/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *नायब तहसीलदार ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया* Gorakhpur
*नायब तहसीलदार ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया*

खजनी गोरखपुर।ठंड से बचने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा गरीब बेसहारे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का निर्देश दिया गया है। शासनादेश के क्रम में एसडीएम खजनी राजू कुमार वर्मा के निर्देश पर आज खजनी कस्बे में स्थित स्टेट बैंक तिराहे पर नायब तहसीलदार खजनी रामसूरज कुमार के द्वारा गरीबों,यात्रियों,साधू संत, दिव्यांगजनों और जरूरतमंद लोगों को रोककर कम्बल दिया गया।

कंबल वितरण के दौरान तहसील अधिवक्ता एवं सांसद प्रतिनिधि विनोद कुमार पांडेय,श्रीप्रकाश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। नायब तहसीलदार रामसुरज कुमार ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल‌ का वितरण किया जा रहा है।

युवा नेता विनोद कुमार पांडेय ने कहा ठंड में गरीब असहायजनों को ठंड से बचने के लिये कम्बल बांटने का फरमान जारी किया गया है। प्रदेश की योगी सरकार नि: स्वार्थ भाव से निरंतर जनहित और जनसेवा के कार्य कर रही है।यह एक सकारात्मक सोच सराहनीय कदम है।

*बस चालक की लापरवाही से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत*

गोरखपुर। कैम्पीयरगंज थाना क्षेत्र के महावनखोर ग्राम सभा अमराहा के समीप हाईवे पर सरकारी बस द्वारा बाइक सवार को रौंदा युवक की दर्दनाक मौत। आज नवापार निवासी संतोष चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान की कैंपियरगंज के तरफ से आ रहे ।

मोटरसाइकिल सवार को गोरखपुर के तरफ से आ रही बस ने जबरदस्त टक्कर मारकर मोटरसाइकिल सवार युवक को धायल कर फरार हो गया युवक की घटना स्थल पर मौत गया।

ग्रामीणों की सूचना पर कैम्पीयरगंज थाना अध्यक्ष अनूप सिंह फोर्स के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

*राजस्व अभिलेखागार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,कर्मचारियों के सूझबूझ से आग पर पाया गया काबू*

गोरखपुर। राजस्व अभिलेखागार क्लेक्टेड गोरखपुर में शॉर्ट सर्किट से लगा आग मचा अपरा तफरी समय रहते कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू आग की सूचना प्राप्त होते ही एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता ने राजस्व अभिलेखागार ( रिकॉर्ड रूम) का किया निरीक्षण कर रिकॉर्ड रूम में लगाए गए तारों को दुरुस्त करने का विद्युत कर्मचारियों को निर्देशित किया।

आज 11 बजे के आसपास कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजस्व अभिलेखागार (रिकॉर्ड रूम) में ट्यूबलाइट के पास विद्युत तार जलने लगा समय रहते कर्मचारियों की नजर जलते हुए तार पर पड़ गया कर्मचारियों ने आनन फानन में मेन स्विच से विद्युत सप्लाई बंद कर दी।

बाल्टी में रखे बालू को जलते हुए तार पर फेंक कर आग बुझाने का कार्य किया अगर समय रहते कर्मचारियों ने जलते हुए तार को नहीं देखा होता तो आज राजस्व अभिलेखागार में रखे सैकड़ो वर्ष पुराने रिकॉर्ड को जलने में देर नहीं लगता रिकॉर्ड रूम में रखें।

राजस्व कुंडली तहश नहश हो जाता और मूल कास्तकार बेवजह परेशान होते जमीनों का अवैध रूप से धंधा करने वाले धंधे बाजों का चांदी हो जाता जो दलाल अपना कार्य करने में जुट जाते गनीमत रहा की तत्काल आग पर काबू पा लिया गया।

किसी प्रकार का रिकॉर्ड रूम में छती नहीं होने पाया अधिकारियों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

*लेखपाल ने बनाई सरकारी चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने की झूठी रिपोर्ट*

खजनी गोरखपुर।ब्लाॅक क्षेत्र के बासियाखोर गांव में सार्वजनिक सरकारी चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने की शिकायत और विवाद को लेखपाल ने कागजी रिपोर्ट में निस्तारित कर दिया है, किंतु समस्या ज्यूं की त्यूं बनी हुई है। गांव में वर्षों से संपर्क मार्ग पर वाहनों के आवागमन की गंभीर समस्या ग्रामवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

ग्रामवासी रामप्रकाश सिंह के द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर घर के बाहर दीवाल बना कर अतिक्रमण करने की शिकायत वर्ष भर पहले डीएम,

कमिश्नर,एसडीएम खजनी और जनसुनवाई (आईजीआरएस) कर रहे हैं।

मामले में बीते 19 नवंबर 2022 को हल्का लेखपाल ने गांव के संपर्क मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने की रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारित कर दिया। पुनः शिकायत करने पर 17 दिसंबर 2022 को लेखपाल ने रिपोट लगा दी कि राजस्व टीम द्वारा पैमाईश करके सीमांकन करते हुए चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए सभी पक्षों से कह दिया गया है और अब आवागमन में कोई बाधा नहीं है।

किंतु संपर्क मार्ग पर अतिक्रमण आज भी बना हुआ है। संपर्क मार्ग पर लोग पैदल आ जा रहे हैं किंतु अतिक्रमण के कारण चारपहिया वाहन लेकर निकलने में समस्या हो रही है।

ग्रामप्रधान संगीता सिंह का कहना है कि पूरी सड़क बनवाना चाहती हूं पर जब तक चकमार्ग की जमीन से अतिक्रमण का समाधान नहीं होगा तब तक विवाद के कारण संपर्कमार्ग का निर्माण संभव नहीं है।

इस संदर्भ में हल्का लेखपाल विश्वजीत शाही ने बताया कि चकमार्ग में अतिक्रमण के विवाद के मामले में एक वर्ष पहले ही पैमाईश करके अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे कर निस्तारित कर दिया गया है। परन्तु अतिक्रमण करने वाले नहीं मान रहे हैं। पैदल साइकल और बाइक से आवागमन चल रहा है।

इस संदर्भ में एसडीएम राजू कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच करके राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके संपर्क मार्ग से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।

*दियारा की जमीन व अवैध निर्माण को प्रशासन ने कराया मुक्त*

गोला गोरखपुरI बड़हलगंज क्षेत्र के राजस्व गांव रजौली बुजुर्ग में ग्राम प्रधान रेनू शुक्ला द्वारा दियारा क्षेत्र की 56 एकड़ सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण संज्ञानित करने के उपरांत तहसील प्रशासन द्वारा विशेष टीम गठित करते हुए 26 अगस्त 2022 में 56 एकड़ अतिक्रमित भूमि पर अवैध कब्जा हटा लेने के शासकीय निर्देश देते हुए इस विषयक बोर्ड लगा दिया गया था।

किन्तु गांव के मुनि महेश यादव द्बारा अवैध निर्माण नहीं हटाया गया था तथा नया निर्माण कराया जा रहा था। बड़ी संख्या में शेड तथा पशुपालन के लिए पक्के निर्माण किया गया था।

जिसे दिनांक 24 दिसंबर को तहसीलदार गोला और राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रिय लेखपालों की विशेष टीम तथा कोतवाल बड़हलगंज की उपस्थिति में ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही ग्राम सभा में सरकारी रास्तों पर अवैध निर्माण शौचालय/ दीवार आदि को भी इस अभियान में ध्वस्त कर रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

पठन सामग्री से बच्चों को मिली मुस्कान

सहजनवां,गोरखपुर।बृहस्पतिवार को भीटी रावत ब्लॉक में टेकुआपाती तथा भीटी के प्राथमिक विद्यालय पर देवेंद्र वैदिक सनातन सेवा संस्थान के तत्वाधान में कापी,पेंसिल,रबड़ का वितरण कार्य किया गया ।

सबसे पहले देवेंद्र वैदिक सनातन सेवा संस्थान के सदस्य सहित अध्यक्ष धीरज शुक्ल की अगुवाई में बच्चों को सनातन धर्म एवं वैदिक गुरुकुल परंपराओं के बारे में बताया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना के बाद सभी बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबड़ का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में देवेंद्र वैदिक सनातन सेवा संस्थान के अध्यक्ष सहित सलाहकार दीपक मिश्र, अंकित शुक्ल नवीन श्रीवास्तव, आदित्य पाठक, सुधाकर पांडे, सुधांशु उपाध्याय समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

फर्जी दस्तावेज से पिता पुत्र ने किया 9.5 लाख की ठगी केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र में कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार करके पिता-पुत्र ने एक युवक से 9.5 लाख रुपए ले लिए और रूपए वापस मांगने पर या जमीन रजिस्ट्री करने के लिए पीड़ित युवक को झांसा देने लगे। क्षेत्र में पिता-पुत्र द्वारा 9.5 लाख रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है।

खजनी थाने में दर्ज केस और तहरीर तथा दिए गए चेक नम्बर के साक्ष्य के अनुसार 9 लाख 55 हजार की ठगी की गई है। खजनी पुलिस ने थाने में धारा 419,420, 467,468,471,406,504,506, के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के सतुआभार गांव के निवासी स्वर्गीय हरिराम मद्धेशिया के पुत्र अनिल कुमार मद्देशिया द्वारा सीओ खजनी को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया गया है कि कटघर गांव में प्रार्थी की जमीन थी। जिसे बेच कर उसने गोरखपुर शहर में जमीन लेने की इच्छा जताई।

इस दौरान बरपार बारगाह गांव के निवासी ध्रुव कुमार यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव से उसका परिचय हुआ। सुनील कुमार यादव ने उसे बताया कि उनके पिता ध्रुव नारायण यादव के नाम पर गोरखपुर के पथरा में जमीन है, जिसे बेचना चाहते हैं।उसने अनिल कुमार मद्देशिया से 18 लाख में सौदा करने के बाद अपने पिता से उनकी बात कराई, और 12 अगस्त 2020 को एडवांस के रूप में एक लाख 25 हजार रुपए चेक के माध्यम से एडवांस के रूप में ले लिया।

जिसके बाद कई बार चेक के माध्यम से 9 लाख 55 हजार रूपए ऐंठ लिए। जब जमीन की रजिस्ट्री बैनामा करने की बात आई तो फर्जी दस्तावेज दिखा कर मुकर गए। अनिल कुमार मद्धेशिया के द्वारा कई बार कहने के बाद भी उन्हें जमीन नहीं दी गई।

लंबा समय बीतने के बाद उक्त मामले को लेकर पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

सीओ खजनी के निर्देश पर खजनी थाने में पिता पुत्र पर जमीन का कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धमकी देने धोखाधड़ी करने जैसी गंम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में में जुट गई है।

*महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मनाया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस*

गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में टाउनहाल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष पार्टी का झण्डारोहड़ कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस ध्वज को नेतागणों ने सलामी दी।

नेतागणों ने स्थापना दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार भी रखें। इस दौरान उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव/पीसीसी सदस्य दिलीप कुमार निषाद मुख्य रूप से मौजूद रहें।

महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि 28 दिसम्बर 1885 को मुम्बई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की नींव रखी गयी थी। जो देश की आजादी आन्दोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ली, देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई और भारत की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हुई।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में अग्रणी, संघर्ष और बलिदान का इतिहास समेटे भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कांग्रेसजनों एवं सम्मानित जनता को हार्दिक बधाई।

कार्यक्रम में राकेश यादव, नवीन सिन्हा, सबीहा सब्जपोश, अनिल सोनकर, राजेश तिवारी, अशोक निषाद, तसलीम आलम अंसारी, गुलाम ताहिर, अशोक कश्यप, उज्जैर खां, बृजनरायण शर्मा, नरसिंह नरायण पाण्डेय, रामअवतार गौड़, तेजनरायण श्रीवास्तव, प्रभात चतुर्वेदी, राजीव कुमार पाण्डेय, शैलेन्द बल्लव पाण्डेय, आशीष प्रताप सिंह, चैधरी एजाज हुसैन आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

*विधायक के नेतृत्व में निषाद पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न*

गोरखपुर। बुधवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ( निषाद पार्टी ) के तत्वावधान में एनेक्सी भवन में जिला कार्यकारिणी बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 13 जनवरी को निषाद पार्टी का 11 वाँ संकल्प दिवस रमाबाई पार्क, लखनऊ में मनाया जमा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर सरवन निषाद जी उपस्थित रहे। विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह 2017 में आप लोगों ने इकट्ठा होकर अपनी ताकत दिखाई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया फिर 2019 में समाज ने अपनी ताकत दिखाई एक बार फिर रमाबाई पार्क मैदान को भरकर मछुआ समाज अपनी ताकत दिखाएं और अपना और अपना हक हिस्सा अधिकार ले।

अब पार्टी का विस्तार तेजी से आगे बढ़ रहा है अन्य प्रदेशों में भी आपकी पार्टी खड़ी हो गई है। योगी, मोदी व संजय निषाद के नेतृत्व में कई योजना मिली जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वह मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण कोष तमाम योजनाओं में सब्सिडी का लाभ मिल रहा है ।

साथियों माननीय मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद के नेतृत्व में पूरे देश में उत्तर प्रदेश में पहला दर्जा मिला है।

भाजपा सरकार मैं जिस तरह समाज आगे बढ़ रहा अन्य किसी भी सरकार में नहीं हुआ था आज हमारे पास 11 विधायक हैं सांसद है कैबिनेट मंत्री हैं एमएलसी हैं साथ में हजारों लाखों कार्यकर्ता है इतना 6 वर्षों में अन्य कोई भी पार्टी विस्तार नहीं कर सकी हमें धैर्य रखकर वह अपने अगुआ नेताजी पर विश्वास करके निरंतर आगे बढ़ाना है।

पिछली सरकारों में हमारे लोग बस वोट देते थे पर जब से निषाद पार्टी आई है। हमारे सांसद विधायक सब मौजूद है एक बार पुणे 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। जितने भी राजनीतिक मुकदमे कार्यकर्ता पर हुए थे उन मुकदमों को खारिज कराया जा रहा है। इसी तरह भाजपा सरकार में समस्याओं का हल निकालना संभव है।

कार्यक्रम में उपस्थित संतोष निषाद जगदीश निषाद गुंजा निषाद आरती निषाद सूरज निषाद अजय निषाद धीरज निषाद विजेंद्र सिंह सत्यनारायण निषाद रघुराई निषाद महेंद्र निषाद वह अन्य मौजूद रहे।

अवैध खनन करने वाले वाहनों को एएसपी ने किया जप्त

गोरखपुर।गोरखपुर के कैंट सर्कल में अवैध खनन माफिया के अवैध मिट्टी लदी वाहनों को किया जप्त खनन विभाग को भेजा नोटिस। सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक रात्रि भ्रमण के दौरान पैडलेगंज क्षेत्र से देर रात्रि दो ट्रैक्टर ट्राली दो डंपर बिना नंबर के पकड़ा वाहन चालकों के पास किसी प्रकार वैध प्रपत्र मौजूद नहीं रहे एक दिन पूर्व भी 6 डंपर मिट्टी लदी पैडलेगंज के पास पकड़ा गया था ।

 उनके पास भी वैध प्रपत्र नही पाया गया था सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक अवैध खनन-परिवहन पर नकेल कसने के साथ अलग-अलग इलाके में की गई कार्रवाई में 10 वाहन चालकों के मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली और डंपर को पकड़ कर खनन विभाग को नोटिस भेजा जिससे वैधानिक कार्रवाई वाहन चालकों के ऊपर किया जा सके और अवैध खनन माफिया पर पूर्ण रूप से लगाम लगाया जा सके। 

 रात अवैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। दी गई सूचना के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकार कैंट मानुष पारीक स्वयं हरकत में आते हुए बिना नंबर की डंपर ट्रैक्टर ट्राली ,डंपर मिट्टी से लोड को पकड़ा । आगे की जांच के लिए पुलिस ने एक प्रतिवेदन खनिज विभाग को भेजा है दो दिनों में 10 वाहनों को पकड़ा गया है किसी भी वाहन के पास मिट्टी से जुड़े किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले जो वीना नंबर के रोड पर फर्राटा दौड़ रही थी उनपर लगाम लगाने से अवैध खनन माफिया में दहशत का माहौल हो गया है और अपने-अपने वाहनों को अपने ठिकानों पर खड़ा कर वैकल्पिक व्यवस्था की जुगाड़ में जुट गए हैं जिससे वाहनों को फिर रोड पर दौड़ाया जा सके।