/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *विधायक ने सीएम योगी को फर्रुखाबाद आने का दिया न्योता* Farrukhabad1
*विधायक ने सीएम योगी को फर्रुखाबाद आने का दिया न्योता*

फर्रुखाबाद l भाजपा के सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिले में आने का न्योता दिया है। विधायक ने नये साल की शुरुआत अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन से की।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर उन्हें फर्रुखाबाद में गंगा जी के तट पर चलने वाले श्री रामनगरिया मेले के 25 जनवरी को उद्घाटन का निवेदन कर निमंत्रण भी दिया।

सीएम को अवगत कराया गया कि यह मेला विगत कई वर्षों से आयोजित होता है जिसमे कई जनपदों से आए साधु संत महात्मा,श्रद्धालुजन पूरे एक माह तक गंगा तट पर आश्रम बनाकर या राउटी लगाकर कल्पवास करते हैं तथा पूजापाठ भजन कीर्तन सत्संग करते है।

विधायक ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि जिला कारागार फतेहगढ़ के बंदियों ने अपने पुराने कंबलों को जोड़कर भगवा रंग के कंबल यानी “काउकोट” तैयार किए है जिसे पहनकर गोवंश सर्दी से सुरक्षित रह सकें।

मुख्यमंत्री से ये “काउकोट” उन गौमाताओं को समर्पित करने का भी आग्रह भी किया तथा उस काउकोट का सैंपल भी भेंट किया ।बंदियों के इस सराहनीय प्रयास की चर्चा मोदी अपनी मन की बात में भी कर चुके है। विधायक ने भोलेपुर के तैयार फ्लाईओवर और पुलिस लाइन फतेहगढ़ के ट्रांजिट हास्टल के लोकार्पण करने के लिए पत्र सौंपा।

फतेहगढ जिला कारागार फूड ग्रेडिंग में यानी भोजन की गुणवत्ता में उत्तर प्रदेश में नंबर एक आई है और इसे 5 स्टार ग्रेडिंग मिली है।जिसके लिए महामहिम राज्यपाल ने जेल अधीक्षक को पुरुष्कृत भी किया है और साथ ही आई एस ओ रैंकिंग में देश में नंबर 1 आई है।

साथ ही वहां बंदियों द्वारा कौशल विकास के कई कार्य किए जा रहे है, एल ई डी बल्ब्स बन रहे है और ओ डी ओ पी के तहत शालें भी।मेजर ने मुख्यमंत्री से बंदियों के साथ एक सहभोज का भी आग्रह किया। 22 जनवरी को जब श्री रामनगरी अयोध्या समूची राममय हो रही है तो श्री रामनगरिया मेला में भी इस बार एक नई ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है ।

*जीएसटी की विसंगतियां दूर करने की मांग,व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन*

कायमगंज l फर्रुखाबाद। lउद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ने एक ज्ञापन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम संबोधित प्रेषित कर जीएसटी से संबंधित विसंगतियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए इस समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की है ।

सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि – जीएसटी का नया कानून वर्ष 2017-18 के मध्य से लागू किया गया था । जबकि इस कानून व ऑनलाइन पोर्टल पर सुधार और संशोधन की प्रक्रिया आज तक चालू है । जबकि वर्ष 2017-18 व 2018 – 19 में जीएसटी 2 ए व जीएसटी आर2वी पोर्टल पर चालू नहीं था । सिर्फ 3 बी रिटर्न फाइल हो सकता था । जिस वजह से व्यापारी खरीद के बिल पोर्टल पर चेक नहीं कर सकता था ।

खरीद के वास्तविक बिलों के आधार पर 3 बी फाइल कर आईटीसी क्लेम की जाती थी । इस कारण आईटीसी मिसमेच हो रही थी । अधिकांश मामलों में मामूली टैक्स का अंतर होने पर भी धारा 73 में कम से कम ₹10 ,0 00 एसजीएसटी व रुपया 10,000 सीजीएसटी की पेनल्टी 100-200 रुपए का अंतर होने पर भी लगाई जा रही है तथा 18% ब्याज की मांग का नोटिस भी भेजा जा रहा है ।जबकि व्यापारियों की कोई गलती या कमी आईटीसी मिसमेच होने में नहीं है ।

इसलिए वर्ष 2017 -18 ,वर्ष 2018-19 के आईटीसी मिसमेच मामलों में सिर्फ टैक्स का अंतर ही व्यापारी से लिया जाए। दूसरी मांग करते हुए कहा गया है कि पेनल्टी व ब्याज वर्ष 2017-18 तथा 2018-19 के आईटीसी मिसमेच मामलों में ना लगाया जाए । वहीं व्यापारियों ने तीसरे बिंदु में कहा है कि वर्ष 2017 -18 वर्ष 2018-19 आईटीसी मिसमेच मामलों में व्यापारियों द्वारा पेनल्टी में व्यापारी द्वारा दिया गया पेनल्टी ब्याज वापस किया जाए ।

व्यापारी संगठन ने वित्त मंत्री से समस्याओं का समाधान कर तत्काल राहत दिलाने की मांग की है। इस मौके पर संजय गुप्ता नगर अध्यक्ष , अतुल गुप्ता , ‘मनोज कौशल जिला अध्यक्ष , जितेंद्र रस्तोगी ,संजय कुमार शाक्य ,सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम ,सुधीर गुप्ता , अमित सेठ आदि पदाधिकारी तथा संगठन सदस्य मौजूद रहे।

*सीएचसी पर मरीजों को मिलेंगी सस्ती दवाएं ,जन औषधि केंद्र का शुभारंभ*

कायमगंज/ फर्रुखाबाद l प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत कायमगंज सीएचसी में औषधि केंद्र का शुभारंभ एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान उनके साथ अस्पताल अधीक्षक शोभित वा स्टाफ मौजूद रहा।

प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत देशभर में औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं । यहां कम कीमत पर मरीज को दबाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके चलते कायमगंज सीएचसी में बुधवार को जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया । इस दौरान एसडीएम ने फीता काटकर औषधि केंद्र का शुभारंभ किया ।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ शोभित ने बताया कि इस औषधि केंद्र पर 800 से अधिक दवाएं उपलब्ध होगी वही 154 सर्जिकल उपकरण भी उपलब्ध होंगे l इस औषधि केंद्र पर 50 से 90% तक की छूट भी उपलब्ध कराई जाएगी।

*प्रधान परिजनों के फर्जीवाड़े की डीएम से शिकायत, दिए कार्रवाई के निर्देश*

फर्रूखाबाद l जनपद के ग्राम इकलहरा थाना कम्पिल कानपुर के एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक ने इक लहरा के ग्राम प्रधान ब सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया l

उन्होंने 100 लाभार्थियों के शौचालय में हेरा फेरी का मामला पकड़ा है जिसमें 12 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है इसी तरह कब्रिस्तान का पैसा निकल चुका लेकिन अभी तक कब्रिस्तान बनवाया नहीं गया है l

इसी तरह ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने शमशान घाट में भी खुलकर घोटाला किया और आवास घोटाले की पोल खुलनी अभी बाकी है l डीपीआरओ द्वारा जांच ना करा करके मामले को दबाया जा रहा है l

कानपुर के एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक जटाशंकर सिंह ने इक लहरा गांव की ग्राम प्रधान जायरा बेगम पत्नी अब्दुल हसन पंचायत सचिव अभय सिंह निवासी गढ़िया जगन्नाथ थाना राजा का रामपुर जनपद एटा वर्तमान निवासी रेलवे रोड स्थित न्यू कॉलोनी के खिलाफ सरकारी आवासों के शौचालय निर्माण में हेरा फेरी के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमे कहा है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 512 स्वच्छ शौचालय का निर्माण इकलहरा गांव में होना था जिसके लिए 61 लाख 44000 का खर्च हुआ जांच में पाया गया 512 शौचालय की सूची में लगभग 70 नाम ऐसे हैं।

जो सूची में 2 से 3 बार लिखे गए हैं जबकि एक नाम ही दर्ज होना चाहिए था इस तरह जांच में निकल आया कि करीब 100 लाभार्थियों के नाम की हेरा फेरी कर 12 लाख रुपए का घोटाला ग्राम प्रधान व सचिव ने किया है l इकलहरा गांव में शौचालय में घोटाले की शिकायत उत्तर प्रदेश शासन मे की गई थी l इस पर 11 जुलाई 2019 को एंटी करप्शन के पुलिस अधीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए गए थे जहां कानपुर के एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक को जांच सौंपी गई , लेकिन अभी तक भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है l

*100 लाभार्थियों के शौचालय में हेरा फेरी,12 लाख का घोटाला*

फर्रूखाबाद l जनपद के ग्राम इकलहरा थाना कम्पिल कानपुर के एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक ने इक लहरा के ग्राम प्रधान ब सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया l

उन्होंने 100 लाभार्थियों के शौचालय में हेरा फेरी का मामला पकड़ा है जिसमें 12 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है इसी तरह कब्रिस्तान का पैसा निकल चुका लेकिन अभी तक कब्रिस्तान बनवाया नहीं गया है l

इसी तरह ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने शमशान घाट में भी खुलकर घोटाला किया और आवास घोटाले की पोल खुलनी अभी बाकी है l डीपीआरओ द्वारा जांच ना करा करके मामले को दबाया जा रहा है l

कानपुर के एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक जटाशंकर सिंह ने इक लहरा गांव की ग्राम प्रधान जायरा बेगम पत्नी अब्दुल हसन पंचायत सचिव अभय सिंह निवासी गढ़िया जगन्नाथ थाना राजा का रामपुर जनपद एटा वर्तमान निवासी रेलवे रोड स्थित न्यू कॉलोनी के खिलाफ सरकारी आवासों के शौचालय निर्माण में हेरा फेरी के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमे कहा है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 512 स्वच्छ शौचालय का निर्माण इकलहरा गांव में होना था जिसके लिए 61 लाख 44000 का खर्च हुआ जांच में पाया गया 512 शौचालय की सूची में लगभग 70 नाम ऐसे हैं।

जो सूची में 2 से 3 बार लिखे गए हैं जबकि एक नाम ही दर्ज होना चाहिए था इस तरह जांच में निकल आया कि करीब 100 लाभार्थियों के नाम की हेरा फेरी कर 12 लाख रुपए का घोटाला ग्राम प्रधान व सचिव ने किया है l इकलहरा गांव में शौचालय में घोटाले की शिकायत उत्तर प्रदेश शासन मे की गई थी l इस पर 11 जुलाई 2019 को एंटी करप्शन के पुलिस अधीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए गए थे जहां कानपुर के एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक को जांच सौंपी गई , लेकिन अभी तक भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है l

*हड़ताल से पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़, डीएसओ बोले पर्याप्त मात्रा में डीजल पेट्रोल, अफवाहों से बचें*

फर्रुखाबाद l वाहन चालकों की हड़ताल से कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें l फिर भी पेट्रोल पम्पों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी | जिससे पेट्रोल पम्प संचालकों को भीड़ को काबू कर पाना मुश्किल हो गया| पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला लेकिन शहर के पेट्रोल पम्पों पर भीड़ लगी रही| डीएसओ नें बताया कि जनपद में पर्याप्त भंडारण है अफवाहों में ना पड़े|

‘हिट एंड रन’ कानून के खिलाफ चालकों की हड़ताल से ईंधन समेत अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित होने लगी है। नगर में ट्रक, टैंकर व अन्य माल वाहक वाहनों के पहिये थमने से पेट्रोल-डीजल अन्य जरूरी सामान नहीं पहुंचा। हड़ताल से कहीं पेट्रोल की किल्लत न हो जाए, इस आशंका पर लोग कार व बाइकों में पेट्रोल भरवाने के लिए पंपों पर उमड़ पड़े।

जिससे शहर के पेट्रोल पम्पों पर भीड़ नजर आयी| पेट्रोल पंप कर्मचारी सनी ने बताया कि जो लोग 100-50 रुपये का तेल भरवाते थे, वे पूरी टंकी फुल करा रहे थे। भीड़ एकदम से आनें पर समस्या हो रही है| लाल दरवाजे बस अड्डे के सामने पेट्रोप पम्प मालिक शमशाद नें बताया कि भीड़ अधिक होनें से उनकी मशीने लगातार चलने से गर्म हो रही हैं| जिससे बीच-बीच में बंद करना पड़ता है| जब तक भंडारण रहेगा आपूर्ति दी जायेगी|

थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला व शहर कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी फोर्स के साथ नगर के पेट्रोल पम्पों पर भीड़ नियंत्रित करनें में लगे रहे|

डीजल पेट्रोल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध अपवाह फैलाने पर होगी कार्यवाही डीएसओ

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल व डीजल उपलब्ध है| जनपद में किसी प्रकार की हड़ताल नही है| कुछ अराजक तत्वों के द्वारा गलत तरीके से अफवाह फैला दी| अपवाहों से लोग सावधान रहें | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई उपभोक्ता आवश्यकता से अधिक भंडारण ना करे |

निर्बाध रूप से पेट्रोल-डीजल की उपलब्धता बनी रहेगी | उन्होंने बताया कि जनपद के सभी पम्प मालिकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने आउटलेट पर निर्बाध गति से आपूर्ति करें| उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुबिधा ना हो| यदि पम्प मालिक के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी|

*चालकों ने वाहनों के चक्का जाम कर की हड़ताल,हिट एंड रन कानून के विरोध में किया प्रदर्शन*

कायमगंज/फर्रुखाबाद l हिट एंड रन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर चालकों ने वाहनो के चक्का जाम कर हड़ताल की। उन्होंने चेतावनी दी और कहा मांग पूरी न होने तक अनिश्चिकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

दर्जनों की संख्या में आटो चालक पुलगालिब तिराहे पर एकत्र हुए और हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल की। उन्होंने कहा इस कानून में दस साल की सजा व लाखों रुपए का जुर्माना का प्राबधान लागू किया गया है। उन्होंने कहा यह न्याय संगत नहीं है।

उन्होंने कहा वह लोग प्रतिमाह 6 हजार से 15 हजार रुपए वामुश्किल कमाते है, जिसमें परिवार का भरण पोषण बड़ी मुश्किल से चलता है। इस कारण वह लोग इस कानून का विरोध करते हैै। उन्होंने इस कानून को फिर से संशोधन करने की मांग की। उन्होंने कहा जब तक इस कानून को संशोधित नहीं किया जाता। तब तक वह अनिश्चितकालीन अपने वाहनो के चक्का जाम रखेंगे। इससे आवागमन करने वाले सरकारी नौकरी, व्यापारी को परेशानी होगी। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस दौरान वाहन चालको ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम यदुवंश कुमार को सौपा। इस दौरान वाहन चालको में सोनू दुबे, अनिल यादव, नजम, रामनिवास, अंकित सूरज आदि मौजूद रहे।

*अक्षत कलश यात्रा में हुई पुष्प वर्षा, जयश्रीराम के लगे उदघोष, भजनों पर झूमे भक्त, दर्शन को उमड़ी भीड़ की पूजा अर्चना*

कायमगंज/फर्रुखाबाद lअक्षत कलश यात्रा के दौरान नगरवासियो ने की पुष्प वर्षा और जय श्रीराम के उदघोष लगाए l रामभक्त श्रीराम के भजनो पर घूमते हुए चल रहे थे l अक्षत कलश के दर्शन को लेकर भीड उमड़ती रही और लोगो ने पूजा अर्चना भी की। नगर के शिवाला भवन से श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान समिति की ओर से पूजित अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ शिवाला भवन से किया।

