*बिगड़ैल सांड ने एक गोवंश का फाडा पेट,घायल गौवंश की हुई मौत*
कायमगंज /फर्रुखाबादl बिगडैल सांड के हमले वाली घटना क्षेत्र के गांव झब्बूपुर की बताई जा रही है । ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक खूंखार सांड विचरण कर आए दिन लोगों तथा अन्य पशुओं पर हमलावर हो रहा है ।
आज उसने हमला करके एक गौवंश को अपने सींगों से रौंदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । सांड ने हमला कर गौवंश का पेट फाड़ दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सांड़ के आतंक से ग्रामीण दशहत में है।
पशुचिकित्सा विभाग व राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। ग्रामीणों का कहना है खूंखार सांड़ तीन मवेशियों की अब तक जान ले चुका है। कई अन्य को घायल कर चुका है। क्षेत्र के गांव झब्बूपुर निवासी पशुपालक अर्जुन की गाय घर के बाहर टीनशेड में बंधी थी।
शुक्रवार की रात सांड ने गौवंश पर हमला कर दिया और उसका पेट फाड़ दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गई। कुछ देर बाद गौवंश काल के गाल में समा गया। परिजनो ने पशुचिकित्सा विभाग को सूचना दी । जिस पर पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची। उसका पोस्टमार्टम किया गया।
मामले की जानकारी पर राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। पशुपालक ने बताया कि उसका दुधारू गौवंश था। इधर ग्रामीणों ने बताया सांड का बेहद आतंक है। वह अब तक एक भैंस व दो गौवंश को मार चुका है। कई मवेशियो को घायल कर चुका है। दिन में सांड़ बागो की तरफ रहता है। रात में वह गांव की तरफ आ जाता है। सांड के आतंक से ग्रामीण भी दहशत जदा है।
ग्रामीणों ने मांग की है सांड़ को पकड़ा कर गांव से ले जाकर किसी सुरक्षित के स्थान पर छोड़ दिया जाए । जिससे उसके आतंक से निजात मिल सके।
Jan 01 2024, 18:11