/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz 1 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार Begusarai
1 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस ने टॉप टेन लिस्ट में शामिल 1 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी गंगा महतो को गिरफ्तार किया है। बखरी डीएसपी के नेतृत्व नावकोठी की पुलिस ने गंगा महतो को पकड़ा है। बमवाजी, अपहरण और हत्या मामले में पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। जिला एसपी योगेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टी की है

उन्होंने बताया कि गंगा महतो ने हथियार के बल पर बखरी अनुमंडल में हत्या, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। अपराधी नावकोठी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव का रहने वाला है। इसके गैंग ने जुलाई 2021 जुलाई में नावकोठी में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था।

गैंग के मुख्य सरगना रमेश सिंह उर्फ गोलकी सिंह की गिरफ्तारी के बाद गंगा महतो ही गैंग का मुखिया बन गया था। सुपारी लेकर लोगों की हत्या करता

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सभी अस्पतालों में कोरोना जांच बंद:लैब टेक्निशियनों की सेवा खत्म, कोर्ट से बेल लेने वाली की परेशानी बढ़ी

बिहार सरकार ने कोरोना जांच के लिए रखे गए सभी लैब टेक्निशियनों की सेवा अगले आदेश तक के लिए समाप्त कर दी है।इसके कारण एक ओर बेगूसराय के 30 लैब टेक्निशियनों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं कोरोना जांच पूरी तरह से बंद हो गया है। कोरोना जांच बंद होने से न्यायालय का कार्य प्रभावित हो रहा है, बाहर जाने वाले निराश होकर सदर अस्पताल से लौट रहे हैं।

सबसे अधिक परेशानी कोर्ट से बेल करवाने वाले को हो रही है, बगैर कोरोना जांच के न्यायालय बेल नहीं देगी, जिससे यह लोग परेशान हैं। सदर अस्पताल में जांच करने आए दिलीप कुमार यादव, सुधीर कुमार एवं सिकंदर यादव आदि ने बताया कि हम लोगों को कोर्ट से बेल करवाना है। लेकिन सदर अस्पताल एवं मटिहानी आरटीपीसीआर केंद्र सहित किसी भी सरकारी अस्पताल में जांच नहीं हो रहा है। बगैर जांच के बेल नहीं होगा, आखिर हम लोग क्या करें। बुधवार की सुबह से सदर अस्पताल में बने जांच केंद्र से 50 से भी अधिक लोग निराश होकर लौट गए हैं।

कोविड-19 एलटी संघ के मीडिया प्रभारी रवि भूषण एवं आरटीपीसीआर में कार्यरत नवेंदु कुमार मिश्रा सहित अन्य लैब टेक्नीशियन ने कहा कि देश में पहली बार कोरोना आने के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेश पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 8 अगस्त 2020 को बेगूसराय में 30 लैब टेक्निशियनों को नियुक्त किया गया था। उस समय से हम लोग कोरोना से डरे बगैर वॉरियर्स बनकर कोरोना जांच करने सहित अन्य जांच में सहयोग कर रहे थे। लेकिन अचानक ही हम सभी लैब टेक्नीशियन को घर का रास्ता दिखा दिया गया है। 2020 में जब कोरोना चरम पर था तो हम लोग अन्य जगह कर रहे प्राइवेट नौकरी को छोड़कर सरकार के काम में मदद करने आए थे।

लेकिन अब अचानक ही राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र जारी कर हम लोगों की सेवा समाप्त कर दिया है। पत्र में कहा गया है कि कॉविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आवश्यकतानुसार रखे गए लैब टेक्नीशियन की सेवा 31 दिसंबर तक के लिए विस्तारित की गई थी। लेकिन उसके बाद लैब टेक्निशियनों की सेवा विस्तारित किए जाने के लिए भारत सरकार का निर्णय अब तक अप्राप्त है। ऐसी स्थिति में जिले के सभी अस्पतालों में ईसीआरपी-2 के तहत रखे गए लैब टेक्निशियनों की सेवा को अगले आदेश तक बंद रखा जाए। लैब टेक्नीशियन का कहना है कि आदेश में जल्द सुधार किया जाए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जिला कलेक्टर से लगाई सुरक्षा की गुहार:दबंगों से परेशान होकर डीएम कार्यालय पहुंचे, कहा- मारपीट और परेशान किया जा रहा है

बेगूसराय में महादलित समुदाय के लोगों ने दबंगों से परेशान होकर जिला कलेक्टर से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है। बुधवार को नावकोठी थाना क्षेत्र के पूर्वी डफरपुर पंचायत से बड़ी संख्या में लोग डीएम कार्यालय पहुंचे।

संजय कुमार महतो, रामचंद्र महतो, मनटुन रजक, राजो साह, सुदामा देवी एवं मीना देवी ने बताया कि मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। गांव के ही घोलटन सिंह और बमबम सिंह हमलोगों के साथ अक्सर मारपीट और परेशान करते हैं। बाहर से कमाकर गांव लौटने पर रंगदारी मांगा जाता है।

