घने कोहरे से वाहनों की रफ्तार हुई धीमी
शमशाबाद फर्रुखाबाद l घ ने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है l कोहरे के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं कड़ाके की सर्दी होने के कारण स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में काफी परेशानी हो रही है नागरिकों ने प्रशासन से राहत की मांग की है भीषण सर्दी को देखते हुए अलाव जलवाने एवं स्कूली बच्चों की स्कूलों में अवकाश कराए जाने की मांग की है 3 दिन से पढ़ रही सर्दी के कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा है ।
कोहरे की चादर से यातायात प्रभावित हुआ है वाहनों के रफ्तार की कमी आई है सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सर्दी का बुरा हाल हो रहा है लोग सर्दी के कारण काफी परेशान है भीषण सर्दी एवं कोहरे वाहन चालक काफी परेशान है इसके कारण स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है सर्दी और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है ।
दो दिन से लोगों को सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं हुए हैं हाल यह है कि कोहरे की धुंध पूरे दिन खत्म नहीं हुई है l नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था भी नहीं दिखाई दे रही है जबकि इस समस्या की ओर शासन एवं प्रशासन जान करके भी अनजान बना हुआ है लोग इस भीषण सर्दी को चाय एवं बीड़ी सिगरेट के द्वारा सर्दी कम करने का प्रयास कर रहे हैं फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग पर ट्रक ट्रैक्टर एवं रोडवेज बसें हेडलाइट की लाइटों से धीमी गति से चल रहे हैं l
Dec 28 2023, 19:14