*हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों की छापामारी, बिना पंजीकरण कारोबारियों का किया चालान*
फर्रूखाबाद l राज्य की सीमा में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाए जाने के सम्बन्ध में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।
विपुल गुप्ता पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता के घुमना बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठान विपुल एजेन्सीज की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।
समीर मेहरोत्रा पुत्र सुनील मेहरोत्रा के घुमना सब्जी मण्डी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान श्री गिरीराज स्टोर की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।
विनय कुमार गुप्ता पुत्र वेद प्रकाश गुप्ता के घुमना बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठान गुप्ता टेªडिंग कम्पनी की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।
घनश्याम दास पुत्र महेश चन्द्र के चैक बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठान की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।
अरसान पुत्र इब्मी हसन के नगला दीना, भोलेपुर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान आसरा डिजिटल मार्केटिंग प्रा0लि0 की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।
नेकपुर चैरासी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान स्मार्ट प्वाइन्ट की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया l
घुमना बाजार स्थित दीपक गुप्ता पुत्र अवतार नाथ गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान शिव ओम मेडिकल स्टोर का बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करने पर चालान किया गया।
Jan 03 2024, 20:48