गांव में पुरानी ईंट से नाली का हो रहा निर्माण
कायमगंज /फर्रुखाबाद lविकासखंड की ग्राम पंचायत मुडौल के गांव टिलियां में विकास कार्य के नाम पर केवल खाना पूरी करके विकास के लिए आ रहे धन का बंदर बांट किया जा रहा है ।
ग्राम टिलियां में इस समय घरों से निकलने वाले पानी के वहाव के लिए एक नाली का निर्माण कार्य प्रगति पर है । ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण कार्य के लिए पहले से ही प्रयुक्त हो चुकी पुरानी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है । साथ ही मानक के सापेक्ष सीमेंट तथा मौरम का भी प्रयोग मात्रा में न किए जाने की बात ग्रामीण कह रहे हैं ।
इस प्रकार हो रहे घटिया निर्माण का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान का पति ही यहां का पंचायत मित्र भी है । इसलिए ग्राम प्रधान के अधिकार भी परोक्ष रूप से मिले हुए हैं ।
आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव सहित यह सभी लोग मिलकर विकास कार्यों में धांधली करते हुए खुद की तो आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं । लेकिन जनहित के कार्यों की उपेक्षा करके शासन से उपलब्ध कराए जा रहे धन को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहे हैं।
Dec 28 2023, 18:46