/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *नेपाल से आए प्रतिनिधि मण्डल का महापौर और नगर आयुक्त ने किया स्वागत* Gorakhpur
*नेपाल से आए प्रतिनिधि मण्डल का महापौर और नगर आयुक्त ने किया स्वागत*

गोरखपुर। महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी हाल में कृष्ण बहादुर राना, गोरखा नगर प्रमुख, नगर पालिका गोरखा नेपाल से आये हुए प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत महापौर, नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियन्ता द्वारा सभी आगन्तुकों को पट्टा पहनाकर किया गया।

महापौर के साथ आये हुए डा जयन्त नाथ, होम सिंह शास्त्री, राधारमण तिवारी, संयोजक नेपाल भारत खिचड़ी गो-यात्रा, श्री कृष्ण प्रसाद सुवेदी, प्रमुख प्रशासकीय अधिवक्ता, गोरखा नगर पालिका नेपाल, श्री विजय उपाध्याय, प्रशासकीय अधिकृत गोरखा नगर पालिका, अनिष आर्याल, स्वकीय सचिव, नगर प्रमुख रमेश दूबे आदि आगन्तुकों द्वारा महापौर, नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता, महापौर के पीएमु आरिफ सिद्दीक़ी आदि को टोपी पहनाकर, मोमेन्टों देकर अभिवादन किया गया।

गोरखपुर गोरक्षनगरी और नेपाल देश के पूर्व सौहादर्यपूर्ण दोस्ती का व्याख्यन करते हुए सभी ने अपने-अपने तरफ से बाते रखी गयी और ईश्वर से कामना करी गयी कि दोनों देश सौहादर्यपूर्ण वातावरण में एक दूसरे से मिलकर अपने-अपने देश की तरक्की करेंगे।

*आस्था का केंद्र बनता जा रहा है,दीवान दयाराम रेती चैक का श्री संकट मोचन काली बाड़ी मन्दिर*

गोरखपुर। विश्व पटल पर छा रहा है, संकट मोचन कालीबाड़ी मंदिर ,चेक गणराज्य से पधारे भक्तों का श्री राम भक्त हनुमान जी और श्री कृष्ण जी की आस्था उन्हें यहां खींच लाई, उन्होंने बड़े अच्छे सौम्य तरीके से उन्होंने देवी देवताओं का पूजन अर्चन किया फिर पंगत के भोजन उपरांत, काशी विश्वनाथ बनारस को प्रस्थान कर गए श्री संकट मोचन काली बाड़ी मंदिर दीवान दयाराम रेती चौक पर विदेशी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान मुख्य रूप से महंत रवींद्र दास महाराज व् प्रमुख समाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार श्रीवास्तव ( बाबु ) ने विदेशी अतिथियों का स्वागत व् सम्मान राम नामी पटे व् माला पहना कर किया।

तत पश्चात उन्होंने महंत काली बाड़ी वाले बाबा को कुछ उपहार दिए। इस अवसर पर विदेशी भक्तो ने सनातन धर्म व् देश के लोगो की भूरी भूरी प्रसंशा की व सनातन संस्कृति पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर सर्वश्री मुख्य पुजारी हरेंद्र मिश्र, जितेंद्र तिवारी, दीपक पांडे, अमन सिंह, उपेंद्र मिश्रा, गौरव रूंगटा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

जैकारों की गूंज में हुआ चार साहबजादों को नमन

गोरखपुर। दशम पिता गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार सुपुत्रों एवं उनकी माता गुजर कौर जी के महान बलिदान को स्मरण करते हुए मंगलवार को वीर बाल दिवस पर महानगर में निकली नमन यात्रा जनमानस के लिए श्रद्धा व आकर्षण का केंद्र रही।

यात्रा में शामिल श्रद्धालु पंथ की जीत हो और और जो बोले सो निहाल- सत श्री अकाल के जयकारों से माहौल को गुंजायमान करते हुए साहबजादों को नमन करते रहे।

नमन यात्रा प्रात 10:00 बजे गुरुद्वारा जटाशंकर से अरदास करके प्रारंभ हुई। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, विश्वजीताशु सिंह आशु, पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा संगठन के लोग यात्रा की अगवानी करते हुए सुमेर सागर, विजय चौक सिनेमा रोड से चेतना तिराहे तक पैदल मार्च किए। उनके साथ भारी संख्या में सिख और सर्व समाज के लोग हाथों में केसरी निशान लेकर सतनाम वाहेगुरु का सिमरन करते हुए चल रहे थे।

