जे आर डी आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा डॉग शो का आयोजन, इसकी तैयारी पूरी*
जमशेदपुर: 74 वां ,75वां और 76वां डॉग शो का आयोजन 5 जनवरी, 6 जनवरी एवं 7 जनवरी को जे आर डी आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा चुकी है।
जमशेदपुर कैनल क्लब के द्वारा आयोजित इस डॉग शो में पूरे देश भर से लगभग 400 विभिन्न कैटिगरीज के डॉग भाग ले रहे हैं।
जमशेदपुर कैनल क्लब के अध्यक्ष श्रीमती रुचि नरेंद्रन ने बताया कि यह डॉग शो चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय स्तर का होता है। जिसमें जज के रूप में रूस और आस्ट्रेलिया आदि विदेश से जज आएंगे। जिसमें डॉग के विभिन्न ब्रिड की प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा आज्ञाकारिकता की भी प्रतियोगिता होगी।
वही जमशेदपुर कैनल क्लब के महासचिव सुदीप्तो सरकार ने बताया कि यह प्रतियोगिता वास्तव में डॉग की परीक्षा है। जिस तरह 1,2,3 से लेकर 7 तक बच्चे पढ़ते हैं,उसी तरह डॉग में जो फिफ्थ क्लास पास करता है, वह ग्रेजुएट है, जो सिक्स क्लास पास किया, पोस्ट ग्रेजुएट है और जो सेवंथ पास कर गया, उसे पीएचडी माना जाता है।
हमारे यहां ग्रेजुएट स्तर के और पोस्टग्रेजुएट स्टार के लगभग 25 डॉग्स भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जो सबसे हाई क्वालिटी के डॉग्स होते हैं, उसका काम मेडिकल क्षेत्र में होता है। जैसे किसी नेत्रहीन को रास्ता पार करवाना या किसी दिव्यांग के काम को करना।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स के ट्रेनरों द्वारा दिखाया गया कि जब डॉग चोरों पर अटैक करता है, तो वह किस प्रकार जबड़े में उसका हाथ जकड़ लेता है। तब तक नहीं छोड़ता है, जब तक उसके ट्रेनर उसे छोड़ने ना बोले।
यह ट्रेंड डॉग फैक्ट्री सुरक्षा में लगाए जाते हैं, ताकि कोई दीवाल कुद कर कोई सामान की चोरी ना करें।
Jan 02 2024, 22:27