इस दौरान एसडीएम युदवंश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, पूर्व पालिका अध्यक्ष डा.मिथलेश अग्रवाल, जिला प्रचारक प्रवीन, नगर प्रचारक चंद्रदेव, पवन गुप्ता, सुभाष दीक्षित, सरस्वती वर्मा आदि ने पूजा अर्चना की। अक्षत कलश यात्रा में भगवान राम की झांकी शामिल रही। यात्रा में भगवान राम के बज रहे भजनो पर रामभक्त झूमने को मजबूर हो गए। यह यात्रा नगर के गंगादरवाजा, चैराहा, पृथ्वीदरवाजा, ट्रांसपोर्ट, जटवारा, गल्ला मंडी, चैराहा, लोहाई बाजार, श्यामागेट, बजरिया, तहसील रोड, पुलगालिब, चिलांका, पटवनगली होते हुए शिवाला में जाकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान अक्षत कलश के दर्शन व पूजा अर्चना करके लिए रामभक्तो की भीड़ उमड़ी। जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा की।

शिवाला में सभी ने अपने अपने बिचार रखे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष डा. शरद गंगवार, गायत्री परिवार के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, पूर्व चेयरमैन सुनील चक, भाजपा नेत्री रश्मी दुबे, ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे, सुनीता सचान, भाजपा नेता अरुण दुबे, चेतन तिवारी, मुकेश दुबे, सुधीर गुप्ता, दीपक राज अरोड़ा, मधु सूदन अरोड़ा, अरविंद्र गुप्ता, मनोज गंगवार, मनोज तिवारी, ओमकारेश्वर पाठक, सागर गुप्ता, प्रभात कश्यप, अरविंद गोयल, नितिन गौड़, हिमांशू, अंबुज गंगवार, विशन दीक्षित, सुनील गुप्ता, संजय पाठक, शुभम पाठक, देवेश दुबे एडवोकेट, राजेश कटियार, ओमशिव मिश्रा, आसुतोष मिश्रा, सार्थक मिश्रा, प्रयास मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

*स्थाई आश्रय गृह का रात्रि में डीएम एडीएम ने किया निरीक्षण*

फर्रूखाबाद l जनपद के स्थाई आश्रय गृह, फतेहगढ़ का रात्रि में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी (वि/रा)-परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र प्रजापति जी के द्वारा निरीक्षण किया गया।

शेल्टर होम से सम्बंधित सभी सुविधाओं (अलाव, कम्बल, गर्म पानी, केयर टेकर, खाने आदि) की जानकारी ली। सबसे पहले पुरूष डोरमेट्री में ठहरे अन्तःवाशियों से उनका कुशलक्षेम जाना, खानपान की जानकारी ली, रसोई के उपयोग के सम्बंध में चर्चा की।

अन्तःवाशियों द्वारा बताया गया कि सुबह चाय मिलती है व खाना बनाने के लिए गैस, बर्तन व ज़रूरत पर राशन भी उपलब्ध कराया जाता है। अंत मे अन्तःवासियों की इंट्री रजिस्टर में चेक की। सभी सुविधाएं सुनिश्चित पायी गयीं।

शीतलहर के मद्देनजर नगर पालिका को ई-रिक्शा/टेम्पो से मोबलाइजेशन/रेस्क्यू करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी/परियोजना गजराज सिंह यादव, सीएमएस अनुज प्रताप सिंह चौहान, नगर पालिका कर्मचारी व संस्था से आबिद मंसूरी जी तथा शेल्टर होम के सभी केयर टेकर उपस्थित रहे।

*संकल्प यात्रा में जन कल्याणकारी योजनाओं का किया जा रहा प्रचार प्रसार*

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बिचपुरी ब्लॉक कमालगंज में भारत विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा भेजी गयी एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद का लाइव प्रसारण का समस्त उपस्थित अधिकारी एवं ग्रामीणों द्वारा अवलोकन किया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए। यदि कोई पात्र लाभार्थी किसी कारणवश वंचित रह गया है तो कार्यक्रम में ही आवेदन कराकर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत विकसित संकल्प यात्रा में कोई भी पात्र लाभार्थी जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे।