*किन्नरों के दो गुटों में विवाद,असलहे के दम पर मारपीट का आरोप*
![]()
अंबेडकरनगर ।अंबेडकर नगर में किन्नरों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है।इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 8 अज्ञात के विरुद्ध मारपीट तोड़फोड़ बलवा का मुकदमा दर्ज किया है।
पूरा मामला बेवाना थाना क्षेत्र के शिवरीनाली का है, जहां बीती रात मुस्कान नाम की किन्नर अपने साथियों के साथ चार पहिया वाहन से आई थी जहां उसे आठ लोगों ने घेर लिया और वाहन से उतार कर मारपीट की और तोड़फोड़ किया।
किन्नर मुस्कान का आरोप है कि उसके साथ मारपीट के साथ उसके गहने भी लूट लिए गए मारपीट मारपीट करने वालो ने वाहन चालक के सर पर असलहा भी लगा दिया था जिसके कारण वाहन चालक भी कुछ नहीं बोल सका पुलिस ने मुस्कान किन्नर की तहरीर पर 8 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट बलवा तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं पुलिस का कहना है कि मारपीट का मामला है मेडिकल कराया जा रहा है आगे जांच में जैसा आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी इन लोगों के बीच चार दिन पूर्व दोस्तपुर में भी मारपीट हुई थी वहां भी मुकदमा दर्ज किया गया था।
Dec 26 2023, 12:48