गलन भरी सर्दी से ठिठुर रहे आम जनमानस के लिए नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी
शमसाबाद l फर्रूखाबाद l नगर पंचायत क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए l निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा मानव सेवा सर्बोपरि मानव सेवा का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता खुशनसीब हूं जो मानव सेवा का मौका मिला है l
दो दिनों से गलन और सर्दी का दौर जारी है इसके साथ ही घने कोहरे का प्रकोप लगातार आम जनमानस ठिठुरने रहा है जगह-जगह लोग निजी स्तर पर अलाव जलाकर सर्दी दूर करते हुए देखे जा रहे हैं आम जनमानस भी सर्दी के लगातार बढ़ रहे सितम को देखे हुए प्रशासन से अलाव जलवाए जाने की मांग कर रहा था उधर नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद की अध्यक्ष जोया शाह फारूकी ने लगातार बढ रहे सर्दी के सितम को देखते हुए नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद को नगर के विभिन्न क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाने के आदेश दिए थे।
नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मचारियो द्वारा डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए गए जिसमे थाना चौराहा के अलावा पीएनबी चौराहा गंगा रोड चौराहा मैन चौराहा चटोरी मार्केट मोहल्ला गढ़ी पीर दरियाई के पास अलेपुर तिराहा मुख्य बाजार मोहल्ला गोदाम गेट मीरा दरवाजा वाल्मीकि मंदिरअस्थाई रेंन बसेरा कान्हा गौशाला गंगा रोड चौराहा रानी मंदिर के पास मोहल्ला तराई चक्की तथा मीरा दरवाजा के अलावा मेहराज क्लॉथ स्टोर सहित लगभग 20 स्थानो पर अलाव जलवाया गया। उधर सर्दी कें प्रकोप से ठिठुर रहेआम लोगों को नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारूकी ने आश्वस्त करते हुए कहा मानव सेवा सर्बोपरि है सेवा का अवसर हर किसी को नही मिलता खुश नसीब हू जो मानव सेवा का अवसर मिला।
उन्होंने यह भी कहा आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता सुरक्षा का जिम्मा सर्वो परि है इसे कर्तव्य के रूप में निभाती रहेंगी l नगर पंचायत अध्यक्ष पति एवं सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी ने भी जलबाए गए अलाव स्थलों का निरीक्षण किया उन्होंने ने सभी नगर वासियों को आश्वस्त करते कहा नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद की ओर से जलवाए गए अलाव जिससे गरीब मजदूर किसान हर कोई राहत पा सकेगा वैसे भी सर्दी के मौसम मे अलाव गरीब मजदूर किसान हर किसी ढाल है अलाव के जरिए गरीब मजदूर समय गुजार सकते है ।
भ्रमण के दौरान लोगों को अश्वस्त करते हुए कहा उनके स्तर की जो भी समस्याएं होगी का निस्तारण कराया जाएगा सर्दी के मौसम में नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद की ओर से जलवाये गए अलाव को लेकर नगर बासियो ने पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारूकी एब सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूखी को तहे दिल से धन्यवाद दिया l इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारूकी नगर पंचायत अध्यक्ष पति एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी के अलावा मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव नगर पंचायत कर्मी बाबू पवन कुमार मोहम्मद इजहार आकाश कुमार उदयवीर सलमान तथा कुदरत शेर सहित तमाम लोग मौजूद रहे क्या जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने समाचार प्रतिनिधि को दी
Dec 28 2023, 19:24