जबरन अपने खेतों में काम करवा लेता है और पैसे भी नहीं देता। मजदूरी मांगने पर गाली-गलौज और पूरे परिवार के साथ मारपीट करता है। 2 दिन पहले बकरी को मारकर गंडक नदी में फेंक दिया। हमलोगों की कोई नहीं सुन रहा है। परेशान होकर आज कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

खाना बनाने के दौरान झुलसी महिला:खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा, गंभीर हालत में भर्ती

बेगूसराय में खाना बनाने के दौरान कपड़ा में आग लगने से एक महिला झुलस कर घायल हो गई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक लाखो वार्ड नंबर-11 की है। झुलसी महिला स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह की 55 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी है।

परिजनों ने बताया कि निर्मला देवी चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान कपड़ा में पकड़े आग ने अचानक विकराल रूप ले लिया। घर में किसी के नहीं रहने के कारण उसने अकेले बचाव का काफी प्रयास किया। उसमें सफल नहीं होने पर शरीर पर पानी भरा बाल्टी उड़ेल लिया।

जिससे आग तो बुझ गया, लेकिन शरीर बुरी तरह से प्रभावित हो गया। हल्ला सुनकर बाहर से दौड़े आए परिजनों द्वारा आनन-फानन में गांव के ही डॉक्टर से प्राथमिक उपचार कराया। लेकिन सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दबंगों ने पती पत्नी को लोहे की रॉड से पीटा:खेत पटवन को लेकर हुआ था विवाद, परिजन बोले- हत्या की भी दी धमकी

बेगूसराय में दबंगों ने पति-पत्नी को लोहे की रोड से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बछवारा थान के बेगमसराय की है।

घायल दंपति की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के बेगमसराय के रहने वाले सुरेंद्र यादव एवं उसकी पत्नी के रूप में की गई है। घायल सुरेंद्र यादव के पुत्र दिवाकर कुमार ने बताया कि पिछले 5 दिन पहले खेत में पानी पटाने को लेकर अपने चाचा फुलेना यादव के साथ मारपीट हुई थी। उसे दिन भी फुलेना यादव ने सुरेंद्र यादव को बेरहमी से पीटा था।

मंगलवार की देर रात सुरेंद्र यादव और उसकी पत्नी डेरा से खाना खाने के लिए घर आ रहे थे। तभी रास्ते में ही फूलेना यादव और उसके कई सहयोगी मिलकर घेर लिया और लोहे की रोड से बेरहमी से दोनों को पीटना शुरू कर दिया। घायल के पुत्र ने यह भी बताया है कि आरोपी दबंग व्यक्ति हैं। लगातार जबरन गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती है। फिलहाल पीड़ित परिवार के द्वारा बछवाड़ा थाना पहुंचकर आरोपीय खिलाफ फिर से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

घरेलू विवाद में युवक ने खाया जहर:परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती; हालत गंभीर

बेगूसराय में घरेलू विवाद में जहर खाकर एक युवक ने खुदकुशी की कोशिश की है। आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के नया टोला पोखरिया गांव की है।

मिली जानकारी के मुताबिक घर में युवक का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने जहर खा लिया। वहीं, युवक के पिता संजय शाह का कहना है कि धर्मेंद्र कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता है। नए साल को लेकर घर आया था। कोई बात नहीं हुआ, उसने जहर क्यों खाया पता नहीं।

स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना बलिया थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जिंदा जले पति-पत्नी और 2 बच्चे, प्रेग्नेंट थी महिला

बेगूसराय : जिले में सोमवार रात करीब 12 बजे घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इसमें दो बच्चे और पति-पत्नी शामिल हैं। महिला 2 महीने की गर्भवती थी। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 की है। मृतकों में पति नीरज पासवान (33), पत्नी कविता देवी (25), दो बेटे लव(3) और कुश(5) शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि सोते वक्त शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी। देखते ही देखते आग ने घर को चपेट में ले लिया। पति-पत्नी दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश में घर से भाग नहीं पाए। इस आग ने आसपास के 6 घरों को भी चपेट में लिया है।

गांव वालों ने बताया कि सोते वक्त शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग लगने के बाद आसपास लोगों ने खुद से काबू पाने की कोशिश की। इस घर के अंदर एक ही परिवार के दो बच्चे और उसके माता-पिता कमरे में सो रहे थे। आग लगने के बाद वे बाहर नहीं निकल सके।

मृतक नीरज पासवान ट्रैक्टर चालक था। बच्चे और पत्नी घर पर ही रहते नहीं थे। इस घटना में रामकुमार पासवान, शिव पासवान, गौरी पासवान, राम शंकर पासवान, विजय पासवान एवं अजय पासवान का घर जलकर राख हो गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

युवक की पीट पीटकर हत्या, परिजन बोले- दोस्तों ने ही की है हत्या

बेगूसराय : जिले में बदमाशों ने बीती रात आपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी एघु निवासी स्वर्गीय रामविलास सिंह के पुत्र सूरज कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है। परिजनों का कहना है कि दोस्तों ने पीट पीटकर हत्या कर दी है।

मृतक के चाचा मिट्ठू सिंह ने बताया कि कल सुबह यह पैदल ही घर से निकला था। उस समय कहा था कि नौलखा मंदिर में पार्किंग में ड्यूटी करने जा रहे हैं। लेकिन रात में करीब 8 बजे जानकारी मिली थी, कुछ लोगों ने इसे नौलखा मंदिर से उठा लिया है।

काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। देर रात जानकारी मिली कि मंदिर के बगल में स्थित गड्ढे में इसे पीट-पीट कर फेंक दिया गया है। उठाकर निजी अस्पताल ले गए, लेकिन दो जगह से रेफर कर दिया गया। तीसरी जगह इलाज के दौरान अहले सुबह करीब 3 बजे मौत हो गई।

मृतक के चाचा का कहना है कि सूरज भी विभिन्न मामले में तीन बार जेल जा चुका है। परिजनों को आशंका है कि किसी विवाद में दोस्तों ही ने ही पीट-पीट कर हत्या कर दी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि फेंके जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे नगर थाना को सूचना मिली कि सूरज कुमार की दोस्तों ने नौलखा मंदिर के पीछे पीट-पीट कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद महज 15 मिनट के अंदर नगर थानाध्यक्ष अपने सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले का छानबीन एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ किया गया। प्रथम दृष्टया दोस्तों के साथ मारपीट की है, घटना का कारण अभी पूर्णत: स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव का सदर अस्पताल बेगूसराय में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय पुलिस ने दो भीषण डकैती का किया खुलासा, समस्तीपुर से पांच डकैतो को किया गिरफ्तार

बेगूसराय : बीते दिसंबर में जिले में हुई दो बड़ी डकैती का खुलासा हो गया है। 20 दिसंबर की रात सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के वास्तु विहार आवासीय परिसर पचंबा एवं मंसूरचक के वीरगंज में 27 दिसंबर की रात एक ही गिरोह ने डकैती की थी। जिसमें पांच बदमाशों को समस्तीपुर में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में बदमाशों ने डकैती का खुलासा किया है, पुलिस को अब लाइनर की तलाश है। बताया जाता है कि ये बदमाश अंग्रेजी में भी बात कर लेते हैं।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर की रात करीब 02:30 बजे सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र स्थित वास्तु विहार कैंपस में व्यवसायी मुकेश कुमार के मकान जेई-48 एवं स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर के मकान जेई-31 में डकैती कर भाग गये थे।

इसके उद्वेदन के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम बनी थी। इसके बाद 27 दिसंबर की रात मंसूरचक थाना क्षेत्र स्थित वीरगंज में रिटायर्ड अभियंता रामपुकार महतो के घर में हथियार के बल पर अज्ञात चार अपराधियों द्वारा 13 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली गई थी। इस मामले के उद्भेदन के लिए तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी।

दोनों घटना में समानता के बाद बनाई गई विशेष टीम आसपास के समस्तीपुर, पटना एवं नालंदा आदि जिले की पुलिस से संपर्क कर रही थी। इसी बीच समस्तीपुर पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहां पर पूछताछ करने बेगूसराय की टीम पहुंची तो मामले का खुलासा हो गया।

इस अंतर राज्यीय गिरोह का सरगना समस्तीपुर जिला निवासी अंकेश रजक एवं सुबोध कुमार है। यह लोग 12-13 बदमाशों का गिरोह बनाया है। स्थानीय बदमाश से लाइनिंग कराया जाता था। सबसे बड़ी बात थी कि चारदीवारी वाले घर को लक्ष्य बनाते थे एवं घर में पीछे के रास्ते से घुस कर सभी लोगों को बंधक बना लेते थे। ये अपराधी की तरह बात नहीं कर अंग्रेजी में बात करते थे और महिलाओं को भी सम्मानपूर्वक संबोधन देकर उन्हें कब्जे में ले लेते थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत,1 घायल


बेगूसराय और मुंगेर के बीच गंगा नदी पर बने श्रीकृष्ण सेतु पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान मल्हीपुर निवासी सन्नी कुमार और रजनीश कुमार उर्फ प्रिंस के तौर पर हुई है।

घटना की सूचना मिलने पर मुंगेर पुलिस और साहेबपुर कमाल पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा जिस जगह हुआ है वो मुंगेर में पड़ता है। इसलिए मुंगेर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साहेबपुर कुमाल थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए मल्हीपुर निवासी सोनू कुमार अपने रिश्तेदार प्रिंस और दोस्त सन्नी के साथ बाइक से मुंगेर गए थे। लौटने के दौरान मल्हीपुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग से टकरा गई। जिसमें सन्नी कुमार और रजनीश कुमार की मौत हो गई। जबकि, सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट