*प्रधान परिजनों के फर्जीवाड़े की डीएम से शिकायत, दिए कार्रवाई के निर्देश*
फर्रूखाबाद l जनपद के ग्राम इकलहरा थाना कम्पिल कानपुर के एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक ने इक लहरा के ग्राम प्रधान ब सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया l
उन्होंने 100 लाभार्थियों के शौचालय में हेरा फेरी का मामला पकड़ा है जिसमें 12 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है इसी तरह कब्रिस्तान का पैसा निकल चुका लेकिन अभी तक कब्रिस्तान बनवाया नहीं गया है l
इसी तरह ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने शमशान घाट में भी खुलकर घोटाला किया और आवास घोटाले की पोल खुलनी अभी बाकी है l डीपीआरओ द्वारा जांच ना करा करके मामले को दबाया जा रहा है l
कानपुर के एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक जटाशंकर सिंह ने इक लहरा गांव की ग्राम प्रधान जायरा बेगम पत्नी अब्दुल हसन पंचायत सचिव अभय सिंह निवासी गढ़िया जगन्नाथ थाना राजा का रामपुर जनपद एटा वर्तमान निवासी रेलवे रोड स्थित न्यू कॉलोनी के खिलाफ सरकारी आवासों के शौचालय निर्माण में हेरा फेरी के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमे कहा है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 512 स्वच्छ शौचालय का निर्माण इकलहरा गांव में होना था जिसके लिए 61 लाख 44000 का खर्च हुआ जांच में पाया गया 512 शौचालय की सूची में लगभग 70 नाम ऐसे हैं।
जो सूची में 2 से 3 बार लिखे गए हैं जबकि एक नाम ही दर्ज होना चाहिए था इस तरह जांच में निकल आया कि करीब 100 लाभार्थियों के नाम की हेरा फेरी कर 12 लाख रुपए का घोटाला ग्राम प्रधान व सचिव ने किया है l इकलहरा गांव में शौचालय में घोटाले की शिकायत उत्तर प्रदेश शासन मे की गई थी l इस पर 11 जुलाई 2019 को एंटी करप्शन के पुलिस अधीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए गए थे जहां कानपुर के एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक को जांच सौंपी गई , लेकिन अभी तक भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है l
Jan 03 2024, 17:49