कॉम महेन्द्र सिंह की सहादत दिवस को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले ने किया जनसभा।
गिरिडीह :- बिरनी प्रखंड क्षेत्र के पलोंजिया बजार टांड मे भाकपा माले बिरनी प्रखण्ड कमिटी के नेतृत्व में एक जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता माले नेता बिरनी प्रमुख रामू बैठा ने की वहीं संचालन भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड मुस्तकिम अंसारी ने किया। इस जीवी बैठक की विषय प्रस्तुती माले राज्य कमिटी सदस्य सह बिरनी सचिव सीताराम सिंह ने किया। सभा मे आगामी 16 जनवरी को झारखंड के जन नायक कॉमरेड महेंद्र सिंह के 19 वीं शहादत दिवस को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए विशेष चर्चा की गयी।
सभा में बतौर मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे। बिरनी प्रखण्ड से जन नायक कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए बिरनी प्रखण्ड से करीब 15000 पन्द्रह हजार लोगों को शामिल कराने का निर्णय लिया गया इसके लिए 4-5 जनवरी तक हर पंचायत में पार्टी कार्यकर्ताओं की जीवी बैठक कर योजना बना लेने का प्रस्ताव लिया गया और 9 जनवरी तक हर पंचायत के गांव में ग्राम सभा करना अनिवार्य किया गया।इसके अलावे 10 जनवरी से 14 जनवरी तक घर घर जाकर कोष संग्रह,बिरनी के हर चौक चौराह सड़क किनारे गांव के मुहाने में झण्डा लगाने का निर्णय लिया गया।।साथ ही साथ 14-15 जनवरी को लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार करते हुए मशाल जुलूस नौजवानों का जत्था मार्च करने का निर्णय लिया गया।![]()
इस बैठक में कॉमरेड असरेश तुरी, सहदेव यादव, उप प्रमुख शेखर सुमन दास,राम सहाय यादव,टेक नारायण सिंह,बब्लू खान,रामविलास पासवान,सीताराम पासवान,मुंशी विश्वकर्मा,गोपाल पंडित,राजेश विश्वकर्मा,विशुनदेव वर्मा,विजय राय,देवा दास,बाबूलाल यादव,कैलाश यादव,सुभाष साव,टेक नारायण पंडित,इजराइल अंसारी मोईन अंसारी, मकसूद आलम,कामेश्वर मंडल,वृजमोहन विश्वकर्मा,प्रमोद सिंह,पिंटू यादव, सुखदेव वर्मा,विक्रम आनंद राय,अली असगर अंसारी,अशोक मंडल जानकी बैठा, रजाक अंसारी,विजय दास, एतवारी साव,नारायण यादव,सूर्यदेव तुरी,बदरी वर्मा बालेश्वर पासवान,भैरव शरण यादव (सेवानिवृत शिक्षक)रूबी देवी,मनोज सिंह,भुवनेश्वर दास, फुलेन्द्र राय,हीरामन दास,पवन यादव,हरिहर दास,अशोक बैठा भरत यादव,अर्जुन यादव, मुजाहुद्धीन अंसारी कमरूद्दीन अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

इस बैठक में कॉमरेड असरेश तुरी, सहदेव यादव, उप प्रमुख शेखर सुमन दास,राम सहाय यादव,टेक नारायण सिंह,बब्लू खान,रामविलास पासवान,सीताराम पासवान,मुंशी विश्वकर्मा,गोपाल पंडित,राजेश विश्वकर्मा,विशुनदेव वर्मा,विजय राय,देवा दास,बाबूलाल यादव,कैलाश यादव,सुभाष साव,टेक नारायण पंडित,इजराइल अंसारी मोईन अंसारी, मकसूद आलम,कामेश्वर मंडल,वृजमोहन विश्वकर्मा,प्रमोद सिंह,पिंटू यादव, सुखदेव वर्मा,विक्रम आनंद राय,अली असगर अंसारी,अशोक मंडल जानकी बैठा, रजाक अंसारी,विजय दास, एतवारी साव,नारायण यादव,सूर्यदेव तुरी,बदरी वर्मा बालेश्वर पासवान,भैरव शरण यादव (सेवानिवृत शिक्षक)रूबी देवी,मनोज सिंह,भुवनेश्वर दास, फुलेन्द्र राय,हीरामन दास,पवन यादव,हरिहर दास,अशोक बैठा भरत यादव,अर्जुन यादव, मुजाहुद्धीन अंसारी कमरूद्दीन अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

वहीं ट्रक ड्राइवर ने इस कानून को वापस लेने की बात कहीं..
तिसरी:- रामलाल की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम के भव्य मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश व्याकुल है। इसी के देखते हुए हिंदू परिषद के महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं के अलग अलग टोली ने घर घर जाकर अयोध्या में पूजित अक्षत देकर और एक-एक घर पहुंच कर लोगों को निमंत्रण कार्ड और अक्षत देकर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण भी दे रहे है। पूजन की प्रकिया 16 जनवरी से ही विधि विधान से शुरू हो जाएगी। साल के पहले दिन ही सोमवार को शिवकुमार साहू, प्रेम अग्रवाल, अजय रजक आदि नव युवकों ने घरों का दरवाजा खटखटाया। और गृहस्वामियों से मिलकर उन्हें निमंत्रण कार्ड के साथ अक्षत देते हुए अपील किया वो भी प्राण-प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घर में दीये जलाएं। और जमकर आतिशबाजी करे। इस दौरान विहिप के सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों के साथ मुहल्ले के चाौक-चोराहों में लोग जुटे, और चाौक-चोराहों में दीए जलाएं।
गिरिडीह : हिट एंड रन मामले मे नये क़ानून के खिलाफ ड्राइवर संघ देशव्यापी आंदोलन कर रहे है। ड्राइवर संघ के द्वारा वाहन चालकों से साल के पहले दिन से तीन दिवसीय चक्का जाम आंदोलन करने का आवाहन किया गया है। . इसीके तहत आज दूसरे दिन गिरीडीह में भी बस ट्रक चालक संघ द्वारा चक्का जाम कर आंदोलन किया गया। आंदोलन के कारण सभी बड़ी वाहनों के पहिये थम गए। गिरीडीह बस स्टैंड में सभी गाड़ियां खड़ी रहने के कारण सन्नाटा पसरा रहा। वाहनों का परिचालन बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं हड़ताल के कारण वाहन पड़ाव परिसर स्थित दुकान और प्रतिष्ठान में भी सन्नाटा पसरा रहा। . इस संबंध में संघ का कहना है कि सरकार द्वारा हिट एंड रन मामले को लेकर जो नये कानून लाया गया है वह चालकों के लिए काफी मुसीबत भरी साबित होने वाली है. इस नियम से चालको को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सरकार को इस नए नियम पर पुनर्विचार कर कुछ संशोधन करने करने की जरूरत है ताकि चालक पूर्व की भांति वाहन चला सकें। वहीं स्थानीय व्यवसायिक वर्ग का कहना है कि हड़ताल के कारण व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच रहे है जिससे हम दुकानदारों को भी काफ़ी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। इधर आंदोलन के तहत गिरीडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरोटांड़ के पास दुमका एन एच 114 ए को चालकों ने सड़क को जाम कर ड्राइवर संघ द्वारा नए कानून के विरोध में आवाज बुलंद की। . जिस कारण घंटो सड़क जाम लगा रहा और कई वाहन फंसे रहे. सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारियों से वार्ता कर जाम हटाया।
Jan 03 2024, 18:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.6k