालय में एक क्लास सड़क सुरक्षा की जानकारी पर भी लगेगी। हर विद्यालय में एक शिक्षक को नोडल बनाकर परिवहन विभाग के सहयोग से ऑनलाइव व ऑफलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वहीं 18 साल से कम आयु के बच्चे कोई भी मोटर वाहन न चलाएं, इसके लिए जागरूकता के साथ सख्ती भी की जाएगी।

हाल में परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह की ओर से इसे लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कम उम्र में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक से इसके लिए विद्यालयों में अभियान चलाने को कहा गया है। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी डीआईओएस को इसके लिए निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि शिक्षकों को भी रोड सेफ्टी नोडल शिक्षक नामित किया जाए। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दें और उन्हें इसकी शपथ भी दिलाई जाए। विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के नियमों से संबंधित वॉल पेंटिंग कराई जाए। विद्यार्थियों के वाट्सअप ग्रुप बनाकर इससे संबंधित जानकारी व सुझाव साझा किए जाएं। निदेशक ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी इसके लिए प्रयोग किया जाए।

छात्रों को बताया जाए कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया है कि विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्ल्ब के गठन के लिए प्रति विद्यालय पांच हजार कुल 44.95 लाख रुपये के बजट की और विद्यालय की दीवारों पर यातायात नियमों व स्लोगन लिखवाने के लिए भी प्रति विद्यालय 500 रुपये के बजट की व्रूवस्था के लिए परिवहन आयुक्त को पत्र भेजा गया है। निदेशक ने कहा है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों से समन्वयक कर इस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

*लोकसभा चुनाव में अपना दल एस कायम रखेगा सौ फीसद जीत का रिकार्ड: अनुप्रिया पटेल*

लखनऊ।आगामी लोकसभा चुनाव के समर में अपना दल सोनेलाल अपनी जीत का रिकार्ड सौ प्रतिशत कायम रखने की दिशा में नए वर्ष पर अपना कदम आगे बढ़ा दिया है। अपना दल एस एनडीए का अंग है। लखनऊ में पार्टी के कैम्प कार्यालय में मंगलवार को आयोजित नववर्ष मिलन समारोह सह मासिक बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने इस दिशा में काम करने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उनमें जोश भरा।

भीषण ठंड व कोहरे के बीच महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति के बीच केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए विधानसभा व लोकसभा में सदस्यों की संख्या काफी मायने रखती है, जिस तरह से आप सभी के प्रयास से 2017, 2019, 2022 में निरंतर सफलता का प्रतिशत बढ़ा है, वह मील का मात्र एक पत्थर है। 2023 के उपचुनाव में भी आपके प्रयास से पार्टी ने सौ फीसद जीत का रिकार्ड कायम रखा।

उपचुनाव में दोनों सीटों पर पार्टी ने दमदारी से चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज करायी, जिसमें रामपुर के स्वार विधानसभा का उपचुनाव इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया। पार्टी ने एनडीए को पहला अल्पसंख्यक विधायक दिया। अभी और भी आगे जाना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपना दल के पुराने रिकार्ड को कायम करते हुए 24 में भी बढ़ती हुई संख्या की भागीदारी दर्ज करानी है।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि अपना दल एस एक वैचारिक पार्टी है। विचारधारा की लड़ाई को वही आगे बढ़ा सकता है, जो स्वयं विचारधारा में विश्वास रखता हो। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में धैर्य की बहुत जरूरत होती है। हमारी पार्टी में तमाम ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने खून पसीने से सींच कर इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि जो लाभ के लिए व्याकुल होते हैं वह लंबा सफर तय नहीं कर पाते।

पार्टी कार्यकर्ताओं को नए वर्ष में नए उत्साह एवं नई ऊर्जा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को फतह करने के लिए अभी से लग जाना होगा। अपना भाषण शुरू करने से पहले श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सरदार पटेल, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर और पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कीं।इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने कहा कि पार्टी का ट्रैक रिकार्ड 2024 में भी कायम रहेगा। आप सभी का उत्साह देखकर यह सुनिश्चित हो गया।

क्षेत्रीय कमेटियों का गठन

अपना दल एस ने प्रदेश, जिला के बीच में एक क्षेत्रीय कमेटी का भी गठन करने का निर्णय नए साल में लिया है, ताकि संगठन का काम और अच्छी तरह से चल सके। हर कमिश्नरी को एक क्षेत्र बनाया गया है।

जिलाध्यक्षों की घोषणा

प्रदेश के 13 जनपदों के कार्यकारी जिलाध्यक्षों को एक बार फिर से जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दे दी गई। इनमें चंदौली से उदित नारायण पटेल, वाराणसी से डॉ.नरेंद्र पटेल, आजमगढ़ से श्याम विजय पटेल, मछलीशहर से लाल बहादुर पटेल, जौनपुर से शिवनायक पटेल, कौशांबी से देवनारायण पटेल, जालौन से अनिल अटरिया, कानपुर महानगर से नवीन श्रीवास्तव, कन्नौज से दिनेश कटियार, सीतापुर से जयप्रकाश पटेल, बरेली से आनंद मोहन पटेल, सोनभद्र से सत्य नारायण पटेल, प्रतापगढ़ से ब्रजेश पटेल।

पुराने कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर मंच से पार्टी की पुरानी महिला कार्यकर्ता सुरजावती राजभर, सोनभद्र के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, प्रयागराज के बीडी गौड़ और महेंद्र पटेल, देवरिया के कौशल सिंह पटेल, वाराणसी की रीना पटेल को एक-एक किट देकर सम्मानित किया गया। किट में पार्टी का झंडा, साहित्य व अन्य सामग्री रखी थी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार जवाहर लाल पटेल, राजेंद्र पाल, राम प्रगट पटेल, राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, रमाशंकर सिंह पटेल, जमुना प्रसाद सरोज, आरबी सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधान मंडल दल के नेता रामनिवास वर्मा, पूर्व मंत्री व विधायक जय कुमार सिंह जैकी, जीत लाल पटेल, डॉ.सुरभि, सरोज कुरील, डॉ.सुनील पटेल, डॉ.आरके पटेल, अविनाश चंद्र द्विवेदी, विनय वर्मा सहित राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी व जिलों के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमार पाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। संचालन राष्ट्रीय सचिव केके पटेल ने किया। उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने दी।

*बंद घरों से चोरी करने वाले पांच चोर व नकबजन गिरफ्तार,पुलिस ने इनके कब्जे से 27 लाख रुपये नकद व जेवर किया बरामद*

लखनऊ । क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए बन्द घरों में घुसकर चोरी करने वाले पांच शातिर चोर व नकबजन व एक महिला अभियुक्ता गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन, तीन अंगूठी, एक चेनव 27 लाख रुपए नगदी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि कभी-कभी बंद रहने वाले मकानों व उसमें काम करने वाले नौकरों से सांठ-गाठ कर उनके साथ मिलकर जब मकान मालिकान घर पर नहीं रहते हैं तो चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। दूसरी तरफ थाना बाजारखाला पुलिस ने भी एक चोर को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि थाने में 25 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया कि 23 व 24 की रात उनके मकान से 35 लाख की नकदी व हीरा जड़ित अंगूठी चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। मकान के आसपास लगे सीसीसीटीवी कैमरे व आसपास लोगों से पूछताछ के दौरान एक महिला के बारे में सुराग लगा। इसके अलावा तीन लोग घर के अंदर सीसीटीवी कैमरे में जाते व आते दिखाई दिये। जिसके आधार पर पुलिस को अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

गिरफ्तार अभियुक्ता अनुराधा उर्फ राधा पत्नी सर्वजीत सिंह निवासी इमली चौराहा मोहल्ला कपूरथला सिविल लाइन थाना सदर कोतवाली लखीमपुर खीरी हालपता ग्राम तखवा विराज खंड चक्की वाली गली थाना विभूति खंड, अभय सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी तखवा विराज खंड निवासी इमली चौराहा मोहल्ला कपूरथला सिविल लाइन थाना कोतवाली सदर लखीमपुर, सुमित सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी मोहल्ला प्रकाश नगर थाना कोतवाली सदर लखीमपुर हाल पता ग्राम तकवा विराज खंड, सुधीर कश्यप पुत्र स्वर्गीय कल्लू कश्यप निवासी मोहल्ला अर्जुन पुरवा थाना सदर कोतवाली जिला लखीमपुर ,दीपक कश्यप पुत्र अर्जुन कश्यप निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी,गुलफाम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मोहल्ला महाराजगंज थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर को हनीमेन पुल के नीचे थाना विभूतिखण्ड से गिरफ्तार किया गया । साथ ही इनके कब्जे से तीन मोबाइल, तीन अंगूठी, एक चेन तथा 27 लाख रुपए नगद बरामद किया गया।

दूसरी तरफ थाना बाजारखाला पुलिस टीम द्वारा घर में घुसकर चोरी करे वाला एक शाति चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के आभूषण व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम झूल्लर उर्फ शाहिबे आलम पुत्र शरीफ अहमद निवासी बेदन टोला मुअज्जमनगर अवध किराना स्टोर के सामने वाले गली थाना सआदतगंज है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी को मदनलाल शर्मा पुत्र धनिराम शर्मा निवासी सुप्पारौस टिकैतगंज चौकी के पीछे ने घर से मोबाइल, पांव की बिछिया और नाक की कील चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी के बाद से पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। जिसे मंगलवार पकड़ने में सफल रही।

*लखनऊ : अफवाहों और आशंका के बीच पेट्रोल को लेकर मारामारी, दिखी लंबी कतार*

लखनऊ । केंद्र सरकार ने हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में चल रहे हड़ताल का असर अब लखनऊ में दिखना शुरू हो गया है। चालकों की हड़ताल के चलते जहां लोगों को सरकारी व प्राइवेट बस नहीं मिल पा रही है। अब इसका असर पेट्रोल पंपों और सब्जी मंडियों में देखने को मिल रहा है। ताजी सब्जियां जहां बाजार से गायब हो गई है वहीं पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों को लंबी-लंबी कतारे लग रहे है। जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ पुलिस भी अलर्ट हो गई है। चूंकि पेट्रोल व डीजल के टैंकर न आने से समस्या गहरा गई है। कई स्थानों पर पुलिस को दखल देना पड़ा। शहर के 139 पेट्रोल पंपों में से 25 पर स्टॉक शाम तक खत्म हो गया।

चालकों की लगातार दूसरे दिन हड़ताल के चलते मंगलवार दोपहर को अचानक लखनऊ के पेट्रोल पंप के बाहर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगने शुरू हो गई। चूंकि ट्रक चालकों व बसों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल नहीं पहुंच पा रहे है। जिसकी वजह से शहर के कई पेट्रोल पंपों ने पेट्रोल देने से हाथ खड़ा दिया। जिसकी वजह से शहर में जो पेट्रोल पंप खुले मिले वहां पर चार पहिया व दो पहिया वाहनों की लंबी कतार लगने लगी।

पॉलीटेनिक, हजरतगंज, गोमतीनगर आदि क्षेत्रों में खुले पेट्रोल पंपों पर वाहनों की भारी भीड़ जमा होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।पेट्रोल पंप पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने खुद संभाली कमान। बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचकर कराई यातायात व्यवस्था सुचारू। ऐसा ही कुछ हाल शहर के अन्य पेट्रोल पंपों का भी रहा। पेट्रोल के साथ-साथ हरी सब्जियों भी लोगों को खाने के लिए नहीं मिल रही है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ट्रकों का संचालन बंद होने के कारण मंडी में सब्जी नहीं आ पा रही है। जिसके चलते यह समस्या आ रही है।

हरी सब्जियों और दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी लड़खड़ा गई। 30 हजार से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों में कच्चे माल का संकट खड़ा हो गया, जबकि अन्य इकाइयों में तैयार माल पड़ा रह गया। दो दिन में 900 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। ट्रकों की हड़ताल का असर शहर की दूध सप्लाई पर भी पड़ा। हड़ताल के कारण सवेरे शहर के अधिकांश रिटेल ठिकानों पर दूध की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पाई जिसके कारण लोगों को परेशान और मायूस होना पड़ा।

चकरपुर मंडी और सीपीसी माल गोदाम में मंगलवार को लोडिंग-अनलोडिंग का काम नहीं हुआ। चकरपुर मंडी में 50-60 की जगह सिर्फ 10-12 ट्रक मटर ही आई। टमाटर, करेला, भिंडी, गाजर की आपूर्ति घट गई। सभी के दाम बढ़ गए। 25 से 30 रुपये किलो बिक रही सोया, मेथी व बथुआ के दाम तो 60 रुपये किलो तक पहुंच गए। हालांकि जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि पेट्रोल व डीजल को लेकर कहीं कोई कमी नहीं है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

*चालकों की हड़ताल के चलते यूपी में करीब 18 सौ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ ठप*

लखनऊ । हिट एंड रन कानून में किए गए प्रावधानों के विरोध में मंगलवार को भी ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल जारी रखी। इससे दवाइयों, सब्जियों, डीजल-पेट्रोल सहित जनपयोगी वस्तुओं की सप्लाई बाधित हुई। प्रदेश में करीब 18 सौ करोड़ रुपये का कारोबार ठप हुआ है। शाम तक प्रदेश के एक चौथाई पेट्रोल पंप खाली हो गए। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और ऊहापोह की स्थितियां पैदा हो गईं। वहीं दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव के साथ ट्रांसपोर्टरों की रात तक बैठक चली। बैठक में सरकार और ट्रांसपोर्टरों में सुलह हो गई है।रोडवेज का दावा है कि बसों का संचालन सोमवार की तुलना में मंगलवार को बेहतर रहा।

शाम पांच बजे तक 45 प्रतिशत बसों का संचालन हुआ। रोडवेज की अनुबंधित समेत कुल 6958 बसों में से 3,812 का संचालन हुआ है। इसमें लखनऊ की बात की जाए तो 520 बसों में से 172 बसें रूट पर रवाना की गईं। हालांकि बसों के इस संचालन दो दिन की हड़ताल में रोडवेज को प्रदेश भर में 15 करो़ड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, लखनऊ में यह नुकसान दो करोड़ रुपये के आसपास है। इतना ही नहीं ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल मंगलवार को चरम पर रही। ट्रकों को कतारों में खड़ा कर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को ठप कर दिया गया। इसमें लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर से दवाइयां व अन्य वस्तुओं की सप्लाई बाधित रही।

प्रदेश में 60 हजार से अधिक ट्रकों को सड़कों पर नहीं उतारा गया। इससे तकरीबन 18 सौ से दो हजार करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित रहा। वहीं लखनऊ में मंगलवार को डेढ़ सौ करोड़ रुपये का कारोबार ठप रहा। ट्रक और ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चौहान का कहना है कि जब तक काला कानून वापस नहीं होगा, हड़ताल खत्म नहीं होगी। अभी एक से 30 जनवरी तक ही हड़ताल का एलान है। सरकार इसपर अगर कोई निर्णय नहीं लेती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी जाएगी। चालक खुद ही सजा बढ़ाए जाने के प्रावधान से इतना घबराए हुए हैं कि वह वाहन संचालित करने ही नहीं आ रहे हैं।

ड़ताल का असर राजधानी लखनऊ में भी पड़ना शुरू हो गया। इस पर लखनऊ के जिलाधिकारी ने प्रतिक्रिया दी है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि हड़ताल को खत्म कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। लखनऊ में ज़रूरी सेवाएं बाधित नहीं होने दी जायेंगी। सभी एसोसिएशन से बातचीत जारी है। यदि निजी डीलर्स और ट्रांसपोर्टर्स द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया तो कार्रवाई होगी।

*बगैर किसी भेदभाव अथवा पक्षपात के जनसहभागिता के आधार पर जनहित के लिए कार्य करे: सीएम योगी*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को यहां उनके सरकारी आवास पर भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भेंट की। सीएम ने इस अवसर पर परिवीक्षाधीन अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। ज्ञातव्य है कि इन अधिकारियों को यूपी कैडर अलॉट हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारियों को थाने की कार्यपद्धति, सर्किल से समन्वय व पुलिस लाइन की कार्यपद्धति की जानकारी अनिवार्य रूप से हो।

पुलिस कमिश्नर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन पुलिस अधिकारियों को कम से कम तीन माह अपने साथ अवश्य रखें और परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारी उनके अनुभवों का लाभ लें। इन पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी दी जाए। सभी पुलिस अधिकारी मेरिट के अनुसार कार्य करें।सीएम ने कहा कि जनता से संवाद स्थापित करने की क्षमता अधिकारियों को सफल बनाती है। संवाद से बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। जनता के साथ पुलिस का व्यवहार अत्यन्त महत्वपूर्ण है, क्योंकि पुलिस और जनता का आमना-सामना निरन्तर होता रहता है।

उन्होंने सभी परिवीक्षाधीन अधिकारियों को जनता के साथ मधुर व्यवहार करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इन अधिकारियों का कैरियर शुरू हो रहा है और उन्हें 30-35 साल नौकरी करनी है। इसलिए उन्हें अपनी कार्यप्रणाली और क्षमताओं पर ठीक से फोकस करना होगा। नौकरी के प्रथम 5 से 10 वर्ष इन अधिकारियों के कैरियर के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण होंगे और उसकी दिशा तय करेंगे। इसलिए उन्हें अपनी सत्यनिष्ठा हर हाल में बनाये रखनी चाहिए। पुलिस की वर्दी पहनने के बाद उन्हें भारतीय संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी भलीभांति निभानी होगी ।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस देश का सबसे बड़ा पुलिस बल है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, पुलिस फोर्स के लिए बुनियादी सुविधाएं भी बढ़ायी जा रही हैं। पहले की पुलिसिंग और अब की पुलिसिंग में बहुत अन्तर है। प्रदेश से माफिया व गुण्डाराज समाप्त हो चुका है। तकनीकी से जहां सुविधा होती है, वहीं दुविधा की स्थिति भी उत्पन्न होती है। साइबर अपराध व अवैध ड्रोन परिचालन चुनौती के रूप में सामने आए हैं।

परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारी तकनीक के इस्तेमाल को बेहतर तरीके से सीखें तथा साइबर अपराधों की मॉनीटरिंग करें। हमें समय के अनुरूप चलना होगा तथा सीखने के नये तरीकों को विकसित करना होगा। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को जन सुनवाई को प्रभावी बनाने के लिए नियमानुसार प्रतिदिन जनता से मिलने के लिए कहा। जनता उनके लिए ‘इंटेलीजेन्स’ का प्रभावी स्रोत बन सकती है।

इसके लिए जनता से लगातार संवाद स्थापित करना होगा तथा फील्ड पर अधिकाधिक समय देना होगा। सभी अधिकारी अपनी छवि के प्रति अत्यन्त सजग रहें। इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, डीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशान्त कुमार सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

*तीन माह के भीतर 505 प्रकरणों में करायी गयी सजा : डीजीपी*

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में मिशन मोड में कार्रवाई किये जाने के उद्देश्य से प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने, अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की पैरवी कर अधिकाधिक सजा दिलाये जाने के उद्देश्य से एक जुलाई 2023 से प्रदेश में 'आॅपरेशन कन्विक्शन' अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के अन्तर्गत माफिया, महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराध, सनसनीखेज अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती, गोकशी, धर्म परिवर्तन एवं अन्य अपराधों में सजा दिलाने को प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है। पुलिस महानिदेशक के निदेर्शों के कम में चलाये जा रहे अभियान के सफलतम प्रयास में मात्र छ: माह में कुल सजाओं का मासिक औसत वर्ष 2020 में 453 के सापेक्ष वर्ष 2023 में 4,290 रहा है, जो वर्ष 2020 की तुलना में लगभग नौ गुना अधिक है।

अभियान के दौरान 14 प्रकरणों में कुल 17 दोषियों को मृत्युदण्ड एवं 1076 प्रकरणों में 1982 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा करायी गयी है। आजीवन कारावास की सजा में गत वर्ष की तुलना में 315 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अभियान के दौरान 306 प्रकरणों में 374 दोषियों को 20 वर्ष अथवा अधिक की सजा करायी गयी है।

अभियान के दौरान 885 प्रकरणों में 1267 दोषियों को 10 वर्ष से 19 वर्ष की सजा एवं 14,174 प्रकरणों में 17,812 दोषियों को 10 वर्ष से कम की सजा करायी गयी है। अभियान के अन्तर्गत हत्या के प्रकरण में गतवर्ष की तुलना में मात्र छह माह में 732 सजायें करायी गयी है।

अभियान के दौरान आरोप पत्र लगने के मात्र तीन माह के भीतर 505 प्रकरणों में सजा करायी गयी, जिनमें तीन अभियुक्तों को मृत्युदण्ड एवं 23 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा करायी गयी है, जो अपने में एक उपलब्धि है। अभियान संचालन के लिए एडीजी, एटीएस, यूपी के पर्यवेक्षण में एक पोर्टल 'इन्वेस्टीगेशन, प्रॉसिक्यूशन एवं कन्विक्शन' विकसित किया गया, जिसमें समस्त सजाओं व चिन्हित प्रकरणों की छह माह में दिन प्रतिदिन की प्रगति को जनपदों द्वारा फीड किया जाता है।

*डीजीपी ने नये वर्ष पर पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात, दी शुभकामनाएं*

लखनऊ । डीजीपी विजय कुमार द्वारा नववर्ष के अवसर पर सोमवार को पुलिस मुख्यालय गोमती नगर विस्तार लखनऊ स्थित पृथ्वी लॉज में पुलिस अधिकारियों के साथ मुलाकात कर उन्हें व उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन, पुलिस महानिदेशक दूरसंचार, अपर पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध यूपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।

*आग ताप रहे महिला व पुरुष को कार ने रौंदा, ,मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम*

लखनऊ। राजधानी के थाना मोहनलालगंज में आग ताप रहे महिला व पुरुष को एक कार ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं एक साथ दो मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।

सुजीत पुत्र रामनरेश निवासी-मस्तीपुर ने थाना मोहनलालगंज पर सूचना दिया कि सोमवार की सुबह समय करीब सात बजे वादी का मां राघुरा उम्र करीब 62 वर्ष व एक अन्य व्यक्ति जगदीश रावत उम्र करीब 32 वर्ष अनन्त हॉस्पिटल कनकहा के पास आग जला कर बैठे थे। तभी रायबरेली की तरफ से आ रही गाड़ी के चालक अज्ञात द्वारा गाड़ी को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर वादी का माता व जगदीश रावत को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उन दोनों की मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही पजिनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।