*सड़क सुरक्षा की छात्राओं को किया गया जागरूक*
फर्रूखाबाद l सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत साहसी बालिका संस्था कायमगंज एवं परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन , अपराध निरीक्षक कायमगंज थाना देवेंद्र कुमार शर्मा और महिला चौकी प्रभारी नीरज त्यागी उपस्थित रही।संस्था के सदस्यो द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई तथा छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में नियम बताए गए ।
छात्राओं को संबोधित करते हुए अपराध निरीक्षक कायमगंज द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने ,कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने,मद्यपान कर वाहन न चलाने, तीव्र गति से वाहन न चलाने आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए नियमों का पालन आवश्यक है। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की साहसी बालिका संस्था कायमगंज द्वारा महिलाओं के संबंध में महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं ताकि उनका सशक्तिकरण हो सके।
सड़क सुरक्षा के संबंध में एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया की सड़क दुर्घटना में प्रत्यक्ष रूप से सबसे ज्यादा हानि पुरुषों की होती है जो कि घायलों एवं मृतकों की संख्या के रूप में परिलक्षित होती है परंतु वास्तव में हर दुर्घटना का दंश महिलाओं को भोगना पड़ता है क्योंकि दुर्घटना में किसी के पिता, भाई, बेटा आदि के दुर्घटना स्वरूप घायल अथवा मृतक होने के कारण पूरा परिवार अस्थिर हो जाता है तथा अक्सर घर के आय के स्रोत भी बंद हो जाते हैं। अतः सभी महिलाओं को प्रण करना चाहिए कि किसी भी स्थिति में वह अपने पिता , भाई ,पति अथवा परिवार के किसी भी सदस्य को बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग किये वाहन नहीं चलाने देंगी। महिलाओं को अपने परिवार के सदस्यों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु भी बाध्य करना चाहिए।
जब महिलाएं वाहन स्टार्ट करने से पहले ही हेलमेट तथा सीट बेल्ट के प्रयोग करने एवं प्रत्येक स्थिति में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए मजबूर करेंगी तो दुर्घटना रहित परिवार का जन्म होगा तथा धीरे-धीरे हमारा देश दुर्घटनाओं से मुक्त हो जाएगाl l इस मौके पर संस्था के गणमान्य व्यक्ति , खुशबू मिश्रा ,सिल्की मिश्रा, प्रियंका, अंकुर ,संजना , गरिमा,निकिता ,अंजू ,कशिश,दिव्या,चांदनी , दीक्षा ,कनक, चिराग मौजूद रहे।
Dec 25 2023, 20:32