*अमृतपुर क्षेत्र में बिजली बिल बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई*
अमृतपुर फर्रुखाबाद l गंगा पार क्षेत्र में विद्युत बिल बकायादारी एवं सुधार को लेकर विभाग द्वारा कैंप लगाए जाते हैं।
जिसमें गलत बिल को सही करना एवं बिल भुगतान करना आदि समस्याओं को लेकर अधिकारी कैंप लगते हैं। उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार 10 हजार रुपये से अधिक बकायदारों को चेतावनी एवं उनसे बिल वसूली के साथ ही आदेय लोगों पर कनेक्शन काटकर कार्रवाई की जाती है।
जो बड़े बकायेदार हैं उनके विरुद्ध विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई अमल में लाई जाती है। इसी क्रम में पिछले जांच के दौरान क्षेत्र के कई गांवो में बकायदारों के कनेक्शन काट दिए गए थे। परंतु उन लोगों ने पुनः चोरी से उन कनेक्शन को जोड़कर चालू कर लिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान इन कनेक्शन को जुड़ा पाया।
रुआबशेर पुत्र स्व० अहमद शेर ग्राम राजपुर राजू पुत्र अशोक ग्राम राजपुर कल्यान पुत्र कुवर सिंह ग्राम राजपुर मनोज पुत्र कृपाल ग्राम राजपुर रामरहीस पुत्र गया सिंह निवासी परमापुर सुरजीत और अरुण प्रताप पुत्र स्व० रामराज निवासी गनुआपुर रामासरे व रामनिवास पुत्र स्व० मेवाराम गनुआपुर नर्वेश पुत्र स्व० जागेश्वर गलारपुर अमर सिंह पुत्र बादशाह ग्राम गलारपुर अमीर हसन पुत्र हसन अली ग्राम गलारपुर के विरुद्ध विद्युत विभाग ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
Dec 27 2023, 20:22