/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *भाकियू ने बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य रुकवाए जाने की मांग* Farrukhabad1
*भाकियू ने बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य रुकवाए जाने की मांग*

फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के पदाधिकारियो ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है l जिसमें यूनियन के पदाधिकारी ने कहा है कि लेखपाल द्वारा जबरन किसान के प्लाट और दुकान पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य किया जा रहा है।

जबकि महेन्द्र दुवे पुत्र देवी प्रसाद मुहल्ला- राजीव गाँधी नगर ने कहा है कि आलाधिकारी की मिली भगत से पीड़ित की दुकान व प्लाट पर कब्जा करना चाहते है। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश किया गया था। कि विना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य रुकवा दिया था लेकिन लेखपाल द्वारा अधिकारियो से मिल कर विना नक्शा पास कराए प्लांट तक निर्मित कर लिया है।

जिसकी जानकारी आलाधिकारीओ को दी गई है l फिर भी मजिस्ट्रेट के आदेश को अवहैलना करते हुए निर्माण कार्य नहीं रुका है l ऐसी स्थिति में किसान धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है l इसलिए निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है l

*बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत*

मेरापुर। फर्रूखाबाद l थाना क्षेत्र के कुरार निवासी धीरेंद्र प्रताप पुत्र नरेशचंद्र पाल उम्र करीब 25वर्ष अपनी बाइक से सुबह अचरा अपने मामा को लेने जाते समय गनेशपुर चौराहे के निकट अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी।

युवक के सिर मे गम्भीर चोट लगने से मौत हो गई। सर्दी से अलाव ताप रहे लोगो को आवाज सुनाई दी।लोगो ने112को फोन से सूचना दी।युवक को गम्भीर हालत मे देख राहगीर की भीड लग गई। ग्रामीण ने परिजनो को फोन से सूचना दी।मृतक के गांव कुरार के सैकड़ो लोग पहुच गये।

जिससे अचरा सराय रोड पर राहगीरो को जाम की झाम झेलनी पडी।युवक तीन भाईयो मे सबसे छोटा था।मां शारदा देवी अपने बेटे का शव देखते ही बेहोश होकर गिर पडी।मृतक के बडे भाई अरुणेन्द्र की शादी 12 दिसम्बर को हुई थी।

जिससे परिवार के खुशी मे दुख का पहाड टूट पडा।थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतक धीरेंद्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*अब लोक सभा चुनाव नजदीक आते ही बैनर लगाकर जनता को लुभाने में लगे जन सेवक*

अमृतपुर फर्रुखाबाद। लोक सभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है। अपनी प्रत्याशिता तय करने के लिए नेता क्षेत्र को बैनरों से पाटने लगे हैं। जो नेता बाढ़ जैसी विकराल समस्या मे एक बार हाल तक नही पूछने आए अब गांव गांव जाकर हाल चाल पूछने लगे हैं।

सत्ता पक्ष से प्रत्याशियों की लंबी लिस्ट देखने को मिल रही है। अन्य पार्टियों के नेता भी जनता मे अपनी पैठ बनाने मे लग गए हैं। जब गंगा पार की जनता से मीडिया टीम ने जाकर पूछा तो जनता का सीधा एक ही जबाव था। कि जब हम लोगों के घरों में बाढ़ का पानी भरा था।

तब ये बैनर (पोस्टर) लगाने वाले जन सेवक का चोला पहने ये सब व्यक्ति कहा थे। ग्रामीणों का कोई भी दुख दर्द सुनने नही आता है। केबल चुनाव नजदीक आते ही गरीब जनता के पास अपने स्वार्थ के लिए जनता के पास दौड़ कर आने लगते हैं। हम जनता का क्या इस लोगो को पद मिल जाए बस और हम लोग जिन नेताओं को इस समय देख रहे कि वो कभी भी जनता के बीच नहीं आए।

अब वह जन सेवक बैनर (पोस्टर)लगाकर हम ग्रामीणों को लुभाने में लगे हुए हैं।जिनको हम लोगो ने कभी नहीं देखा है। वह लोग लोक सभा चुनाव में नए चेहरे बनकर खड़े दिखाई पड़ रहे हैं।

जब मीडिया टीम ने जनता से सांसद को चुनने के बारे मे पूछा तब जनता का उत्तर था कि हम लोगो के लिए फर्रुखाबाद के सांसद ने विकास की गंगा ऐसी बहाई कि गंगा एक्सप्रेस ही बह गया।और सड़को में गड्ढा या गड्ढे में सड़क है। इस का कोई पता नहीं चल रहा हैं। अब हम लोग नया युवा नेता देखना चाहते है।

मीडिया के लोगों ने जनता से प्रधान मंत्री द्वारा भाजपा के लिए जनता की राय से लोक सभा प्रत्याशी चयन के लिए तीन चहेरे मांगने के सवाल पर लोगों ने कहा हम लोग विकास कराने वाले प्रत्याशी को ही चुनकर भेजेंगे। इस पर ग्रामीण जनता का कहना है। कि जब हम लोगो के पास कोई सर्वे करने आएगा तो सही सर्वे और सही चहरा चुन कर बताया जाएगा जो जनता की सेवा करने बाला व्यक्ति हो उसी को चुना जायेगा।

*मेला की व्यवस्था को लेकर कमेटी मंडल ने रेल प्रबंधक और एसपी को दिया ज्ञापन*

फर्रुखाबाद l जनपद के ऐतिहासिक 699 वे उर्स मखदूम मेला शेखपुर की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में हजरत शेख मखदूम महमूद बुर्राक शाह लंगर जहाँ रहमुतुल्ला अलैह का 699 वा उर्से मखदूम मेला शेखपुर परंपरागत शुरू हो गया है जो 02 जनवरी 2024 तक चलेगा | उर्स और मेले के मुख्य आयोजन 31 दिसंबर 2023 व 01 जनवरी 2024 को होंगे ।

दरगाहे मखदुनिया शेखपुर कौमी एकता और सर्वधर्म समभाव तथा सांप्रदायिक सौहार्द व एकता की अनोखी मिसाल है उसे और मेले में 01 जनवरी 2024 को 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओ के सामिल होने की आशा है। उर्स और मेले का मुख्य आकर्षण शेख मखदूम के अनुआयियों की छाडीया और पीर का डोला है जो भोजपुर चिल्लाह गाह से शेखपुर दरगाहे मखदूमिया पर हजारो अनुआयियो द्वारा छड़ीयो सुरक्षा में लाया जाता है ।

दरगाहे मख्दूमिया को सरकार द्वारा पेंशन भी प्राप्त होती थी जो वर्तमान सज्जादा नशीन से पूर्व सज्जादा नशीन के इंतकाल के बाद नवीनीकृत नहीं हो सकी । सज्जादा नशीन की सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक को उर्स और मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किया है l

साथ ही मण्डल रेल प्रबंधक पुर्वोतर रेलवे इज्जत नगर बरेली तथा स्टेशन मास्टर कमालगंज व फतेहगढ़ को मेले के अवसर पर एक और दो जनवरी 2024 को रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 138 सी. पर कमालगंज एंव फतेहगढ़ की ओर से आने जाने वाली सभी रेलगाडियों का परिचालन अप्रिय घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए धीमी गति से रुक रुक कर करने के सम्बन्ध में श्रीमान जी द्वारा पत्र प्राप्त करा दिए गए है।

ज्ञातव्य हो कि पिछली वर्ष पीर का डोला निकलने के समय फतेहगढ़ कि ओर से एक्सप्रेस ट्रेन फुल स्पीड के साथ गेट नं. 138 से गुजर गयी थी और अप्रिय घटना होते होते बच गयी। इस स्थित को देखते हुए मण्डल रेल प्रबंधक और स्टेसन मास्टर कमालगंज व फतेहगढ़ को रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 138 पर सभी आने जाने वाली रेल गाडियों को सावधानी पूर्वक काशन के साथ पास कराये जाने के लिए स्मृति पत्र द्वारा अवगत कराया जाए।

जिला पंचायत राज अधिकारी को मेला स्थल पर सफाई व्यवस्था के लिए निर्देशित क्या जा चुका है किन्तु विकास खण्ड कमालगंज द्वारा अभी तक ग्राम प्रधान शेखपुर को सफाई कर्मी उपलब्ध नही कराये गए है , जिससे रेलवे क्रासिंग से दरगाह तक पानी की सप्लाई के लिए मोटे मोटे पाइप डाल दिए गए है जो सड़क के किनारे अभी भी पड़े हुए है जिनका तत्काल हटाया जाए।

एक जनवरी 2024 से पहले रेल गाडियों के धीमे परिचालन के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियो को सफाई व्यवस्था के लिए खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज को निर्देशित करने की मांग की है ।

*घने कोहरे में पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने पांचाल घाट पर लगाई आस्था की डुबकी*

फर्रुखाबाद । घने कोहरे के चलते मां भागीरथी के तट पांचाल घाट पर पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर मनौती मांगी ।मंगलवार को जिले के गंगा तट पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही । सुबह से ही गंगा के तट पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने वाले स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ती रही ।

पूर्णमासी पर कोहरा होने के कारण पांचाल घाट के पुल के दोनों साइड में यातायात की कड़ी व्यवस्था रही । गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को कोहरा में ड्यूटी पर लगे ड्यूटी पर लगे सुरक्षा कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिससे पुल पर किसी भी तरीके का जाम न लग सके इसके बावजूद भी कई बार पुल के दोनों साइड में वाहनों का कोहरे के कारण जाम लगता रहा।

*शांति का संदेश लेकर आधी रात जन्मे प्रभु यीशु का मनाया गया जश्न*

फर्रुखाबाद l शांति का संदेश लेकर रात 12 बजे चरनी में प्रभु यीशु का जन्म हुआ। चर्च में लगे पवित्र घंटे की मधुर ध्वनि ने सभी को उत्साहित किया। नगर जश्न में डूब गया। रात 12 बजे चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं।

मसीहीजन ने एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशियां बांटी। हैप्पी क्रिसमस और मेरी क्रिसमस के संदेश मोबाइलों पर घूमने लगे। जिंगल बेल, जिंगल बेल की मधुर धुन से चर्च के हाल गूंजने लगे।

शहर के बढपुर स्थित सीएनआई चर्च में पादरी रेव्ह जयपाल मैसी नें प्रार्थना सभा को सम्पन्न कराया| इसके साथ ही तीन बच्चों का बत्तीशमा किया गया प्रार्थना सभा के बाद लोगों नें गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी| इसके बाद क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

इसाई धर्मावलंबियों ने प्रभु यीशू का जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। एक दूसरे को बधाई दी। वहीं अभिभावकों ने छोटे बच्चों को उपहार दिए। कई शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। फेसबुक, वाट्सएप, ट्वीटर, मोबाइल के माध्यम से अपने क्रिसमस की शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा।

जश्न के दौरान मसीही समाज के लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी छुड़ाई । इससे आसमान में सतरंगी छठा बिखर गई। इस अवसर पर क्वायर ने कैरोल गीतों के माध्यम से जन्म का संदेश दिया। इसके बाद फादर ने प्रभु यीशु के जन्म का संदेश सुनाया। उन्होंने बताया कि वे हमारे लिए जन्म लिए थे। इस दौरान स्तुति गान और बाइबिल के संदेशों का प्रचार किया। फादर ने अंग्रेजी और हिन्दी में सुसमाचार दिया।

*सपा की आवश्यक बैठक कल*

फर्रूखाबाद । 30 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जनपद लोकसभा के तहत ग्राम नगला दांडी अलीगंज में शहीद के पी सिंह यादव के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने सभी पूर्व सांसद, पूर्व विधायक,पूर्व नगर पालिका चेयरमैन,वर्तमान एवं पूर्व नगर पचायत अध्यक्ष, वर्तमान एवम पूर्व ब्लॉक प्रमुख,सभी पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अति आवश्यक बैठक 26 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर बुलाई है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद के आगमन से संबंधित है इसलिए जिलाध्यक्ष ने सभी विधान सभा क्षेत्र के सम्मानित पदाधिकारी इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे ।

*खाई में पलटा कंटेनर,ग्रामीणों नें कंटेनर का शीशा तोड़कर चालक की बचाई जान*

अमृतपुर /फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी रानी गांव के निकट गत्ते से भरा हुआ कंटेनर खाई में पलट गया। जिसमे चालक कंटेनर के अंदर ही फंस गया। दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर कुछ ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने कंटेनर के आगे का शीशा तोड़कर चालक की जान बचाई।

बता दें कि चालक आसू व निवासी ग्राम बिल्ल पोस्ट शादीपुर कोतवाली व जिला बिजनौर कानपुर से गत्ता लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। तभी रास्ते में फर्रुखाबाद बदायूं मुख्य मार्ग पर ग्राम बलीपट्टी रानी गांव के नजदीक गन्ने के ट्रक को बचाने के चक्कर में कंटेनर सड़क के किनारे लगे बिजली के खंबे को तोड़ते हुए खाई में जाकर पलट गया।चालक आसू कंटेनर के अंदर ही फंस गया।जिसे ग्रामीणों ने शिक्षा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला। वही रास्ते से गुजर रहे उपजिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने रुककर चालक से उसका हाल जाना।

*सड़क सुरक्षा की छात्राओं को किया गया जागरूक*

फर्रूखाबाद l सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत साहसी बालिका संस्था कायमगंज एवं परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन , अपराध निरीक्षक कायमगंज थाना देवेंद्र कुमार शर्मा और महिला चौकी प्रभारी नीरज त्यागी उपस्थित रही।संस्था के सदस्यो द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई तथा छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में नियम बताए गए ।

छात्राओं को संबोधित करते हुए अपराध निरीक्षक कायमगंज द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने ,कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने,मद्यपान कर वाहन न चलाने, तीव्र गति से वाहन न चलाने आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए नियमों का पालन आवश्यक है। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की साहसी बालिका संस्था कायमगंज द्वारा महिलाओं के संबंध में महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं ताकि उनका सशक्तिकरण हो सके।

सड़क सुरक्षा के संबंध में एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया की सड़क दुर्घटना में प्रत्यक्ष रूप से सबसे ज्यादा हानि पुरुषों की होती है जो कि घायलों एवं मृतकों की संख्या के रूप में परिलक्षित होती है परंतु वास्तव में हर दुर्घटना का दंश महिलाओं को भोगना पड़ता है क्योंकि दुर्घटना में किसी के पिता, भाई, बेटा आदि के दुर्घटना स्वरूप घायल अथवा मृतक होने के कारण पूरा परिवार अस्थिर हो जाता है तथा अक्सर घर के आय के स्रोत भी बंद हो जाते हैं। अतः सभी महिलाओं को प्रण करना चाहिए कि किसी भी स्थिति में वह अपने पिता , भाई ,पति अथवा परिवार के किसी भी सदस्य को बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग किये वाहन नहीं चलाने देंगी। महिलाओं को अपने परिवार के सदस्यों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु भी बाध्य करना चाहिए।

जब महिलाएं वाहन स्टार्ट करने से पहले ही हेलमेट तथा सीट बेल्ट के प्रयोग करने एवं प्रत्येक स्थिति में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए मजबूर करेंगी तो दुर्घटना रहित परिवार का जन्म होगा तथा धीरे-धीरे हमारा देश दुर्घटनाओं से मुक्त हो जाएगाl l इस मौके पर संस्था के गणमान्य व्यक्ति , खुशबू मिश्रा ,सिल्की मिश्रा, प्रियंका, अंकुर ,संजना , गरिमा,निकिता ,अंजू ,कशिश,दिव्या,चांदनी , दीक्षा ,कनक, चिराग मौजूद रहे।

*विधायक ने किया अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन*

फर्रुखाबाद । भारत सरकार के निर्देश पर अमृत महोत्सव के दौरान जनपद में कुल 75 उचित दर दुकानों को अन्नपूर्णा मॉडल शाप के रूप में विकसित किया जाना है जिसमें से सोमवार को जनपद के ब्लाक मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत पिपरगांव में अन्नपूर्णा मॉडल शाप का विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।

जनपद की शेष अन्य दुकानों पर भी तीव्र गति से काम चल रहा है । जिसके अति शीघ्र ही पूर्ण होने की संभावना है । उद्घाटन के समय जिला पूर्तिअधिकारी सुरेंद्र यादव खंड विकास अधिकारी टी सी शर्मा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद चंद्र दुबे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे ।