/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद, पीड़ित परिवार को दी जा रही जान से मारने की धमकी Gorakhpur
सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद, पीड़ित परिवार को दी जा रही जान से मारने की धमकी

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गो में 9 दिसम्बर को घर में युवती को अकेला पाकर गांव के ही दरिंदों द्वारा घर में घुसकर असला के बल पर बारी-बारी से रेप किया गया था।

किसी तरह से जान बचाकर भागी पीड़ित युवती ने इसकी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप,बलवा,तथा घर में घुसकर मारने-पीटने सहित अन्य धाराओं में सात नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

लेकिन घटना के दो सप्ताह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़ित परिवार में खौफ का माहौल है क्योंकि आरोपियों द्वारा

युवती के नंबर पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। युवती ने बताया कि आज 24 दिसम्बर को भी आरोपितो द्वारा पीड़ित परिवार के घर चढ़कर परिजनों को मारने पीटने तथा धमकी देने का मामला हुआ है।

पीड़ित परिजनों का कहना है की स्थानीय पुलिस आरोपियों से मोटी रकम लेकर उन पर मेहरबानी कर रही है जिस कारण हम पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है। और आरोपी खुलेआम घूम कर हमारी इज्जत से खेल रहे हैं तथा हमें धमकी दे रहे हैं।

*निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को विजय प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित*

गोला बाजार गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के तत्वाधान में प्रदेश के समस्त ब्लॉकों में पिछले कुछ दिनों पूर्व ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी के चयन हेतु चयन पूर्व कराये गये चुनावी प्रक्रिया की कड़ी में गोरखपुर जिले के विकास खण्ड गगहा में भी विभिन्न पांच पदों पर पांच लोगों को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था।

जिस हेतु विजयी प्रत्याशियों को विजय प्रमाण पत्र देने के वास्ते 23 दिसम्बर शनिवार की देर शाम प्रमाण पत्र वितरण सम्मान समारोह का आयोजन जिला कार्यकारणी द्वारा नामित चुनाव अधिकारी बलराम गौतम एवं अरुण कन्नौजिया की देखरेख तथा ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत वरुण शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास खण्ड के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार भारती व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक विकास अधिकारी पंचायत वरुण शंकर पाण्डेय व सचिव अशोक सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विजयी प्रत्याशियों जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार को तथा महामंत्री पद पर अजय कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती सरोज देवी और ब्लॉक संगठन मंत्री पद पर अरविंद कुमार एवं ब्लॉक संप्रेक्षक पद पर श्रवण कुमार आदि को विजय प्रमाण पत्र देकर तथा माला पहनाकर समान्नित किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि रमेश कुमार भारती ने कहा कि आशा है कि ब्लॉक संघ की नई कार्यकारणी संघ के हितों और मुद्दों पर चलकर संघ को मजबूती प्रदान करेगी।

विशिष्ठ अतिथि सचिव अशोक सिंह ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान सर्वोपरि है। इस लिये सम्मान पाने के लिये कर्तव्यों को उत्कृष्ठ करना होगा।

 

प्रमाण पत्र पाकर गदगद

निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिस आशा,विश्वास और अपेक्षा के साथ लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है उस कसौटी पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूँगा।

अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों सरोज,श्रवण,अरविंद,अजय ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत होकर उससे निजात दिलाना हम सबकी पहली प्राथमिकता होगी।

 अध्यक्षता कर रहे मृदुल,मृदुभाषी,ऊर्जावान,शुभचिंतक सहायक विकास अधिकारी पंचायत वरुण शंकर पाण्डेय ने कहा कि ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक समन्वय बनाकर दायित्वों का निर्वहन करने पर ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।इस लिये आप सभी को हर वक्त चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार रहना चाहिये।

संचालन बलराम गौतम ने किया।

अंत मे महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह और संघ की ही प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा गौतम ने सभी के प्रति आभार जताते हुये विजयी प्रत्याशियों को जीत की मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर खण्ड प्रेरक अनिल गुप्ता, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रभुनाथ चौरसिया,ब्रजेश गुप्ता,विवेक कुमार, कार्यालय सहायक अमरजीत, सुरेश कुमार,गुड्डू,रामसुमेर राना,सुभाष कुमार गौंड,राजू,रामदुलारे गुप्ता, सोमनाथ,दयाशंकर,अनिल कुमार,मनोज कुमार,सुरेंद्र कुमार,हरेंद्र कुमार,बाबूराम यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

*स्कूल बस हादसे में मृत छात्राओं का अंतिम संस्कार, स्कूल प्रबंधक ने की सहयोग की घोषणा*

खजनी गोरखपुर।22 दिसंबर को सिकरीगंज में मुख्य मार्ग पर स्कूल बस दुर्घटना में दो छात्राओं की मौत हो गई। दोनों मृत छात्राओं प्रतिभा राज और साक्षी विश्वकर्मा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था। आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

आज दूसरे दिन भी मृत छात्राओं के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं स्कूल प्रबंधन के द्वारा सभी घायल बच्चों तथा मृत छात्राओं के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। जो कि इस प्रकार है।

सेवा में,

समस्त अभिवावक, यू०एस सेन्ट्रल एकेडमी सिकरीगंज

जनपद गोरखपुर

विषय- दिनांक 22/12/2023 को विद्यालय के बस न0 17 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विद्यालय के दो अनमोल छात्राओं की मृत्यू हो गयी तथा कुछ छात्र/छात्राए चोटिल हो गये जिसको लेकर विद्यालय प्रशासन व अध्यापक अत्यन्त दुःखी है तथा इस दुःख के समय में विद्यालय प्रशासन द्वारा मृतक छात्राओं के परिजन तथा चोटिल छात्र छात्राओं के हित में निम्नलिखित सहयोग कर रहा है..

(1) मृतक छात्राओं (प्रतिभा राज, साक्षी विश्वकर्मा) के परिजनों को दो-दो लाख रूपया नगद सहयोग करेगा।

(2) मृतक छात्राओं (प्रतिभा राज, साक्षी विश्वकर्मा) के भाई बहन को निः शुल्क शिक्षा कापी किताब के साथ कक्षा 12वीं तक।

(3) चोटिल छात्र/छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा कक्षा 12वीं तक तथा इनके परिजनों को दवा इलाज हेतु 25-25 हजार रूपये नगद दिया जायेगा।

(4) विद्यालय के सभी ड्राइवरों का पुलिस वरिफिकेशन कराते हुए 60 वर्ष तक उम्र सीमा निर्धारित किया गया है तथा सभी बसों को पुनः फिटनेश आदि चेक कराया जायेगा।

(5) किसी भी अभिवावक को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डायरेक्ट विद्यालय प्रबन्धन से मिलने की व्यवस्था किया जायेगा जिससे छोटी से छोटी बात भी विद्यालय प्रबन्धन को जानकारी हो जिससे त्वरित निस्तारण किया जा सके।

(6) विद्यालय के छात्रा छात्राओं के भविष्य को देखते हुए दिनांक 26/12/2023 से नियमित कक्षा शुरू की जायेगी।

*डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मशहूर बॉलीवुड गीतकार डॉ सागर को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया*

सहजनवां,गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने गोरखपुर शहर के प्रसिद्ध होटल में आयोजित दो दिवसीय लिटरेरी फेस्ट के शब्द संवाद में 20 हजार रुपए का सहयोग किया।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने आयोजन समिति को चेक समर्पित किया,और कहा की शहर को नया आयाम देने में आप प्रबुद्ध जनों के प्रयासों की हम जितनी सराहना वंदन करे वह कम है।

उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य निरंतर प्रगति कर रहा है तथा मार्गदर्शन एवं अनुप्रेरणा से शहर के लोग एवं औद्योगिक इकाईयां गोरखपुर की तस्वीर बदल रही है। इसके साथ ही एस के मिश्रा ने आयोजन समिति के प्रति धन्यवाद समर्पित किया और आभार जताया।

*स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत डिवीएनपीजी कालेज के विद्यार्थियों में स्मार्टफोन का किया गया वितरण*

गोरखपुर। दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर के संवाद कक्ष में उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त सूची के अनुसार स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण महाविद्यालय के बी.ए.,बी.एससी., बी.काम. एवं बी.एड. अंतिम वर्ष सत्र 2022-23 को किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओम प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के साथ जोड़ा जाए, इसके लिए निशुल्क स्मार्टफोन या टैबलेट प्रदान किया जाए,जिससे विद्यार्थी तकनीकी दृष्टिकोण से सशक्त हो सके, उनमें कौशल विकसित हो, और उन्हें रोजगार के अवसरों का लाभ मिले। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थी स्वतंत्रता से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे और स्मार्ट फोन के माध्यम से वे अपनी शिक्षा में गुणवत्ता के साथ उन्नयन कर सकेंगे।

उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया की आप इस फोन का प्रयोग अपने सकारात्मक उन्नयन में करेंगे तभी जाकर ये योजना अपने उद्देश्य को प्राप्त कर पाएगी।

महाविद्यालय के स्मार्ट फोन वितरण के नोडल अधिकारी प्रो परीक्षित सिंह ने कहा की ये उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है, विशेषकर ऐसे विद्यार्थियों को जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनके अभिभावक उन्हें स्मार्टफोन खरीदकर नहीं दे सकते, वे सभी विद्यार्थी आज इस योजना का लाभ लेकर अपने आपको तकनीकी रूप से दक्ष बना रहे हैं।

उक्त कार्यक्रम का संचालन तीन सत्रों में डॉ त्रिभुवन मिश्रा, श्री इंद्रेश पाण्डेय एवं श्री जितेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया। महाविद्यालय के लाइजनिंग अधिकारी डॉ नीतीश शुक्ला ने सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य नियंता प्रो धीरेंद्र सिंह, प्रो शशिप्रभा सिंह, प्रो नित्यानंद श्रीवास्तव, प्रो शुभ्रा श्रीवास्तव, प्रो अर्चना सिंह सहित महाविद्यालय के शिक्षक ,कर्मचारीगण एवं स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले विद्यार्थी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ शैलेश कुमार सिंह ने दी।

*निजी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा,डाक्टर व कर्मी फरार*

बड़हलगंज।स्वास्थ्य विभाग ने बगैर मान्यता के संचालित निजी अस्पतालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है।सीएमओ के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज के अधीक्षक डा. शुभम कुमार ने अपनी टीम के साथ शाम नगर पंचायत बड़हलगंज कस्बे में संचालित सर्वोदय अस्पताल में छापेमारी की।यहां से 12 मरीजों को ऑपरेशन कर के लेटाया गया था।

अस्पताल में चारों तरफ गंदगी का अंबार मिला।बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी चल रही है।अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं है।किसी भी हॉस्पिटल में बिना डिग्रीधारी चिकित्सक मिले और न ही मरीज भर्ती का पेपर मिला। जिसके बाद कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया लेकिन कागज प्रस्तुत नहीं हो पाया।इसके बाद टीम बाईपास रोड स्थित ओम हास्पिटल पर पहुंचे। जहां चिकित्सक व कर्मचारी मौके से फरार हो गये।

अस्पताल में आपरेशन कर चार मरीजों को भर्ती किया गया था।जिसमें आपरेशन थिएटर में गंदगी का अंबार पड़ा मिला था।खिड़कियों पर पर्दे नहीं लगे थे।अस्पताल का फर्श बुरी तरह टूटा मिला।इसके बाद अमलावती हास्पिटल पर पहुंचे।जहां कोई डाक्टर नहीं मिला।आपरेशन किए हुए दो मरीज भर्ती मिले।वहीं सिरिंज और निडील बिखरा मिला।इसके बाद नेचुरल हास्पिटल पर पहुंचे।

मरीज ना डाक्टर मिले।इसके बाद नमामि महिला हॉस्पिटल पहुंचे।जिसमे बिना रजिस्ट्रेशन के अल्ट्रासाउंड रूम मिला।अधीक्षक द्वारा पूछने पर अस्पताल के चिकित्सक ने कहा का रजिस्ट्रेशन है।कल दिखाएंगे।

बिना पंजीकरण के चल रहे थे अस्पताल

बड़हलगंज में तीनों अस्पताल बिना पंजीकरण के चलते हुए मिले।लेकिन बिना पंजीकरण के मरीजों का उपचार किया जा रहा है।जिससे एसीएमओ के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम की मारा छापा।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज के अधीक्षक डा. शुभम कुमार ने कहा कि किसी अस्पताल का निरीक्षण के दौरान किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को की जा रही है। इस अवसर पर टीम में फार्मासिस्ट एस एन दीपक रजक, सतीश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती, सपा कार्यकर्ताओं ने किसान दिवस के रूप में मनाया

गोरखपुर- किसानों की समृद्धि के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती'किसान दिवस' के रूप में समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई। संचालन कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की आज 121वीं जयंती है। किसानों के हकों की लड़ाई लड़ने वाले चौधरी चरण सिंह सादगी और ईमानदारी की मिसाल थे। उन्होंने अपने विचारों से कभी भी समझौता नहीं किया। जब भी उन्हें सत्ता में आकर ताकत मिली, उन्होंने किसानों की भलाई के लिए काम किए। किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की ग्राम और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था और कृषक लोकतंत्र की संकल्पना की आज भी सार्थकता है। गांव की आर्थिक प्रगति के लिए चरण सिंह लघु एवं विकेंद्रित उद्योगों के हिमायती थे।

उनका मानना था कि कृषि मजदूरों एवं अन्य लाखों गरीब किसानों एवं ग्रामीण बेरोजगारों की आय बढ़ाने के लिए कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देना अति आवश्यक है। उनकी जयंती पर शत-शत नमन इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी रजनीश यादव कबीर आलम जावेद खान मैंना भाई सुरेंद्र निषाद एजाज अंसारी बृजनाथ मौर्य तूफानी निषाद विक्की निषाद जनार्दन सिंह बसंत लाल इमरान खान बी डी अंसारी रामवृक्ष मौर्य रफीउल्लाह सलमानी सुनील आजाद सैफ आलम लालजी यादव गट्टू संजय निषाद शक्ति पासवान अनवार आलम बृजेश मिश्र आफताब इम्तियाज प्रविंद्र यादव संतराम निषाद खालीक अली मनोज कुमार अमित चौहान मोहम्मद सलीम विशाल कुमार चंद्रभान प्रजापति राजपति यादव उदयभान यादव अनिल यादव आर बी यादव स्वतंत्र सिंह आशीष सिंह चंदन आलोक आदि मौजूद रहे।

*गोरखपुर के चनहर गांव में हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान का रथ पहुंचा*

गोरखपुर- देश भर में चल रहे अभियान हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के तहत आज खजनी ब्लाॅक क्षेत्र के चनहर गांव में ग्रामवासियों को जनहित में चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

किसानों को लाभदायक कृषि पशुपालन से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही सरकारी योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और आयुष्मान हेल्थ कार्ड के लाभार्थियों को हेल्थकार्ड दिया गया। एडीओ कृषि कमलेश सिंह एडीओ आईएसबी कमलेश गुप्ता ग्रामसभा के सचिव रामपाल ग्रामप्रधान अभिषेक कुमार सिंह पंचायत सहायक नारद सिंह ग्राम रोजगार सेवक प्रमोद रविंद्र सिंह रमाशंकर आदि ग्रामवासी

*ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ पीआरडी का जवान*

गोरखपुर- सहजनवां तहसील क्षेत्र के हरपुर-बुदहट थाने की सोनबरसा बाजार चौकी क्षेत्र के तामा गांव के निवासी रामानंद ने अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस से लोन पास कराया था। उन्हें 60 हजार रुपए की जरूरत थी किन्तु उनका 35 हजार 800 रूपए का लोन मंजूर हुआ और रकम उनके एसबीआई बैंक बचत खाता संख्या 38213730819 आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0013154 भेज दी गई। इनकी पत्नी लीलावती के साथ रजवल बाजार में स्थित एसबीआई बैंक की टाइनी ब्रांच सीएससी केंद्र पर पहुंच कर रामानंद ने बैंक खाते से कुल 35 हजार 500 रूपए नकद निकाल लिए। अपने घर जाने के लिए अभी वह रास्ते में ही थे कि अचानक उनकी बहु के पास रहने वाले मोबाइल फोन नंबर 8894429042 पर अज्ञात मोबाइल नंबर 6394272319 से फोन आया और फोन करने वाले ने उनसे कहा कि गलती से पैसा उनके खाते में जमा हो गया है। जबकि कुछ कागजी कार्रवाई में गलती हो गई है उन्हें लोन के रूप में और अधिक पैसा दिया जाएगा।भेजे गए पैसे 35 हजार 800 रूपए को वह वापस जमा करा दें।

जिसके बाद पत्नी के साथ उसी केंद्र पर पहुंच कर रामानंद ने फोन करने वाले व्यक्ति द्वारा भेजे गए एक क्यूआर कोड पर पैसे जमा करा दिए। किंतु बाद में लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी अन्नपूर्णा से बात करने पर उन्हें पता चला कि उस नाम और नंबर का कोई कर्मचारी ही नहीं है। तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने गोरखपुर साइबर सेल थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की घटना की आंनलाइन शिकायत की है। तथा गोरखपुर पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत करने की जानकारी दी है।

*टीम नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन ने मृत हिरण को वन विभाग के किया हवाले*

गोरखपुर। नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन को 23 दिसंबर दिन शुक्रवार की सुबह चरगावा आईटीआई के एक छात्र द्वारा टीम के सह संस्थापक राजेश उर्फ धीरू पांडे को कॉल आया कि मोतीराम अड्डा के निकट विनोद वन के पास एक मृत हिरण पड़ा हुआ है । टीम नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन के मेंबर द्वारा सुबह उस जगह जाकर मृत पड़े हिरण कि सूचना दी और उस मृत हिरण को वन विभाग के हवाले किया गया। नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन लगातार जानवरो और इंसानों के प्रति विद्यालयों में जाकर छात्रों को लगातार जागरूक कर रही है।

टीम नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चल रहे इस मुहिम में गोरखपुर की जनता से विनम्र निवेदन और विनती करती है कि शहर के लोग गोरखपुर को भिखारी मुक्त बनाने में सहयोग करे और शहर के लोग एक दूसरे की मदद करे और जानवरो के प्रति स्नेह और प्यार की भावना रख के उनकी मदद करे।