/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *शांति का संदेश लेकर आधी रात जन्मे प्रभु यीशु का मनाया गया जश्न* Farrukhabad1
*शांति का संदेश लेकर आधी रात जन्मे प्रभु यीशु का मनाया गया जश्न*

फर्रुखाबाद l शांति का संदेश लेकर रात 12 बजे चरनी में प्रभु यीशु का जन्म हुआ। चर्च में लगे पवित्र घंटे की मधुर ध्वनि ने सभी को उत्साहित किया। नगर जश्न में डूब गया। रात 12 बजे चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं।

मसीहीजन ने एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशियां बांटी। हैप्पी क्रिसमस और मेरी क्रिसमस के संदेश मोबाइलों पर घूमने लगे। जिंगल बेल, जिंगल बेल की मधुर धुन से चर्च के हाल गूंजने लगे।

शहर के बढपुर स्थित सीएनआई चर्च में पादरी रेव्ह जयपाल मैसी नें प्रार्थना सभा को सम्पन्न कराया| इसके साथ ही तीन बच्चों का बत्तीशमा किया गया प्रार्थना सभा के बाद लोगों नें गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी| इसके बाद क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

इसाई धर्मावलंबियों ने प्रभु यीशू का जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। एक दूसरे को बधाई दी। वहीं अभिभावकों ने छोटे बच्चों को उपहार दिए। कई शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। फेसबुक, वाट्सएप, ट्वीटर, मोबाइल के माध्यम से अपने क्रिसमस की शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा।

जश्न के दौरान मसीही समाज के लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी छुड़ाई । इससे आसमान में सतरंगी छठा बिखर गई। इस अवसर पर क्वायर ने कैरोल गीतों के माध्यम से जन्म का संदेश दिया। इसके बाद फादर ने प्रभु यीशु के जन्म का संदेश सुनाया। उन्होंने बताया कि वे हमारे लिए जन्म लिए थे। इस दौरान स्तुति गान और बाइबिल के संदेशों का प्रचार किया। फादर ने अंग्रेजी और हिन्दी में सुसमाचार दिया।

*सपा की आवश्यक बैठक कल*

फर्रूखाबाद । 30 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जनपद लोकसभा के तहत ग्राम नगला दांडी अलीगंज में शहीद के पी सिंह यादव के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने सभी पूर्व सांसद, पूर्व विधायक,पूर्व नगर पालिका चेयरमैन,वर्तमान एवं पूर्व नगर पचायत अध्यक्ष, वर्तमान एवम पूर्व ब्लॉक प्रमुख,सभी पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अति आवश्यक बैठक 26 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर बुलाई है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद के आगमन से संबंधित है इसलिए जिलाध्यक्ष ने सभी विधान सभा क्षेत्र के सम्मानित पदाधिकारी इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे ।

*खाई में पलटा कंटेनर,ग्रामीणों नें कंटेनर का शीशा तोड़कर चालक की बचाई जान*

अमृतपुर /फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी रानी गांव के निकट गत्ते से भरा हुआ कंटेनर खाई में पलट गया। जिसमे चालक कंटेनर के अंदर ही फंस गया। दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर कुछ ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने कंटेनर के आगे का शीशा तोड़कर चालक की जान बचाई।

बता दें कि चालक आसू व निवासी ग्राम बिल्ल पोस्ट शादीपुर कोतवाली व जिला बिजनौर कानपुर से गत्ता लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। तभी रास्ते में फर्रुखाबाद बदायूं मुख्य मार्ग पर ग्राम बलीपट्टी रानी गांव के नजदीक गन्ने के ट्रक को बचाने के चक्कर में कंटेनर सड़क के किनारे लगे बिजली के खंबे को तोड़ते हुए खाई में जाकर पलट गया।चालक आसू कंटेनर के अंदर ही फंस गया।जिसे ग्रामीणों ने शिक्षा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला। वही रास्ते से गुजर रहे उपजिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने रुककर चालक से उसका हाल जाना।

*सड़क सुरक्षा की छात्राओं को किया गया जागरूक*

फर्रूखाबाद l सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत साहसी बालिका संस्था कायमगंज एवं परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन , अपराध निरीक्षक कायमगंज थाना देवेंद्र कुमार शर्मा और महिला चौकी प्रभारी नीरज त्यागी उपस्थित रही।संस्था के सदस्यो द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई तथा छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में नियम बताए गए ।

छात्राओं को संबोधित करते हुए अपराध निरीक्षक कायमगंज द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने ,कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने,मद्यपान कर वाहन न चलाने, तीव्र गति से वाहन न चलाने आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए नियमों का पालन आवश्यक है। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की साहसी बालिका संस्था कायमगंज द्वारा महिलाओं के संबंध में महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं ताकि उनका सशक्तिकरण हो सके।

सड़क सुरक्षा के संबंध में एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया की सड़क दुर्घटना में प्रत्यक्ष रूप से सबसे ज्यादा हानि पुरुषों की होती है जो कि घायलों एवं मृतकों की संख्या के रूप में परिलक्षित होती है परंतु वास्तव में हर दुर्घटना का दंश महिलाओं को भोगना पड़ता है क्योंकि दुर्घटना में किसी के पिता, भाई, बेटा आदि के दुर्घटना स्वरूप घायल अथवा मृतक होने के कारण पूरा परिवार अस्थिर हो जाता है तथा अक्सर घर के आय के स्रोत भी बंद हो जाते हैं। अतः सभी महिलाओं को प्रण करना चाहिए कि किसी भी स्थिति में वह अपने पिता , भाई ,पति अथवा परिवार के किसी भी सदस्य को बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग किये वाहन नहीं चलाने देंगी। महिलाओं को अपने परिवार के सदस्यों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु भी बाध्य करना चाहिए।

जब महिलाएं वाहन स्टार्ट करने से पहले ही हेलमेट तथा सीट बेल्ट के प्रयोग करने एवं प्रत्येक स्थिति में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए मजबूर करेंगी तो दुर्घटना रहित परिवार का जन्म होगा तथा धीरे-धीरे हमारा देश दुर्घटनाओं से मुक्त हो जाएगाl l इस मौके पर संस्था के गणमान्य व्यक्ति , खुशबू मिश्रा ,सिल्की मिश्रा, प्रियंका, अंकुर ,संजना , गरिमा,निकिता ,अंजू ,कशिश,दिव्या,चांदनी , दीक्षा ,कनक, चिराग मौजूद रहे।

*विधायक ने किया अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन*

फर्रुखाबाद । भारत सरकार के निर्देश पर अमृत महोत्सव के दौरान जनपद में कुल 75 उचित दर दुकानों को अन्नपूर्णा मॉडल शाप के रूप में विकसित किया जाना है जिसमें से सोमवार को जनपद के ब्लाक मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत पिपरगांव में अन्नपूर्णा मॉडल शाप का विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।

जनपद की शेष अन्य दुकानों पर भी तीव्र गति से काम चल रहा है । जिसके अति शीघ्र ही पूर्ण होने की संभावना है । उद्घाटन के समय जिला पूर्तिअधिकारी सुरेंद्र यादव खंड विकास अधिकारी टी सी शर्मा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद चंद्र दुबे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे ।

संकल्प यात्रा का विधायक ने किया शुभारंभ,पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर किया माल्यार्पण

फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत पिपरगांव में सोमवार को भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा भोजपुर के विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने की। उसके बाद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उनके चित्र के ऊपर फूल माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को आवास प्राप्त हुए थे ।उनको प्रमाण पत्र दिया गया। और महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम हुआ ।

विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कंबल और साल बांटे। नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी ने भी महिलाओं को कंबल वितरित किए। और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। और विधायक जी ने कहा कि पहले सरकार पहले की सरकार में लोग खेत में पानी के लिए बिजली का इंतजार करते थे ।कि कब बिजली आए ।और हम किसान अपने खेत की सिंचाई करें ।लेकिन अब इस डबल इंजन की सरकार में बिजली किसान को पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो रही है। और आराम से अपनी खेत की सिंचाई कर रहा है। और किसी समय शाम के वक्त इंसान का निकलना सही नहीं रहता था।

इस सरकार में माताएं ,बहन ,बेटी ,और इंसान, भी स्वच्छंद होकर कहीं भी आ जा सकता है। इस दौरान विधानक भोजपुर के विधायक नागेंद्र सिंह राठौर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ,खंड विकास अधिकारी आलोक चंद्र शर्मा, श्याम कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी, अरविंद कुमार मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी, वर्तमान प्रधान कुंतेश यादव पिपरगांव, अनिल प्रताप सिंह, अनुज प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा अन्य सभी भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*नौकरी के दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले चार शातिर ठग गिरफ्तार, एएसपी ने किया खुलासा*

फर्रुखाबाद । पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए ठगने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला शीशम बाग निवासी उज्जवल गुप्ता पुत्र सुरेश चंद, अरुण गुप्ता उर्फ चक्रेश गुप्ता पुत्र भैया लाल गुप्ता निवासी कलान निकट पुरानी होली टेह, थाना कलान, शाहजहांपुर हाल पता ग्राम व पोस्ट रजौली थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ, अंशुल शुक्ला पुत्र स्व0 विमलेश शुक्ला निवासी ग्राम परौर थाना परौर जनपद शाहजहांपुर।

सुनील कुशवाहा पुत्र महिपाल निवासी ग्राम उल्फत नगर रफियाबाद कलान, शाहजहांपुर हाल पता बक्सी का तालाब अस्ती रोड थाना बक्सी का तालाब जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया। इस दौरान जनपद शाहजहांपुर थाना कलान के रफियाबाद निवासी प्रवीण मिश्रा पुत्र रामनारायण भाग जाने में सफल रहा।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस लाइन के सभागार में पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सीओ सिटी के निर्देशन में कोतवाली सदर की टीम ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार पहिया वाहन बाइक दो लैपटॉप दो प्रिंटर 57 सिम कार्ड 12 एटीएम आदि काफी सामान बरामद हुआ है।

यह लोग वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते थे इन लोगों पर वर्ष 2015 में जनपद हरदोई में मुकदमा कायम हुआ था यह लोग मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को ठगते थे। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम लोग वन विभाग में फर्जी नौकरी दिलाने के लिए अंतर्जनपदीय व अन्तर्राष्टीय स्तर पर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक तथा न्यूज पेपर पत्रिका के माध्यम से विभिन्न प्रांतों में इस्तहार लगाते है। जिसमें एक फर्जी नम्बर सम्पर्क के लिए लिख देते है।

जिसके झांसे में आकर लोग फोन व मैसेज करते है तो उन लोगों से झूठ बोलकर फर्जी विज्ञापन भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर फर्जी खातों में धन ट्रान्सफर करवाते है। इसके बाद नियुक्ति तथा बीमा आदि की बातें बताकर हम लोग ठगी करते है। बरामद किया लैपटॉप में हमारे फर्जी दस्तावेज सुरक्षित करते हैं। प्रिंट निकाल करके सरकारी अधिकारी बनकर उनके फर्जी कूट रचित हस्ताक्षर करके नियुक्त प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज तैयार कर ठगी करने के लिए झांसे में आये लोगों को भेजते हैं।

रजिस्ट्रेशन के नाम से 550 रूपये एक फर्जी एकाउंट में डलवाते है और सिक्योरिटी मनी के नाम पर 10 या 15 हजार रूपये उसी खाते में डलवाये जाते है। उसके बाद नियुक्ति के लिए उसके पते पर फर्जी नियुक्ति पत्र पीडीएफ के माध्यम से व पोस्ट ऑफिस से भेजते हैं। विभाग के द्वारा 7 लाख रूपये बीमा कराये जाने के नाम पर उससे 1% से लेकर 2% तक 7 से 14 हजार रूपये तक फाइल चार्ज के नाम पर पैसा लिया जाता है। पैसा जिस एकाउंट में डलवाया जाता है यह खाता दूसरे व्यक्ति के नाम पर फर्जी होता है। अभी तक इस प्रकार की जालसाजी व फर्जीवाड़ा करके सम्पत्ति अर्जित की है उस धन से हम लोग मंहगी गाडियां रखकर लग्जरी जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।

*आठ विकेट से मथुरा क्रिकेट टीम ने अवध क्रिकेट टीम को किया पराजित,टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच गौरव रहे*

कायमगंज /फर्रुखाबाद ।कायमगंज कप टी ट्वेन्टी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में मथुरा क्रिकेट टीम ने अबध क्रिकेट टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। लीग मैच में मैन ऑफ द मैच क्रिकेट खिलाड़ी गौरव को घोषित किया गया।

नगर के एसएनएम इंटर कालेज मैदान में कायमगंज कप टी ट्वेन्टी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम, प्रभारी निरीक्षक ने फीता काट कर किया। उसके बाद उन्होंने पहली बाल पर शाट लगाकर खेल का शुभारंभ किया। सीओ की मौजूदगी में अबध क्रिकेट टीम कायमगंज व मथुरा क्रिकेट क्लव के बीच टास हुआ। जिसमें अबध क्रिकेट टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच में अबध टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी मथुरा टीम ने 16 ओवर का लक्ष्य पूरा कर लिया।

इस तरह मथुरा ने आठ विकेट से मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच मथुरा टीम के 52 रन व 3 विकेट लेकर गौरव रहे। सर्वाधिक 56 रन हिमांशू ने बनाए। इस दौरान कमेटी के आयोेजक सहबाज अली, अनिल उर्फ मकूले बाबा, प्रमोद कुमार ने बताया ट्वेन्टी ओपन में पूरे उत्तर प्रदेश के कई जिलो से टीमे आ रही है। विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता टीम को 51 हजार का इनाम रखा गया है। इस मौके पर कमेटी के अनुपम यादव, वृद्वावन बाथम, अशोक कुमार वर्मा, डा. अरविंद्र वर्मा, योगेंद्र कुमार गुप्ता, राघवेंद्र वर्मा, श्याम सिंह वर्मा, राकेश पाल, राजू राठौर, भूपेंद्र शर्मा, प्रधान फरमान अली खां, पूर्व सभासद आमिर खां, कमाल खां आदि मौजूद रहे।

सरकार शिक्षकों के हित में लगातार कर रही कार्य: रजनी तिवारी

फर्रुखाबाद । प्रधानाचार्य परिषद के 45 वें अधिवेशन में शिक्षकों को सम्मानित किया गया| सरकार की मंत्री रजनी तिवारी नें कहा की सरकार शिक्षक हितों में लगातार कार्य कर रही है|शहर के पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में आयोजित अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रुप में पंहुची योगी सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि सरकार हमेशा से ही शिक्षको के हित में काम करती रही है।

प्रधानाचार्य पूरे स्कूल का सूत्रधार होता है, उसके ऊपर पूरे स्कूल की जिम्मेदारी होती है और वह संस्था के शिक्षको की मदद से स्कूल की जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह से निभाता है। समय-समय पर सरकार भी शिक्षको की उचित मांगो को पूरा करने का पूरा प्रयास करती है। आगे भी करती रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में स्काउट गाइड में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है, इसे दूर करने की आवश्यकता है। एमएलसी स्नातक मानवेंद्र सिंह ने कहा कि वह विधान परिषद में शिक्षको की आवाज उठाने का कार्य करते हैं।

प्रदेश सरकार ने कायाकल्प योजना के माध्यम से परिषदीय स्कूल की दशा बदल कर रख दी है। अलंकार योजना में अनुदानित स्कूल को 75 प्रतिशत अनुदान मरम्मत के लिए दिया गया। प्रांतीय संरक्षक श्रीनारायण दुबे ने प्रधानाचार्य की पुरानी पेंशन बंद करने का मुद्दा उठाया। कार्यक्रम में लगभग 200 पूर्व प्रधानाचार्य व अतिथियों को शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह, बैग देकर सम्मानित किया गया। एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष डा.अंगद सिंह,पूर्व मंत्री लाखन सिंह,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार अघिनोत्रि,महामंत्री डा.मनोज कुमार,पूर्वविधायक अरविंद प्रताप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, डा. अनार सिंह यादव आदि रहे | संचालन जिला अध्यक्ष अनिल सिंह,प्रांतीय संगठन मंत्री डा.संदीप कुमार चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष योगेश चन्द्र, विश्व मोहिनी पांडे तिवारी व राजेश निराला ने किया।

264 मरीजों की आँखों का हुई जाँच, 73 का होगा आपरेशन

फर्रुखाबाद l लायंस क्लब द्वारा आयोजित किये गये नि:शुल्क कैम्प में मरीजों की आँखों का परीक्षण किया गया| जिसमे से चयनित मरीजों को आपरेशन के लिए कानपुर भेजा जायेगा |नि:शुल्क शिविर रेलवे रोड स्थित एक स्कूल में शंकरा नेत्र चिकित्सालय के माध्यम से सहयोग से किया गया| जिसमे रविवार को सुबह से मरीजों की जाँच की गयी| जिसमे 264 लोगों की आंखों की जाँच की गयी| जिसमे 73 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चयनित किया गया|

शिविर में शंकरा हॉस्पिटल के हेड डॉ. अभिषेक उपाध्यय, राजकुमार श्रीवास्तव,चॉर्टर अध्यक्ष राजन माहेश्वरी, अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सचिव रचित टंडन, कोषाध्यक्ष नीरज रस्तोगी, प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, डॉ. प्रभात गुप्ता, जितेंद्र रस्तोगी, संजय गर्ग, डॉ. उदय राज सिंह, डॉ. चटवाल, डॉ. जितेंद्र कटियार, डॉ. ओपी माहेश्वरी, डॉ. रवींद्र यादव, मुदित टंडन, अभिषेक रस्तोगी, विवेक अग्रवाल, गुरविंदर सिंह, योगेश साध, सिद्धार्थं माहेश्वरी, साकेत माहेश्वरी आदि रहे|