*पूर्व प्रधान ने गांव में हो रहे फर्जी एस्टीमेट टेंडर को लेकर डीएम को दिया शिकायती पत्र*
फर्रुखाबाद। पूर्व प्रधान ने गांव में हो रहे कार्यों की जांच कराए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा है कि ग्राम अमेठी जदीद में बिना स्टीमेट व फर्जी टेण्डर करके कार्य कराए जा रहे हैं।
जिसमें कोई बैठक ग्राम पंचायत की नहीं हुई है और न ही सदस्यों के सामने टेण्डर हुए हैं जिन सड़कों का निर्माण हो रहा है वह बहेलिया मोहल्ला में होरी के घर से शमशाद के घर तक। मेराज के घर के पास निर्माण हो रहा है।
सलीम मन्सूरी के घर के पास निर्माण हो रहा है और भी कई कार्य है, जिसके स्टीमेट व टेण्डर विना जानकारी के छुपाकर अपनी ही करीबी लोगों की फर्मों के टेण्डर दे दिया जाता है, जिनके नाम लकी कान्ट्रेक्टर व के०टी० कान्टेक्टर दो फर्म है, जिनकी जांच होनी चाहिए।
जवकि जिस फर्म को पेमेन्ट दिया जाता है वह फर्म उक्त सामान बेंचती ही नही है। ग्राम में जितना भी जून 2021 से एक दिसम्बर 2023 तक पेमेन्ट जिन फर्मों पर हुआ है, सवसे ज्यादा लकी कान्ट्रेक्टर फर्म है, वे सव फर्जी फर्म है, वह सामान रखती ही नही है। जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है l
Dec 29 2023, 20:09