*नमो ऐप अभियान की रणनीति को लेकर आयोजित हुई बैठक, पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि*
![]()
अंबेडकर नगर।आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए नमो ऐप अभियान से अधिक अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कवायद कर रही भाजपा लगातार राजनीतिक दिग्गजों के माध्यम से जनसंपर्क में जुटी हुई है।इसी कड़ी में जलालपुर के श्री रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के रूप में श्रावस्ती जिला प्रभारी एवं पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विमर्श किया।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के द्वारा दिए जा रहे अभियानों को गंभीरता से लेकर बूथ स्तर तक कार्य करने की आवश्यकता के साथ कार्यकर्ताओं को संगठन की बारीकियां बताईं और केंद्र में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने का संकल्प दोहराया।साथ ही नमो ऐप अभियान के जरिए टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को पार्टी और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की रणनीति पर विमर्श किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ सोनू कश्यप ने बताया कि हम सबको नमो ऐप अभियान को भी वोटर चेतना की तरह सफल बनाना है और हर हाल में पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश में अंबेडकर नगर का स्थान ऊंचा रखना है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पि.मो कमलेश मौर्य,मनोज मौर्य, जिला मंत्री पंकज वर्मा, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, कि मो मीडिया प्रभारी विकास निषाद, मीडिया संयोजक देवेश मिश्र,सभासद अनुज सोनकर, रोशन सोनकर समेत अनेक भाजपाई मौजूद रहे।






Dec 24 2023, 11:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k