*हड़ताल से पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़, डीएसओ बोले पर्याप्त मात्रा में डीजल पेट्रोल, अफवाहों से बचें*
फर्रुखाबाद l वाहन चालकों की हड़ताल से कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें l फिर भी पेट्रोल पम्पों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी | जिससे पेट्रोल पम्प संचालकों को भीड़ को काबू कर पाना मुश्किल हो गया| पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला लेकिन शहर के पेट्रोल पम्पों पर भीड़ लगी रही| डीएसओ नें बताया कि जनपद में पर्याप्त भंडारण है अफवाहों में ना पड़े|
‘हिट एंड रन’ कानून के खिलाफ चालकों की हड़ताल से ईंधन समेत अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित होने लगी है। नगर में ट्रक, टैंकर व अन्य माल वाहक वाहनों के पहिये थमने से पेट्रोल-डीजल अन्य जरूरी सामान नहीं पहुंचा। हड़ताल से कहीं पेट्रोल की किल्लत न हो जाए, इस आशंका पर लोग कार व बाइकों में पेट्रोल भरवाने के लिए पंपों पर उमड़ पड़े।
जिससे शहर के पेट्रोल पम्पों पर भीड़ नजर आयी| पेट्रोल पंप कर्मचारी सनी ने बताया कि जो लोग 100-50 रुपये का तेल भरवाते थे, वे पूरी टंकी फुल करा रहे थे। भीड़ एकदम से आनें पर समस्या हो रही है| लाल दरवाजे बस अड्डे के सामने पेट्रोप पम्प मालिक शमशाद नें बताया कि भीड़ अधिक होनें से उनकी मशीने लगातार चलने से गर्म हो रही हैं| जिससे बीच-बीच में बंद करना पड़ता है| जब तक भंडारण रहेगा आपूर्ति दी जायेगी|
थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला व शहर कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी फोर्स के साथ नगर के पेट्रोल पम्पों पर भीड़ नियंत्रित करनें में लगे रहे|
डीजल पेट्रोल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध अपवाह फैलाने पर होगी कार्यवाही डीएसओ
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल व डीजल उपलब्ध है| जनपद में किसी प्रकार की हड़ताल नही है| कुछ अराजक तत्वों के द्वारा गलत तरीके से अफवाह फैला दी| अपवाहों से लोग सावधान रहें | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई उपभोक्ता आवश्यकता से अधिक भंडारण ना करे |
निर्बाध रूप से पेट्रोल-डीजल की उपलब्धता बनी रहेगी | उन्होंने बताया कि जनपद के सभी पम्प मालिकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने आउटलेट पर निर्बाध गति से आपूर्ति करें| उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुबिधा ना हो| यदि पम्प मालिक के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी|
Jan 03 2024, 17:47