चेतना तिराहे से यह पैदल मार्च वाहन यात्रा में बदल गया और सभी लोग अपनी मोटरसाइकिल स्कूटी ई रिक्शा व कार के काफिले के साथ शास्त्री चौक से दिवाली कचहरी चौक और छात्र संघ चौक होते हुए गुरुद्वारा पैडलेगंज पहुंचे, जहां उपस्थित समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर नमन यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के बाद गुरुद्वारा साहिब में हजूरी रागी मनप्रीत सिंह खालसा के जत्थे द्वारा कीर्तन और ग्रंथी गुरविंदर सिंह जी के द्वारा अरदास का कार्यक्रम चला। इस मौके पर संगत को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि देश और धर्म की रक्षा के लिए सिख धर्म गुरु साहिबों एवं उनके वीर अनुयायियों की शहादत गाथा को सुनना या उसका चित्रण देखना हृदय को झकझोर देता है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पंथ खालसा की बात ही निराली है।

देशवासी चार साहिबजादों और माता गुजर कौर जी के बलिदान के ऋणी हैं। वीर बाल दिवस पर मैं ऐसे महान बलिदानियों को हृदय से नमन करता हूं। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू तथा आभार ज्ञापन अध्यक्ष जसपाल सिंह एवं गुरुद्वारा पैडलेगंज के अध्यक्ष कुलदीप सिंह नीलू ने किया।

इस मौके पर मैनेजर राजेंद्र सिंह, रविंद्र पाल सिंह पप्पू, चरनप्रीत सिंह मंटू, धर्मपाल सिंह राजू, गगन सहगल, राजेंद्र सिंह सैनी, डॉ दीपक सिंह, अशोक मल्होत्रा, कपिल, गुरदेव सिंह, चिरंजीव सिंह हनी, भूपेंद्र सिंह फर्टिलाइजर, हरप्रीत सिंह साहनी पप्पी, मनोज बलजीत सिंह, हरजीत सिंह, अमरजीत मदान, गगनदीप सिंह, जसपाल सिंह डेजी, भाजपा नेता ओमप्रकाश जी, ज्ञानेंद्र सिंह , पार्षद छटीलाल गुप्ता, सचिन गुप्ता, अजय गुप्ता, अरविंद हरी गुप्ता, त्रिलोचन सिंह, जगदीप सिंह रूपा, तेजिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह पैडलेगंज सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

पीएम-सीएम का जताया आभार

गोरखपुर। वीर बाल दिवस नमन यात्रा आयोजन के दौरान भारी संगत के बीच प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के प्रति सिख समाज ने हार्दिक आभार जताया। पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के शासन में सिख समाज के महान इतिहास और बलिदान गाथा को जो सम्मान मिल रहा है, वह गौरव की अनुभूति है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने 26 दिसंबर के दिन को वीर बाल दिवस घोषित कराने के निर्णय में जो अहम भूमिका निभाई और पिछले 4 सालों से प्रतिवर्ष आज के दिन उनके लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जिस सम्मान के साथ वीर बाल दिवस का आयोजन भव़्य समागम के रूप में हो रहा है, उसके लिए हम मुख्यमंत्री जी के हृदय से आभारी हैं। इस बार योगी जी के गोरखपुर आगमन पर हम सभी उनसे मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य करेंगे।

अवधनामा क्रिकेट लीग का एडीएम फाइनेंस और सीओ कैंट ने किया उद्घाटन

गोरखपुर । अवधनामा क्रिकेट लीग 2023 का आगाज मंगलवार को एडीएम फाइनेंस विनीत कुमार सिंह और आईपीएस अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी कैंट मनुष पारिक ने बैटिंग और बॉलिंग करके किया ।

इस अवसर पर मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष अरविंद राय, कोषाध्यक्ष सतीश पांडेय सहायक सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव, पार्षद हाजी जियाउल इस्लाम मायाबाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान, आदर्श ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर हाजी खुर्शीद खान, वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र त्रिपाठी, रशाद लारी, अजीत सिंह, सुशील कुमार, फैयाज अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

इस क्रिकेट लीग में 14 टीम में भाग ले रही है जिसमें से आज तीन टीमो ने मैच खेला। उद्घाटन मैच में बीबीएस और आरवन के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। आरवन टीम ने 9 रन से मैच जीत लिया।

शादाब ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। दूसरा मैच फर्स्ट चॉइस और वर्सेटाइल के बीच हुआ। जिसमें फर्स्ट चॉइस ने मैच जीता तीसरा मैच बुद्धन जी और स्टार इलेवन के बीच हुआ।

बुद्धन जी ने 8 रन से मैच जीत लिया।

आयोजक अहमर रिजवी एडवोकेट ने बताया कि एक नई तरह की क्रिकेट लीग का ये चौथा सीजन है, जिसने खेल प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई है।

आज इस शानदार शुरुआत के साथ, खिलाड़ी और दर्शकों के बीच एक नया उत्साह और उत्सव छाया है। इस लीग में टीमें अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं, जो स्पोर्ट्स प्रेमियों को एक नया रोमांच देने के साथ ही आउट डोर गेम के लिए प्रेरित करेगी। सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए यहां एक रोमांचक और उत्साह है जब वे अपनी पसंदीदा टीम को समर्थन और प्रेरणा देने के लिए एकत्र हो रहे हैं।

बड़हलगंज मुक्तिपथ शहीद स्थल पर विधायक की उपस्थिति में मनाया गया वीर बाल दिवस

बड़हलगंज: मुक्तिपथ शहीद स्थल पर गुरु गोविन्द सिंह जी के बच्चों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया।

इस दौरान चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी मौजुद रहे जहाँ वीर बाल शहादत दिवस कार्यक्रम में राजेश त्रिपाठी ने मुक्तिपथ के शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राजेश त्रिपाठी ने गुरु गोविन्द सिंह जी के शाहबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज 26 दिसंबर है और आज के दिन को भारत में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 9 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन यह घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों- साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्‍मृति में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा।

जहां कार्यक्रम में सिख समाज के व्यक्ति सरदार राजवीर सिंह उर्फ पिंकू सिंह जी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने और संचालन मण्डल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप शाही ने किया।

कार्यक्रम में राजीव पांडेय, गुड्डू मिश्र, अतुल शाही, दुर्गेश मिश्र, श्रीकान्त सोनी, तबस्सुम बानो, हरपाल नागवानी, योगेन्द्र सिंह, आनंद त्रिपाठी, अजीत राव, अशोक त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव, यशपाल यादव, सूरज पाल, रईस अब्बास, इकबाल अहमद, दीपक शर्मा, लक्ष्मण साहनी, मंटू चौबे, शुभम तिवारी, भीम निषाद, डब्लू सोनकर, सूरज सोनकर, पप्पू निषाद, पुरुषोत्तम जायसवाल, सुशील तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

किशोर ने महिला टीचर को घूंसा मारा, थाने में शिकायत

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के बरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत महिला शिक्षिका को पिपरां गांव के निवासी किशोर अमन निषाद (14 वर्ष) ने चेहरे पर घूंसा मार दिया। जिससे उनकी बांयी आंख के किनारे खून जम गया और काला निशान बन गया।

घटना से आहत पीड़िता शिक्षिका के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची खजनी पुलिस आरोपी किशोर को लेकर थाने पहुंची। वहीं सूचना मिलते ही शिक्षिका के पुलिस विभाग में एसआई के पद पर कार्यरत पति भी थाने पर आ पहुंचे।

घटना की सूचना मिलने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक ज्ञानेश्वर शुक्ला और अन्य शिक्षक भी थाने में पहुंच गए। हालांकि नाबालिग किशोर तथा उसकी मां के द्वारा क्षमा याचना करने पर मामले को सुलझा लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बरी गांव के सरकारी परीषदीय प्राथमिक स्कूल में आपस में खेलते हुए दो बच्चे टकरा कर गिर गए जिसमें कक्षा 4 में पढ़ने वाले अंश को चोट आ गई और वह बेहोशी जैसी हालत में नीचे गिर गया। शिक्षिका ने बच्चे को उठा कर उसका प्राथमिक इलाज करते हुए मोबाइल फोन से उसकी मां को घटना की जानकारी दी।

मां ने अपने बड़े बेटे अमन को स्कूल भेजा और खुद भी पैदल स्कूल जाने के लिए निकल पड़ी। इस बीच साइकल से स्कूल में पहुंचे अमन ने स्कूल टीचर के साथ बहस शुरू कर दी वह अपने भाई से टकराने वाले छात्र की तलाश करने लगा और टीचर से पूछा कि किस बच्चे ने उसके भाई को धक्का दिया है।

शिक्षिका ने उसे बताया कि बच्चे आपस में खेलते हुए टक्कर खा कर गिर गए हैं। जिस पर किशोर ने शिक्षिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया और चेहरे पर एक घूंसा मार दिया।

थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि नाबालिग किशोर ने महिला टीचर के साथ अशिष्टता की है और हांथ उठाया है। किंतु थाने में किशोर और उसके परिवारिजनों के द्वारा शिक्षिका से क्षमा याचना की गई, और शिक्षिका ने उदारता का परिचय देते हुए किशोर के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई है। मामले को सुलझा लिया गया है।

दुर्घटना को दावत दे रहा लटका हुआ बिजली का तार

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के विधुत उपकेंद्र सहजनवां अन्तर्गत ग्राम सभा कसरवल के पास फ्लाईओवर के के बाये तरफ विधुत का मेन सप्लाई तार जो जमीन से महज एक मीटर ऊंचाई पर लटका हुआ है। जिससे कभी भी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।

समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया तो एक दिन यहा को बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है क्योंकि कि यही पर एक आक्सीजन गैस प्लांट भी है। जिसके कारण लोगों का आना-जाना लगा रहता है। तथा नजदीकी ग्रामीणों के जानवरों का आना-जाना भी जोखिम भरा है।

अति क्षीर्ण संक्रामक रोग है कुष्ठ, दवा सेवन करने वालों से संक्रमण का खतरा नहीं-सीएमओ

गोरखपुर । जिले में कुष्ठ रोग एक अति क्षीर्ण स्तर का संक्रामक रोग है । मल्टी ड्रग थेरिपी (एमटीडी) दवा का नियमित सेवन करने वाले कुष्ठ रोगी के साथ रहने से इसका संक्रमण नहीं होता है । एमटीडी खाने वाला व्यक्ति घर, परिवार और समाज के बीच सामान्य रूप से रह सकता है और उससे कुष्ठ फैलने का खतरा नहीं है ।

यह अपील मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने की है । उन्होंने बताया कि जिले में 21 दिसम्बर से शुरू हुआ कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चार जनवरी तक चलेगा । अगर किसी को भी कुष्ठ के लक्षण नजर आए तो जांच करवा कर शीघ्र इलाज शुरू करवाना चाहिए । इससे इसके संक्रमण को रोकने के साथ साथ कुष्ठ के गंभीर प्रभावों से बचा जा सकता है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में ही कुष्ठ के लक्षणों की पहचान कर उपचार किया जाए तो इससे होने वाली विकृति और दिव्यांगता को रोका जा सकता है । अगर किसी के शरीर पर सुन्न दाग धब्बे हों जिनका रंग उसके चमड़ी के रंग से हल्का हो तो यह कुष्ठ रोग भी हो सकता है ।

जब इन दाग धब्बों की संख्या पांच या पांच से कम हो और कोई एक नस प्रभावित हुई हो तो मरीज को पासी बेसिलाई (पीबी) कुष्ठ रोगी कहा जाता है। ऐसा मरीज छह माह के इलाज में ठीक हो जाता है । वहीं जब दाग धब्बों की संख्या पांच से अधिक होती है और दो या अधिक नसें प्रभावित हों तो मरीज को मल्टी बेसिलाई (एमबी) कुष्ठ रोगी कहा जाता है ।

ऐसे मरीज का इलाज एक साल तक चलता है। इन मरीजों को खोजने और इलाज देने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की टीम अभियान के दौरान घर घर भ्रमण कर रही हैं ।

डॉ दूबे ने बताया कि समाज में 95 से 99 फीसदी लोगों के भीतर कुष्ठ रोग के जीवाणुओं से लड़ने की क्षमता होती है इसलिए शरीर में जीवाणु प्रवेश करने के बावजूद उन्हें कुष्ठ का खतरा नहीं होता। जिन एक से पांच फीसदी लोगों में रोगों से लड़ने की क्षमता कम होती है उन्हें ही कुष्ठ रोग की आशंका अधिक होती है।

कुष्ठ रोग के जीवाणु शरीर के नाड़ियों, चमड़ी व अन्य अंगों को प्रभावित करते हैं। यह रोग न तो अनुवांशिक है और न ही पूर्व जन्म के पाप का फल है । एमडीटी की एक खुराक के साथ ही मरीज से संक्रमण का खतरा हट जाता है ।

इन लक्षणों पर कराएं जांच

• चमड़ी पर दाग, चकत्ते या सुन्नपन

• शरीर के किसी भी हिस्से में ऐसा दाग या चकत्ता जिससे पसीना न आता हो

• हाथ व पैर की नसों में मोटापन, सूजन तथा झनझनाहट

• हाथ व पैर के तलवे में सुन्नपन

• चेहरा, शरीर या कान पर गांठ

• हाथ व पैर की उंगली में टेढ़ापन

दस लाख लोगों की हुई स्क्रिनिंग

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि जिले में 53.28 लाख लोगों की कुष्ठ के लिए स्क्रीनिंग का लक्ष्य है जिसमें से 10.94 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। स्क्रीनिंग के बाद करीब 4335 संभावित कुष्ठ रोगी मिले हैं जिनकी जांच कराई जा रही है ।

जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता की देखरेख में नये पुष्ट कुष्ठ रोगियों को एमडीटी की सेवा दी जाएगी। कुष्ठ का इलाज सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर उपलब्ध है।

गुरु पुत्रों के बलिदान दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्कीबाग, गोररखपुर में गुरु पुत्रों के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता आचार्य सदानंद यादव ने कहा कि 26 दिसंबर 1704 में आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों पुत्रों फतेह सिंह व जोरावर सिंह को इस्लाम धर्म न स्वीकार करने के कारण सरहिंद के नवाब ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया था। जब छोटे साहिबजादों की कुर्बानी की सूचना माता गुजरी जी को ठंडे बुर्ज में मिली तो उन्होंने भी शरीर त्याग दिया।

उन्होंने कहा कि विश्व इतिहास में ऐसा उदाहरण कहीं नहीं देखने को मिलता जिस प्रकार से गुरु गोविंद सिंह ने स्वयं व अपने पूरे परिवार को धर्म रक्षार्थ बलिदान कर दिया। श्री गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों में दो अन्य चमकौर की जंग में शहीद हुए थे। गुरु गोबिद सिंह ने अपने दो पुत्रों को स्वयं आशीर्वाद देकर जंग में भेजा था।

चमकौर की जंग में 40 सिखों ने हजारों की मुगल फौज से लड़ते हुए अपना बलिदान दिया। 6 दिसंबर, 1705 को हुई इस जंग में बाबा अजीत सिंह (17) व बाबा जुझार सिंह (14) ने धर्म के लिए बलिदान दिया था।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे डॉक्टर राजेश कुमार (वरिष्ठ फिजिशियन जिला चिकित्सालय गोरखपुर) को सितंबर माह में फैली डेंगू महामारी में उत्कृष्ट कार्य व सहयोग हेतु विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

भैया बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में आकर मेरे बचपन की यादें ताजा हो गई। जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारण करना और उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहना जरूरी है। हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी का उदाहरण देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था की उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको नहीं। अंत में उन्होंने भैया बहनों के स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए अपनी बात को विराम दिया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ओम भगवान, माँ सरस्वती एवं भारत-माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ।

अतिथियों का परिचय विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह ने कराया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य निर्मल यादव ने किया इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय कार्यालय प्रमुख कृष्ण कुमार जीव विज्ञान के प्रवक्ता रमेश प्रसाद सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां थाना पुलिस ने 25 दिसम्बर दिन सोमवार रात्रि में अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त के विरूद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के लिए रवाना किया गया।

मिली जानकारी से थाने के उप निरीक्षक रविकांत यादव, अपने हमराही कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल उदय प्रताप के साथ भीटी रावत चौराहे पर रात्रि गश्त पर थे। कि मुखबिर खास कि सूचना पर धुसियापार मोड़ के पास से 1200ग्राम अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पंकज सिंह पुत्र परमात्मा सिंह निवासी ग्राम सरवसी पो.बढनी गोपालगंज बताया।

अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया है।