/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला:समर्थक और सहयोगियों के साथ पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने किया लिट्टी पार्टी। saraikela
सरायकेला:समर्थक और सहयोगियों के साथ पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने किया लिट्टी पार्टी।


सरायकेला : राजनीति एक प्रकार से समाजसेवा है, इसका एकमात्र लक्ष्य चुनाव जीतना ही नहीं होता है. वर्तमान में राजनीति का मकसद ही बदल गया है लोग किसी भी हद तक जाकर चुनाव जीतना चाहते हैं।

वैसे लोगों का मकसद राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा करना कतई नहीं होता है. उक्त बातें इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ मलखान सिंह ने कहीं. वे शनिवार की रात चौका स्थित बीएन दादुर बागान में आयोजित लिट्टी पार्टी में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. शनिवार को चौका में पहली बार बड़े स्तर पर लिट्टी चोखा पार्टी का आयोजन हुआ था।

लिट्टी चोखा पार्टी में पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने अपने पुराने समर्थक और सहयोगियों के साथ मुलाकात किया और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान स्थिति पर चर्चा किया।

लंबे अरसे के बाद चौका में अपने सहयोगी और समर्थकों के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श भी किया. लिट्टी चोखा पार्टी के अवसर पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह के लगभग सभी समर्थक और सही होगी शामिल हुए।

30 साल से पुराना है इचागढ़ से नाता

मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से वे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ जुड़े हैं. दिन-रात उनकी सेवा करते आए हैं. उनका मकसद चुनाव लड़ना और चुनाव जीतना नहीं रहा है. 

तीन बार ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाया. उन्होंने जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक काम किया. चुनाव हारने के बाद भी वे लोगों के साथ जुड़े रहे और उनके दुख तकलीफों में साथ दिया. आज भी लगातार क्षेत्र की जनता के साथ जुड़े हैं और उनकी सेवा कर रहे हैं।

उनके कार्यकाल में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक रूप से स्वच्छ और प्रगतिशील विधानसभा क्षेत्र के रूप में जाना जाता था. वहीं राजनीति में हिंसा और विद्वेष की भावना पनपने के बाद ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की छवि ही बदलती जा रही है. राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए. काम ऐसा करें कि लोग बिना प्रलोभन और भय के उन्हें अपना जन्म प्रतिनिधि बनाएं।

सरायकेला :नीमडीह स्टेशन प्लेटफार्म से आरपीएफ थाना, नीमडीह के पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया।


सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल रेलवे स्टेशन के आर पी एफ एंब 

नीमडीह थाना के अपने क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अज्ञात व्यक्ति बेहूस अबस्ता में मिला। 

जिसको चांडिल जी आर पी एफ के टी० मंडल और नीमडीह थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति को नीमडीह स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा ड्राकटर द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित किया गया। मृतक का उम्र 45 बर्ष बताया।

उनका लंबाई लगभग साढ़े पांच फीट रंग सांवला है। समाचार लिखे जाने तक शव का पहचान नहीं हो पाया, नीमडीह पुलिस ने शव को सात दिन तक सरायकेला शीतगृह में रखा जाएगा ,उसके बाद उसे लावारिस घोषित होगा।

बार एसोसिएशन की बैठक में लिखा जोखा का किया गया समीक्षा,


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल स्थित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद साहू की अध्यक्षता में 2023 का वार्षिक कार्यक्रम का समीक्षा करते हुए ,जानकारी दिया कि बर्ष 2023 में हमारे संगठन का लेखा-जोखा ठीक रहा ,और हमारे बड़े संगठन की ओर से घोषणा किया जाता है कि 2024 में विभिन्न रिक्त कार्य के लिए सक्षम पदाधिकारी को जानकारी स्थापित ज्ञापन सौंपेंगे इस विषय पर चर्चा परिचर्चा किया गया ।

 इसका संचालन अधिवक्ता श्री महेंद्र कुमार महतो ने किया इस शुभ अवसर पर अधिवक्ता शिवेशवर महतो को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया कि भविष्य में आने वाले समय पर शिवेशवर महतो बार का सभी प्रकार कार्य को प्रेस के पास लेखा-जोखा का पेश करेंगे ।

 इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार झा

जवाहरलाल महतो असित चक्रवर्ती अविनाश कुमार दास जयदेव महतो कमलकांत महतो संजय महतो ठाकुरदास महतो दिलीप कुमार महतो अमित कुमार झा चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।

सरायकेला एलिफेंट फाइटिंग ईचागढ़ ,विधान सभा क्षेत्र रहा गजो का आतंक ,वन विभाग रहा मौन।


सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभाक्षेत्र में चर्चा की विषय बना रहा ,एक दर्शक था उस समय नक्सली के डर से आम नागरिक गांव छोड़कर पलायन किया था। अब के दर्शक में ग्रामीणों आपने परिवार की जान माल की सुरक्षा के लिए खुद पर निर्भर रहा ओर भयवित की माहौल पर जीने पर मजबूर देखा गया कही सुरक्षा नही । साम ढलते ही ग्रामीण गांव आने के लिए कत्तरा रहा हे, ना जाने कब गजराज की झुंड मौत बनकर रास्ते पर खड़े न हो लोगो कदम फूंक फूंक करके चलने लगा ,ना जाने कब गजराज से बिछड़े यह विशाल दांतेल हाथी की आमना सामना हो जाने से जान बचाना मुस्किल हो जायेगा क्युकी गजराज का झुंड जंगल छोड़ कर अब गांव के आसपास छोटे छोटे जंगल में डेरा डाल कर रखा है, ओर मोका मिलते ही घर ओर रखे अनाज का अपना निशाना बना रहा हे,साथ घर को क्षत्रीपूर्ति कर देता है।जिसे ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल बना रहा हे।

शनिवार की तड़के सुबह चांडिल दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के विशाल दो गजराज मिलनचोक के आसपास धान की खेत में सुबह आपस में घंटोभरो से लड़ाई जारी रहा ,दोनो गजराज की आपस में धामासान लड़ाई से ग्रामीणों का रात्रि का नीद हराम कर दिया , गजो का चिहड़ाना से ग्रामीण रातभर भयवीत रहा सुबह देखा दोनो गजराज सुबह तक लड़ते रही ओर अंतिम में एक गजराज भाग गया।सेकडो ग्रामीणों ने देखा हाथी की लड़ाई देखी। 

एक सप्ताह से निमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर हाईस्कूल के आसपास ओर दूमदुमि इंटर कॉलेज के आसपास रातभर गजराजों का झुंड गांव में प्रवेश करके आतंक मचा दिया था ।जिसे ग्रामीणों रात्रि में भयवित रहने लगा कही चलाकर झुंड घर को क्षत्रीपूर्ति न कर दे ,क्युकी अब खेती में धान नही रहा खेत से खलियान और घर में धान रखे गए ।जिसको हाथी निशाना बना रहा हे , दूसरी ओर हारिगिर के गाड़ी के आगे दांतेल हाथी भागते हुए देखा गया। ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में अब गजराजों की आतंक से जनजीवन परेशान रहने लगा । वन विभाग रहने लगा मौन, अब ग्रामीणों को एक मात्र ईश्वर के भोरेसे में जीने पर मजबूर रहा ।हाथी की आतंक से सरकार केसे सुरक्षा देते हे यह देखना बाकी हैं, अगामी 2024 की चुनाव में ग्रामीणों के पास नेता किया एजेंडा किया रहेगा ।जनता विकास और हाथी की आतंक की जवाब देने के लिए तैयार हे।

सरायकेला :कंपनी स्थापना के विरोध में हथियाडीह के ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार के साथ किया जोरदार प्रदर्शन।


सरायकेला : जिला के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड एक अंतर्गत हथियाडीह में माझी बाबा शम्भु मार्डी की अध्यक्षता में ग्रामसभा कर गांव में कंपनी स्थापना का विरोध किया गया. 

साथ ही पारंपारिक औजारों के साथ प्रदर्शन कर कंपनी स्थापना के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया. मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय आदिवासी मूलवासी रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी ने कहा हथियाडीह में मेसर्स जमना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित जमीन को लेकर विवाद जारी है. 

इसी के तहत विगत 18 दिसंबर को संवैधानिक तरीका से उपायुक्त सरायकेला-खरसावां के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति, झारखंड के महामहिम राज्यपाल तथा केंद्रीय वन मंत्रालय नई दिल्ली के नाम मांग पत्र सौंपी गई थी, परंतु किसी भी तरह का पहल नहीं होने के कारण 26 दिसंबर को कंपनी के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई के लिये एक आवेदन स्थानीय प्रशासन को दिया गया था. 

इसमें भी कुछ भी निष्कर्ष नहीं निकला तो ग्राम सभा ने यह निर्णय लिया कि पांच जनवरी 2024 को ग्राम सभा अपने स्तर से पहल करेगी एवं अंतिम विकल्प के रूप में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेगी।

सरायकेला :आद्रा प्रमंडल के अधीन काटाडीह ओर चांडिल स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर उतरे आदिवासी

 सारना धर्म कोड की कर रहे हैं मांग,एक घंटा रहा बंद*

सरायकेला : पूर्व घोषित एकदीवसीय भारत बंद के तहत आदिवासी समाज के लोगों ने आद्रा रेल डिवीजन के अधीन कटाडीह रेलवे स्टेशन ओर चांडिल रेलवे स्टेशन तथा रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से जाम कर दिया है। जिससे इस रूट में चलने वाली सभी ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई है।

 बता दें कि आदिवासी समाज के लोगों ने सरना धर्म कोड एवं अन्य मांगों को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा सांकेतिक भारत बंद और रेल रोड चक्का जाम के तहत इस रेलवे ट्रैक को जाम किया है। इस रेल चक्का जाम के नेतृत्वकर्ता सोनाराम सोरेन ने कहा कि आदिवासियों को भी धार्मिक आजादी होना चाहिए, संविधान के अनुसार धार्मिक आजादी पर किसी की पाबंदी नहीं हो सकती है। 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना में आदिवासियों की संख्या 50 लाख थी जबकि जैन की संख्या 44 लाख थी। सरकार ने जैन धर्म को अपनी संवैधानिक अधिकार दे दिया है परंतु आदिवासियों को अपना हक नही मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन उलीहातु में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था उस समय आदिवासियों को सरना धर्म कोड की सौगात मिल सकती थी परंतु प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया।

 उन्होंने कहा कि अब हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक की हमारी मांगे पुरी नहीं हो जाती है। इसी अगला आंदोलन को जारी रखते हुए सांकेतिक रुप से भारत बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को मधुबन गिरिडीह में मारंगबुरू बचाओ अभियान, 17 दिसंबर को चाईबासा में सेंगेल जनजागरण सभा तथा 22 दिसंबर को दुमका में हासा भाषा विजय दिवस का आयोजन भी किया गया है। मौके पर सोनाराम सोरेन के साथ काफी संख्या में आदिवासी समाज के महिला पुरुष मौजूद थे।

सरायकेला ब्रेकिंग: सरना धर्म कोड की मान्यता एवं आदिवासी राष्ट्र की मांग को लेकर रेल जाम

सरना धर्म कोड की मान्यता एवं आदिवासी राष्ट्र बनाने हेतु आदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर तले केंद्रीय संयोजक सोनाराम सोरेन के नेतृत्व में सैकड़ों संताल महिला पुरुष ने चांडिल स्टेशन के दक्षिण छोर पर सिकली फाटक के पास लगभग सुबह 10.45 बजे रेल चक्का जाम कर दिया।

चौलीवासा मे 150 लोगो के बीच किया गया कंबल का वितरण

सरायकेला : जिला के चांडिल प्रखंड के चौलीवासा मे शुक्रवार को प्रदीप वर्मा फाउंडेशन की ओर से बढ़ते ठंड को देखते हुए 150 गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान चामुराम भुईया ने बताया की प्रदीप वर्मा फाउंडेशन की ओर से बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। 

उन्होंने कहा करीब डेढ़ सौ लोगों के बीच कंबल बांटा गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोतिलाल कुंभकार, जिला मिडिया सह प्रभारी मनोहर दास, एससी मोर्चा जिला मंत्री चामुराम भुईयां, मंडल मंत्री तपन मंडल, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री निशिकांत महतो, लालटू साहू, जितेन दास, जितेन भईया, पालटन महतो, राजेश भुईयां एवं मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

अनियंत्रित ऑटो पुलिया से नीचे गिरा, चार लोग घायल

सरायकेला : कोल्हान के चौका थाना क्षेत्र के एन एच 33 से जयदा मंदिर जाने वाले रास्ते मे पुलिया पर मंदिर से पूजा कर लौटने के दौरान एक ऑटो अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गीर गई। इस दुर्घटना मे एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना में घायलों की पहचान आदित्यपुर मांझी टोला निवासी कुमकुम सिंह, कृष्णा कुमार सिंह, अनु सिंह व शिला सिंह के रुप मे हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार सभी लोग जयदा मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे इसी क्रम मे दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना के सूचना मिलते ही चौका पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को ईलाज के लिए पेट्रोलिंग वाहन व एंबुलेंस पर लेकर चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया।

जेएचसीएस एफसी को पराजित कर टीटीपी एस लालपानिया बना चैंपियन

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के काशीडीह मे शुक्रवार को झारखंड युथ क्लब काशीडीह की और से 50 वां एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में 12 दलों ने अपना सहभगिता निभाई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ झामुमो नेता सुखराम हैंम्ब्रम ने विधिवत रुप से फीता व केक काटकर किया। इस दौरान कमेटी की और से अतिथियों का स्वागत आतिशबाजी के साथ भव्य तरीके से किया गया।

प्रतियोगिता में जेएचसीएस एफसी को पराजित कर टीटीपी एस लालपानिया चैंपियन बना वही तीसरे स्थान पर बोराबिंधा एफ सी की टीम रही। प्रतियोगिता में चैंपियन टीम को नकद 46 हजार रुपये व उपविजेता टीम को नकद 35 हजार तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीम को नकद 20 हजार रुपये की राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर चौलीवासा पंचायत के मुखिया ममता हैंम्ब्रम, पंसस रिंकी गांगुली, विश्वनाथ मंडल, दुखु सिंह मुंडा, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू, ज्ञानरंजन हैंम्ब्रम, हरप्रसाद मुर्मू, राजीव रंजन हैंम्ब्रम, हरिलाल किस्कु,करम चांद मांझी, दुसाशन मार्डी आदि काफी संख्या मे खेल प्रेमी व कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।