/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *आप ने केंद्र सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरना देखकर उपवास किया* Farrukhabad1
*आप ने केंद्र सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरना देखकर उपवास किया*

फर्रूखाबाद l केंद्र सरकार की बढ़ती तानाशाही और संजय सिंह जी की फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ ने भारत माता की फोटो वाले बैनर पर पुष्प अर्पित करके एक दिवसीय उपवास कर, तानाशाही के खिलाफ लड़ने की शक्ति की कामना की। आप राज्य सभा सांसद संजय सिंह की अवैध गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने करेक्टर पहुंचकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरना दिया l

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के आवास पर ईडी द्वारा 12 घंटे तक छापेमारी कि गई, उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गयी लेकिन जाँच एजैसी को कुछ हासिल नहीं हुआ तो सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।फर्जी शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्तों ने 14 बार ईडी को बयान दिए लेकिन उन बयानों में कहीं भी संजय सिंह का नाम नहीं लिया l

सांसद संजय सिंह कोई अंजान व्यक्ति नहीं है,अभियुक्त को इतनी बार बयान देते हुए सांसद संजय सिंह का नाम याद नहीं आया ? अचानक से ईडी द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त से सांसद के खिलाफ बयान दिलवाया गया। महीने भर के अंदर अभियुक्त को जमानत मिल गई l

ईडी ने उसकी जमानत का कोई विरोध नहीं किया जमानत के कुछ ही दिन बाद उसको सरकारी गवाह बना दिया गया। सांसद ने मणिपुर हिंसा में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ सदन में आवाज उठाई तो उन्हें राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया और अभी तक वह निलंबित है l सांसद लगातार दलित, पिछडा, आदिवासी अल्पसंख्यकों व समाज के कमजोर वर्गों की आवाज लगातार उठाते रहे और सरकार से सवाल पूछते रहे है l

सांसद ने समय समय पर किसानों के हितों की रक्षा के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, पुरानी पेंशन की बहाली के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाते रहे हैं।सांसद संजय सिंह के खिलाफ ये पूरा मामला फर्जी बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस अवैध गिरफ्तारी के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलनरत हैं।जिससे संविधान की रक्षा करने वाले सांसद संजय सिंह सहित लाखों करोड़ लोगों को न्याय मिल सके।

*सपा मे शशांक बने जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष*

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड गंगानगर कॉलोनी के शशांक सक्सेना को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इस दौरान लखनऊ से लौटते समय शशांक सक्सेना ने कहा कि उन्हें जो पार्टी में जिम्मेदारी दी गई है वह उसका निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करेंगे। उन्होंने बताया कि वह इससे पहले 2009 से समाजवादी पार्टी में काम कर रहे हैं, सर्वप्रथम वह विधानसभा अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड बनाए गए, उसके बाद छात्र सभा में 2013 से 2018 तक 3 बार महानगर अध्यक्ष रहे, इसके बाद सन 2021 में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष भी रहे।

इस दौरान जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के जनपद से बाहर होने के कारण शशांक सक्सेना को उन्होंने फोन पर बधाई दी और संगठन में सबके साथ मिलकर कार्य करने की अपेक्षा की है।

इस दौरान फर्रुखाबाद लोकसभा प्रभारी इरफान उल हक कादरी ने भी जिला महासचिव इलियास मंसूरी, पूर्व जिला अध्यक्ष युवजन सभा जितेंद्र यादव सिरौली के साथ जिला प्रवक्ता विवेक यादव के निवास पर शशांक सक्सेना को माला पहनाकर बंधाई दी।

चेकिंग टीम को शराब के नशे में मिला एक चालक,तीन ओवरलोड मालवाहन और 7 यात्री वाहन भी पकड़े

फर्रूखाबाद l सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 3 ओवरलोड मालयानों को पकड़कर थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया। इन माल वाहनों पर 2.4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

इसके अतिरिक्त फर्रुखाबाद नगर क्षेत्र में चलने वाले मैजिक व टेंपो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 7 यात्री वाहनों को चालान कर रूपए 62 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है।एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की टीम ने एक दिन में 17 वाहनों को पकड़कर इस प्रकार 4.72 लाख का अर्थ दंड लगाया है ।

रोडवेज बस अड्डा पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग कार्यवाही की गई। रोडवेज के चालकों के परीक्षण में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आर सी यादव , एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार उपस्थित रहे । रोडवेज के 28 चालकों के परीक्षण में कोई भी नशे की हालत में नहीं पाया गया।

रोडवेज के सामने ही चेकिंग करते हुए एक गैस एजेंसी की गाड़ी को पकड़ा गया तो उसके चालक ने क्षमता से अधिक शराब का सेवन कर रखा था। उसकी गाड़ी को पकड़कर थाना कादरी गेट में सीज कर दिया गया तथा चालक को वाहन स्वामी के हवाले कर दिया गया।

संघ जिला प्रचारक ने एडीएम को श्री राम मंदिर अयोध्या का किया मॉडल भेंट

फर्रुखाबाद l मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की अनुकंपा से गुरुवार को सरल स्वभाव और गम्भीर विचारों से मृदुभाषी, दीन - दुखियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने बाले जनपद की समस्याओं के समाधान के लिए निरन्तर कार्यरत/कार्यरशील अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवीन को "श्रीराम मन्दिर अयोध्या" का छोटा माॅडल भेंट करने का शौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस शुभ अवसर , वरिष्ठ अधिवक्ता वृजेश पाण्डेय जी, दीपक गौतम रघुनाथ आश्रम फर्रुखाबाद के केयर टेकर रमेश चन्द्र राजपूत आदि उपस्थित रहे।

गलन भरी सर्दी से ठिठुर रहे आम जनमानस के लिए नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी

शमसाबाद l फर्रूखाबाद l नगर पंचायत क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए l निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा मानव सेवा सर्बोपरि मानव सेवा का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता खुशनसीब हूं जो मानव सेवा का मौका मिला है l 

दो दिनों से गलन और सर्दी का दौर जारी है इसके साथ ही घने कोहरे का प्रकोप लगातार आम जनमानस ठिठुरने रहा है जगह-जगह लोग निजी स्तर पर अलाव जलाकर सर्दी दूर करते हुए देखे जा रहे हैं आम जनमानस भी सर्दी के लगातार बढ़ रहे सितम को देखे हुए प्रशासन से अलाव जलवाए जाने की मांग कर रहा था उधर नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद की अध्यक्ष जोया शाह फारूकी ने लगातार बढ रहे सर्दी के सितम को देखते हुए नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद को नगर के विभिन्न क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाने के आदेश दिए थे। 

 नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मचारियो द्वारा डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए गए जिसमे थाना चौराहा के अलावा पीएनबी चौराहा गंगा रोड चौराहा मैन चौराहा चटोरी मार्केट मोहल्ला गढ़ी पीर दरियाई के पास अलेपुर तिराहा मुख्य बाजार मोहल्ला गोदाम गेट मीरा दरवाजा वाल्मीकि मंदिरअस्थाई रेंन बसेरा कान्हा गौशाला गंगा रोड चौराहा रानी मंदिर के पास मोहल्ला तराई चक्की तथा मीरा दरवाजा के अलावा मेहराज क्लॉथ स्टोर सहित लगभग 20 स्थानो पर अलाव जलवाया गया।          उधर सर्दी कें प्रकोप से ठिठुर रहेआम लोगों को नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारूकी ने आश्वस्त करते हुए कहा मानव सेवा सर्बोपरि है सेवा का अवसर हर किसी को नही मिलता खुश नसीब हू जो मानव सेवा का अवसर मिला। 

उन्होंने यह भी कहा आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता सुरक्षा का जिम्मा सर्वो परि है इसे कर्तव्य के रूप में निभाती रहेंगी l नगर पंचायत अध्यक्ष पति एवं सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी ने भी जलबाए गए अलाव स्थलों का निरीक्षण किया उन्होंने ने सभी नगर वासियों को आश्वस्त करते कहा नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद की ओर से जलवाए गए अलाव जिससे गरीब मजदूर किसान हर कोई राहत पा सकेगा वैसे भी सर्दी के मौसम मे अलाव गरीब मजदूर किसान हर किसी ढाल है अलाव के जरिए गरीब मजदूर समय गुजार सकते है ।

            

भ्रमण के दौरान लोगों को अश्वस्त करते हुए कहा उनके स्तर की जो भी समस्याएं होगी का निस्तारण कराया जाएगा सर्दी के मौसम में नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद की ओर से जलवाये गए अलाव को लेकर नगर बासियो ने पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारूकी एब सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूखी को तहे दिल से धन्यवाद दिया l                 इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारूकी नगर पंचायत अध्यक्ष पति एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी के अलावा मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव नगर पंचायत कर्मी बाबू पवन कुमार मोहम्मद इजहार आकाश कुमार उदयवीर सलमान तथा कुदरत शेर सहित तमाम लोग मौजूद रहे क्या जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने समाचार प्रतिनिधि को दी

घने कोहरे से वाहनों की रफ्तार हुई धीमी

शमशाबाद फर्रुखाबाद l घ ने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है l कोहरे के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं कड़ाके की सर्दी होने के कारण स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में काफी परेशानी हो रही है नागरिकों ने प्रशासन से राहत की मांग की है भीषण सर्दी को देखते हुए अलाव जलवाने एवं स्कूली बच्चों की स्कूलों में अवकाश कराए जाने की मांग की है 3 दिन से पढ़ रही सर्दी के कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा है ।

कोहरे की चादर से यातायात प्रभावित हुआ है वाहनों के रफ्तार की कमी आई है सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सर्दी का बुरा हाल हो रहा है लोग सर्दी के कारण काफी परेशान है भीषण सर्दी एवं कोहरे वाहन चालक काफी परेशान है इसके कारण स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है सर्दी और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है ।

दो दिन से लोगों को सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं हुए हैं हाल यह है कि कोहरे की धुंध पूरे दिन खत्म नहीं हुई है l नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था भी नहीं दिखाई दे रही है जबकि इस समस्या की ओर शासन एवं प्रशासन जान करके भी अनजान बना हुआ है लोग इस भीषण सर्दी को चाय एवं बीड़ी सिगरेट के द्वारा सर्दी कम करने का प्रयास कर रहे हैं फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग पर ट्रक ट्रैक्टर एवं रोडवेज बसें हेडलाइट की लाइटों से धीमी गति से चल रहे हैं l

संकल्प यात्रा के गांव पहुंचने पर किया गया स्वागत

फर्रूखाबाद l विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया l

केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सोसाइटी ग्राउंड नगर पंचायत कम्पिल मुख्य अतिथि डॉक्टर अरसद मंसूरी कार्यक्रम संयोजक सुदेश राजपूत भूमि विकास बैंक जिला अध्यक्ष लालाराम शाक्य युवा महिला मोर्चा जिला मंत्री सहाना बेबी जिला समिति सदस्य महेश शाक्य सभासद सत्यवीर माथुर सभासद प्रबल कुमार सभासद शिवम चौहान सभासद प्रतिनिधि रामबाबू शाक्य सभासद प्रतिनिधि संतोष गौतम सभासद प्रतिनिधि नंदराम शाक्य जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र शाक्य सभासद की उपस्थिति में आयोजित हुई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा मे रथ यात्रा का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन को लाभान्वित किया शिविर में प्रधानमंत्री निधि योजना प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री ऋण योजना जनऔषधि आदि के तहत आवेदन किए गए साथ ही कैंप में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए ।

जन संवाद का लाइव प्रसारण किया गया l इस मौके पर कम्पिल नगर पंचायत से लिपिक अंकज सक्सेना आदि लोग मौके पर मौजूद रहे l

गांव में पुरानी ईंट से नाली का हो रहा निर्माण

कायमगंज /फर्रुखाबाद lविकासखंड की ग्राम पंचायत मुडौल के गांव टिलियां में विकास कार्य के नाम पर केवल खाना पूरी करके विकास के लिए आ रहे धन का बंदर बांट किया जा रहा है ।

ग्राम टिलियां में इस समय घरों से निकलने वाले पानी के वहाव के लिए एक नाली का निर्माण कार्य प्रगति पर है । ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण कार्य के लिए पहले से ही प्रयुक्त हो चुकी पुरानी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है । साथ ही मानक के सापेक्ष सीमेंट तथा मौरम का भी प्रयोग मात्रा में न किए जाने की बात ग्रामीण कह रहे हैं ।

इस प्रकार हो रहे घटिया निर्माण का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान का पति ही यहां का पंचायत मित्र भी है । इसलिए ग्राम प्रधान के अधिकार भी परोक्ष रूप से मिले हुए हैं ।

आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव सहित यह सभी लोग मिलकर विकास कार्यों में धांधली करते हुए खुद की तो आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं । लेकिन जनहित के कार्यों की उपेक्षा करके शासन से उपलब्ध कराए जा रहे धन को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहे हैं।

बिजली विभाग की कोशिशो के बाद भी,नहीं सुधर रही अमृतपुर की बिजली व्यवस्था

अमृतपुर फर्रुखाबाद l विद्युत विभाग की लाख कोशिशो के बाद भी अमृतपुर कस्बे की विद्युत व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है।गांव में हजारों की तादाद में बिजली कनेक्शन है।जिसके चलते ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड बना रहता है।ढाई सौ एमवी के दो ट्रांसफार्मर कस्बे में रखे हुए हैं।जबकि आवश्यकता 400 एमवी की है।

ऐसी स्थिति में ओवरलोडिंग होने की वजह से ट्रांसफार्मर लोड बर्दाश्त नहीं कर पाते और खराब हो जाते हैं।बाजार वाला पुराना ट्रांसफार्मर आज इसी ओवरलोडिंग के चलते खराब हो गया। विद्युत कर्मचारियों ने जब उसकी जांच की तो उसमें कई कमियां पाई गई। अमृतपुर अवर अभियंता होरीलाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है।

 जिसका एस्टीमेट भेज दिया गया है। अब 29 दिसंबर शाम तक कस्बे की विद्युत सप्लाई सुचारु होने की उम्मीद है। तब तक आधा कस्बा अंधेरे में रहेगा और आधे में दूसरे ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू बनी रहेगी। कस्बे के अंदर बिगड़ी विद्युत व्यवस्था को लेकर पुरानी कमजोर बंच के बिल हटा दी गई और उसकी जगह पर मजबूत नई बंच के विल डाली गई।परंतु ट्रांसफार्मर का लोड सुचारू नहीं किया गया।

जब तक ढाई सौ एमवी के ट्रांसफार्मर को हटाकर उसके स्थान पर 400 एमवी के ट्रांसफार्मर नहीं किए जाएंगे विद्युत व्यवस्था नहीं सुधर पाएगी उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसी स्थिति में विभाग को चाहिए कि वह जल्द से जल्द 400 एमबी का ट्रांसफार्मर कस्बे के अंदर रखवाये जिससे विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।

*नए छत पर लेटर डालते समय लेटर भरवारा कर गिरा तीन मजदूर सहित एक महिला मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल*


फर्रुखाबाद । पुरानें घर की छत पर बैठे मजदूर उसी घर में नये भवन की छत पर लेंटर डाल रहे थे । अचानक लेंटर भरभरा कर गिर गया| जिससे छत पर बैठे तीन मजदूर व कमरें में बैठी भवन स्वामी की पत्नी लेंटर में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया l

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव बिहार निवासी बादशाह पुत्र ईश्वर दयाल के घर में भवन निर्माण का कार्य चल रहा था ।भवन में लेंटर डाला जा रहा था । सामने उसके पुरानें मकान की छत पर गाँव के ही मजदूर हेमंत पुत्र रामौतार कठेरिया, राजेश पुत्र कन्हई नन्दू पुत्र सुरेन्द्र बैठे हुए थे । अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गयी ।

जिससे उसके ऊपर बैठे मजदूर हेमंत राजेश व नन्दू घायल हो गये । जिस समय लेंटर गिरा उस समय बादशाह की पत्नी गुड्डी देवी कमरें के भीतर तख्त के पास बैठी थी । वह भी घायल हो गयी । सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया |