बिजली विभाग की कोशिशो के बाद भी,नहीं सुधर रही अमृतपुर की बिजली व्यवस्था
अमृतपुर फर्रुखाबाद l विद्युत विभाग की लाख कोशिशो के बाद भी अमृतपुर कस्बे की विद्युत व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है।गांव में हजारों की तादाद में बिजली कनेक्शन है।जिसके चलते ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड बना रहता है।ढाई सौ एमवी के दो ट्रांसफार्मर कस्बे में रखे हुए हैं।जबकि आवश्यकता 400 एमवी की है।
ऐसी स्थिति में ओवरलोडिंग होने की वजह से ट्रांसफार्मर लोड बर्दाश्त नहीं कर पाते और खराब हो जाते हैं।बाजार वाला पुराना ट्रांसफार्मर आज इसी ओवरलोडिंग के चलते खराब हो गया। विद्युत कर्मचारियों ने जब उसकी जांच की तो उसमें कई कमियां पाई गई। अमृतपुर अवर अभियंता होरीलाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है।
जिसका एस्टीमेट भेज दिया गया है। अब 29 दिसंबर शाम तक कस्बे की विद्युत सप्लाई सुचारु होने की उम्मीद है। तब तक आधा कस्बा अंधेरे में रहेगा और आधे में दूसरे ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू बनी रहेगी। कस्बे के अंदर बिगड़ी विद्युत व्यवस्था को लेकर पुरानी कमजोर बंच के बिल हटा दी गई और उसकी जगह पर मजबूत नई बंच के विल डाली गई।परंतु ट्रांसफार्मर का लोड सुचारू नहीं किया गया।
जब तक ढाई सौ एमवी के ट्रांसफार्मर को हटाकर उसके स्थान पर 400 एमवी के ट्रांसफार्मर नहीं किए जाएंगे विद्युत व्यवस्था नहीं सुधर पाएगी उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसी स्थिति में विभाग को चाहिए कि वह जल्द से जल्द 400 एमबी का ट्रांसफार्मर कस्बे के अंदर रखवाये जिससे विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।
Dec 28 2023, 18:39