*खाद्य पदार्थों की मौके पर जाँच में तीन नमूने फेल*
फर्रूखाबाद l खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा संचालित जनपद में फूड शेट्टी वाहन में 44 नमूने दिए गए जिसमें तीन नमूने फेल हो गए हैं l जनपद के रेलवे रोड, फर्रूखाबाद व निकट मिशन अस्पताल, फर्रूखाबाद पर नमूना जाँच का कार्य किया गया। साथ ही 22 खाद्य कारोबार कर्ताओं एवं 61 आम जनमानस को स्थान रेलवे रोड, फर्रूखाबाद व निकट मिशन अस्पताल, फर्रूखाबाद में नमूना जाँच कार्य का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जागरूक किया गया l
मिलावट की जाँच, स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई व सेफ फूड के बारे में बताया गया। FSW के साथ आये गुलाब सिंह व खाद्य विश्लेषण का प्रशिक्षण प्राप्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व डा0 शैलेन्द्र रावत द्वारा नमूनों की जाँच की गई।
मौके पर 44 नमूने विभिन्न खाद्य पदार्थों के जाँच गये, जिसमे से 41 नमूने पास हुए और 03 नमूने फेल हुए हैं l फेल नमूनों
सोनी प्रोविजन स्टोर-काली मिर्च,
संगीत यादव-छेना
* पुनीत कुमार-चटनी है l इन सभी खाद्य कारोबार को सचेत किया गया और खाद्य पदार्थों के विक्रय को रोका गया है।
Dec 27 2023, 20:20