/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *खाद्य पदार्थों की मौके पर जाँच में तीन नमूने फेल* Farrukhabad1
*खाद्य पदार्थों की मौके पर जाँच में तीन नमूने फेल*

फर्रूखाबाद l खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा संचालित जनपद में फूड शेट्टी वाहन में 44 नमूने दिए गए जिसमें तीन नमूने फेल हो गए हैं l जनपद के रेलवे रोड, फर्रूखाबाद व निकट मिशन अस्पताल, फर्रूखाबाद पर नमूना जाँच का कार्य किया गया। साथ ही 22 खाद्य कारोबार कर्ताओं एवं 61 आम जनमानस को स्थान रेलवे रोड, फर्रूखाबाद व निकट मिशन अस्पताल, फर्रूखाबाद में नमूना जाँच कार्य का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जागरूक किया गया l

मिलावट की जाँच, स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई व सेफ फूड के बारे में बताया गया। FSW के साथ आये गुलाब सिंह व खाद्य विश्लेषण का प्रशिक्षण प्राप्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व डा0 शैलेन्द्र रावत द्वारा नमूनों की जाँच की गई।

मौके पर 44 नमूने विभिन्न खाद्य पदार्थों के जाँच गये, जिसमे से 41 नमूने पास हुए और 03 नमूने फेल हुए हैं l फेल नमूनों

सोनी प्रोविजन स्टोर-काली मिर्च,

संगीत यादव-छेना

* पुनीत कुमार-चटनी है l इन सभी खाद्य कारोबार को सचेत किया गया और खाद्य पदार्थों के विक्रय को रोका गया है।

*कोहरे में मार्ग दुर्घटना जीजा की मौत, साला गंभीर*

फर्रुखाबाद l बाइक से साले को छोड़ने जा रहे युवक कोहरा होनें के चलते ट्रैक्टर से टकरा गया| जिसमे युवक की मौत हो गयी जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया| सुबह एक युवक की मौत कोहरे के कारण दुर्घटना होनें से हो चुकी है|

थाना नवाबगंज के ग्राम जानकीपुर निवासी सत्यराम के 25 वर्षीय पुत्र उदय सिंह की नवजात पुत्री का नामकरण संस्कार था| जिसमे शामिल होनें उसके साला धर्मेंद्र पुत्र धनीराम निवासी उद्धव नगला शमशाबाद अपने परिवार सहित आया था| कार्यक्रम समापन के बाद उदय सिंह अपने साले धर्मेन्द्र को मंझना तक छोड़ने बाइक से जा रहा था| उसी दौरान गाँव के निकट ही तेज कोहरे के चलते ट्रैक्टर से बाइक की भिडंत हो गयी| जिससे मौके पर ही उदय सिंह की मौत हो गयी, जबकि उसका साला धर्मेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया | उसे उपचार के लिए सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया|

कार्यवाहक थानाध्यक्ष मुनेंद्र मिश्रा व हल्का प्रभारी इंद्रजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और शव को कब्जे में लिया| मृतक की माँ राम श्री देवी व पत्नी मानसूकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

*हज यात्रा के लिए ऑन लाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी*

फर्रुखाबाद l हज यात्रा की योजना बना रहे लोगों की लिए अच्छी खबर हैं| अब वे15 जनवरी 2024 तक हज यात्रा के लिए आवेदन कर सकेंगे| हज कमेटी के इस निर्णय के बाद अब फार्म भरने और इच्छुक प्रार्थियों को समय पर पासपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए सहायता केंद्र 15 जनवरी तक खुला रहेगा|

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार नें बताया की हज आवेदकों के पास मशीन पठनीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है, जो हज आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख या उससे पहले का जारी किया हुआ होना चाहिए| इसकी वैधता कम से कम 31 जनवरी 2025 तक होनी चाहिए|

ऑनलाइन हज आवेदन पत्र भरने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, कोरोना वैक्सीन की दो डोज का प्रमाण पत्र और ग्रुप लीडर के बैंक खाते का कैंसल चेक होना भी अनिवार्य है| उन्होंने बताया कि https://hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है|

*रिश्वत लेनें का आडियो वायरल, दरोगा निलंबित*

फर्रुखाबाद l राजेपुर थाने के दरोगा का आडियो वायरल हो रहा हैl जिसमे रिश्वत लेने के बाद काम ना करने का आरोप लगाया गया हैl मामला संज्ञान मे आने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से दारोगा को निलंबित कर दिया l

थाना राजेपुर मे तैनात दरोगा हुकुम सिंह और ग्राम गाँधी की महिला गीता के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमे महिला नाली निर्माण को लेकर आरोप लगा रही है की उसने पंद्रह हजार रूपये दरोगा को दिए l

थाने मे कुल मिलाकर 40 हजार रूपये खर्च हो गए लेकिन उसकी नाली नहीं बनी l आडियो वायरल होने पर दरोगा को निलंबित किया गया हैं l

*विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी के चौमुखी विकास की गारंटी की यात्रा - डॉ अरशद मंसूरी*

कायमगंज/फर्रुखाबाद l विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ अन्तिम दिन तहसील रोड पर पहुँचा, जिसमें उपस्थित जनता-जनार्दन कों डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया! समापन कार्यक्रम में पहुँचे नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा ने राजस्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया है l

कार्यक्रम के संयोजक एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों की उड़ान हैं, जिसे हम सबको मिलकर साकार करना हैं!डॉ अरशद मंसूरी ने प्रधानमंत्री की क्रांतिकारी योजना - पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में बताकर अधिकतम लाभ लेने की अपील की है l

संकल्प यात्रा में एक नशेड़ी नें जमकर काटा हंगामा

फर्रुखाबाद l राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव शेराखार गौटिया में जूनियर हाई स्कूल में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में एक शराबी नें जमकर हंगामा काटा।जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन कों मिली। राजेपुर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज मौके पर पहुचे और शराबी कों हिरासत में ले लिया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब एक शराबी ग्रामीण कार्यक्रम के बीच में घुसकर हाई वोल्टेज हंगामा करने लगा और गाली-गलौज करनें लगा।मौके पर पंहुची पुलिस नें उसे हिरासत में ले लिया|थाना क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल शेराखार गौटिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम चल रहा था|कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री संदीप शाक्य,मंडल अध्यक्ष सलेमपुर स्वदेश त्रिवेदी,महामंत्री रमेश सोमवंशी,विवेक सिंह, प्रधान उमेश सिंह के अलावा पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने कहा कि पात्र परिवारों को राशन कार्डो से संतृप्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है और इसके साथ-साथ आयुष्मान कार्ड एवं उज्जवला कनेक्शन लेने हेतु भी लोगों को जागरूक किया।‌

आंगनवाड़ी गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम मुख्य अतिथि संदीप शाक्य के‌ द्बारा किया गया।उसी दौरान गाँव का ही नेत्रपाल यादव नशे में धुत होकर पंहुच गया और हंगामा कर गाली-गलौज करनें लगा|जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गयी|

मामले की जानकारी होनें पर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज मौके पर पंहुचे और हंगामा कर रहे ग्रामीण को हिरासत में ले लिया।राजेपुर थाना अध्यक्ष नें बताया कि युवक कों गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

*आलू का भाव 681 रूपये कुंतल हुई बिक्री*

फर्रुखाबाद l बुधवार को आलू भाव में 30 रुपये का उछाल दर्ज किया गया | आलू 681 रुपया कुंतल तक बिक्री हुआ| शहर की सातनपुर आलू मंडी में आमद 125 मोटर की रही| जिसका भाव पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ा| जबकि भाव में 30 रूपये प्रतिकुंतल का इजाफा दर्ज किया गया| आलू 531 से 681 प्रति कुंतल बिक्री किया गया|

आलू किसानों नें बताया कि खाने के लिए व पशुओं को भूसा के लिए गेहूं की बुआई करनी है, भाव में मंदी के चलते इंतजार करेंगे तो फिर गेहूं की बुआई में विलम्ब हो जायेगा।

19 अवैध कब्जदारो से खाली कराए जाएंगे आवास

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर मान्यवर कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत बन्धौआ कालोनी में 19 अवैध कब्जेदारों से आवास खाली कराये जाने के लिए निरीक्षण किया गया, जिसमें 04 आवासों में ताला डालकर शेष अवैध कब्जेदारों को 02 दिन के अन्दर आवास खाली कराये जाने के निर्देश दिए हैं l

साथ ही चेतावनी भी दी गयी। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर गजराज सिंह परियोजना अधिकारी डूडा, थाना प्रभारी फतेहगढ, चौकी इंचार्ज इन्चार्ज भोलेपुर, पुलिस बल व महिला पुलिस बल के साथ उपजिलाधिकारी सदर के आशुलिपिक का डूडा कार्यालय के लिपिक मौजूद रहें।

महाआंदोलन की तैयारी में जुटा भाकियू भानु गुट

फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारियों द्वारा किसान जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है l किसान जोड़ो यात्रा ग्राम कुंड़रा कुबेरपुर, अंटिया, करनपुर दत्त, मुझा, जटपुरा,नयागांव आदि ग्रामों में गई।

जहां पर अरुण त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष तथा प्रबल प्रताप सिंह को ग्राम अध्यक्ष करनपुरदत्त बनाया गया। साथ ही गौरव सिंह को ब्लॉक उपाध्यक्ष बनाया गया और विनय प्रताप सिंह को तहसील सचिव अमृतपुर बनाया गया।गौरव द्वारा ग्राम करनपुर में गरीबों को कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया।

