*मेला की व्यवस्था को लेकर कमेटी मंडल ने रेल प्रबंधक और एसपी को दिया ज्ञापन*
फर्रुखाबाद l जनपद के ऐतिहासिक 699 वे उर्स मखदूम मेला शेखपुर की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में हजरत शेख मखदूम महमूद बुर्राक शाह लंगर जहाँ रहमुतुल्ला अलैह का 699 वा उर्से मखदूम मेला शेखपुर परंपरागत शुरू हो गया है जो 02 जनवरी 2024 तक चलेगा | उर्स और मेले के मुख्य आयोजन 31 दिसंबर 2023 व 01 जनवरी 2024 को होंगे ।
दरगाहे मखदुनिया शेखपुर कौमी एकता और सर्वधर्म समभाव तथा सांप्रदायिक सौहार्द व एकता की अनोखी मिसाल है उसे और मेले में 01 जनवरी 2024 को 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओ के सामिल होने की आशा है। उर्स और मेले का मुख्य आकर्षण शेख मखदूम के अनुआयियों की छाडीया और पीर का डोला है जो भोजपुर चिल्लाह गाह से शेखपुर दरगाहे मखदूमिया पर हजारो अनुआयियो द्वारा छड़ीयो सुरक्षा में लाया जाता है ।
दरगाहे मख्दूमिया को सरकार द्वारा पेंशन भी प्राप्त होती थी जो वर्तमान सज्जादा नशीन से पूर्व सज्जादा नशीन के इंतकाल के बाद नवीनीकृत नहीं हो सकी । सज्जादा नशीन की सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक को उर्स और मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किया है l
साथ ही मण्डल रेल प्रबंधक पुर्वोतर रेलवे इज्जत नगर बरेली तथा स्टेशन मास्टर कमालगंज व फतेहगढ़ को मेले के अवसर पर एक और दो जनवरी 2024 को रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 138 सी. पर कमालगंज एंव फतेहगढ़ की ओर से आने जाने वाली सभी रेलगाडियों का परिचालन अप्रिय घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए धीमी गति से रुक रुक कर करने के सम्बन्ध में श्रीमान जी द्वारा पत्र प्राप्त करा दिए गए है।
ज्ञातव्य हो कि पिछली वर्ष पीर का डोला निकलने के समय फतेहगढ़ कि ओर से एक्सप्रेस ट्रेन फुल स्पीड के साथ गेट नं. 138 से गुजर गयी थी और अप्रिय घटना होते होते बच गयी। इस स्थित को देखते हुए मण्डल रेल प्रबंधक और स्टेसन मास्टर कमालगंज व फतेहगढ़ को रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 138 पर सभी आने जाने वाली रेल गाडियों को सावधानी पूर्वक काशन के साथ पास कराये जाने के लिए स्मृति पत्र द्वारा अवगत कराया जाए।
जिला पंचायत राज अधिकारी को मेला स्थल पर सफाई व्यवस्था के लिए निर्देशित क्या जा चुका है किन्तु विकास खण्ड कमालगंज द्वारा अभी तक ग्राम प्रधान शेखपुर को सफाई कर्मी उपलब्ध नही कराये गए है , जिससे रेलवे क्रासिंग से दरगाह तक पानी की सप्लाई के लिए मोटे मोटे पाइप डाल दिए गए है जो सड़क के किनारे अभी भी पड़े हुए है जिनका तत्काल हटाया जाए।
एक जनवरी 2024 से पहले रेल गाडियों के धीमे परिचालन के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियो को सफाई व्यवस्था के लिए खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज को निर्देशित करने की मांग की है ।
Dec 27 2023, 19:20