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने बताया है कि किसान जोड़ो यात्रा जो गांव-गांव चल रही है।उसमें सभी को भारी संख्या में भाग लेना चाहिए क्योंकि यह यात्रा सबसे महत्वपूर्ण यात्रा है और अपने सम्मान की लड़ाई से संबंधित यात्रा है। इसमें निम्न मुद्दों को सम्मिलित किया गया है जिनकी मांगों को पूरा करने के उद्देश्य से यात्रा का शुभारंभ हुआ।आने वाली 15 फरवरी को हम सबके लिए कुछ कर गुजरने की मुहीम को पूरा करेगी।15 फरवरी 2024 को एक महा आंदोलन की शुरुआत होगी।जिसमें सीधे सरकार से वार्ता की जाएगी।जनपद में गंगा जी के दोनों तरफ पांचालघाट से लेकर ढाई घाट तक बांध बनाया जाए।छुट्टा जानवरों से किसानों की समस्या खत्म करने के लिए जनपद में बड़े-बड़े हर ब्लॉक में 10 से 11 गौशाला बन बाये जाए या सरकार द्वारा गोबर की खरीद कर जैविक तैयार कराया जाए जिससे कि किसान रासायनिक प्रयोग न करके जैविक खेती करें तथा छुट्टा जानवरों को घर में बांधे।आलू के क्षेत्र में जनपद एशिया में प्रथम स्थान पर आता है किंतु आलू से संबंधित कोई भी फैक्ट्री जनपद में नहीं है इसलिए आलू खपत को लेकर आलू संबंधित फैक्ट्री लगवाई जाए।जनपद में मोहम्दाबाद हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में परिवर्तित किया जाए।राजस्व विभाग में मेड़बन्दी की समस्या जटिल बनी हुई है अर्थात इसको निरस्त करते हुए प्रार्थना पत्र के आधार पर ही पैमाइस कराई जाए।ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कॉरिडोर को जनपद से ही होकर निकाला जाए।गंगा एक्सप्रेसवे व लखनऊ एक्सप्रेसवे सहित दोनों हाइवे को जनपद फर्रुखाबाद से लिंक रोड द्वारा जोड़ा जाए।75 साल से किसान विरोधी नीतियों के कारण जो किसान कर्जदार है उसे कर्ज मुक्त किया जाए।गंगा जी के तलहटी में खनन कराया जाए ताकि गंगा गहरी हो सके सैलाब ज्यादा न फैले।जनपद में क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कों को गड्डा मुक्त किया जाए।देवरामपुर क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाया जाए ताकि प्रतिदिन हजारों की संख्या में क्रॉसिंग की वजह से लाइन में फंसने वाले लोगों की समस्या का समाधान हो सके।

सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में प्रत्येक विधानसभा से पांच पांच हजार कार्यकर्ता जाएंगे

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय आवास विकास पर माननीय अखिलेश यादव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के फर्रुखाबाद लोक सभा क्षेत्र अलीगंज में 30दिसंबर को होने बाली जनसभा को सफल बनाने के लिये जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई l बैठक में जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने सभी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठजन कार्यकर्ता पदाधिकारियो से अपील की है की सभी लोग 30 दिसंबर को अलीगंज जनपद एटा में अखिलेश यादव की जनसभा को ऐतिहासिक बनाएंगे जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा 2024 का लोकसभा का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है।

इसलिए हम सबको एकजुट होकर 2024 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमतों से जीत दिलानी हैl उक्त बैठक में पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव ने कहा कि अब एकजुट होने का समय आ चुका है लोकसभा प्रभारी डॉ नवल किशोर शाक्य ने कहा कि अखिलेश यादव की जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी से आह्वान किया है l पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा में पहुंचेंगे जिला उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी समस्त फ्रंटल संगठन एवं प्रकोष्ठ पुष्पेंद्र यादव ने कहा की समस्त फ्रंटल संगठनों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष अपनी पूरी कमेटी के साथ कार्यक्रम में पहुंच कर माननीय अखिलेश यादव जी की जनसभा को ऐतिहासिक रूप देंगे।

समाजवादी पार्टी के चारों विधानसभा अध्यक्षों ने चंद्रेश राजपूत, नरेंद्र यादव,सोमेंद्र यादव ,उदय प्रताप भोला यादव ने बताया कि उनकी विधानसभाओं से कम से कम 5000-5000 कार्यकर्ता अलीगंज जनसभा में पहुंचेंगे l जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर सुभाष शाक्य एडवोकेट जिला महासचिव इलियास मंसूरी महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा

सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष केके यादव सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिन बेच लाल यादव महिला सभा की जिला अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह महिला सभा की महानगर अध्यक्ष पूजा कठेरिया रजत क्रांतिकारी महानगर महासचिव बिल्लू श्रीवास्तव निजाम अंसारी जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा बबलू यादव अनिल यादव संजीव राठौड़ सह प्रवक्ता विशाल यादव शिव शंकर शर्मा रोमित सक्सेना एडवोकेट देवेंद्र यादव अरविंद यादव रूक्मांगल सिंह आदि लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए l