/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *राष्ट्रीय किसान दिवस पर छात्र ने ग्रीन लैंड माइन अलार्म नामक उपकरण बनाया* Gorakhpur
*राष्ट्रीय किसान दिवस पर छात्र ने ग्रीन लैंड माइन अलार्म नामक उपकरण बनाया*

गोरखपुर- इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गीडा गोरखपुर के कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष के छात्र अविनाश वरुण ने किसानों की फसल को जानवरों से बचाने के लिये ग्रीन लैंड माइन अलार्म नाम से एक उपकरण बनाया है। इस उपकरण की मदद से किसान छुट्टा पशुओं से अपने खेतोँ मे लगे फसल की सुरक्षा कर सकेंगे।

इस उपकरण को बनाने वाले छात्र अविनाश ने बताया ग्रीन लैंडमाइन को खेतो के किनारे लगाया जा सकता है ग्रीन लैंड माइन स्टिल से बने बॉक्स मे डिज़ाइन किया गया है इसमे एक 3.7 वोल्ट की बैटरी का प्रयोग किया गया हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 6 से 8 महीने तक काम करता है। इसे खेतो के किनारे लगाया जा सकता है। इस उपकरण मे एक स्विच सेंसर लगा है जिस पर दबाव पड़ने पर ये एक्टिवेट हो जाता, इसमें किसान का एक मोबाइल नम्बर सेट कर सकतें है जैसे पशु किसान के खेत मे प्रवेश करेगा खेत मे लगा ग्रीन सेंसर एक्टिव हो जायेगा जिससे लाइट ब्लीकिंग के साथ तेज अलार्म बजने लगेगा और सेट किये गये। किसान के नंबर पर कॉल भी आ जायेगा जिससे समय रहते जानवरों से किसान अपने फसल की सुरक्षा कर सकेंगे।

ग्रीन लैंडमाइन का वजन, तक़रीबन 200 ग्राम है। इसको बनाने मे ट्रांसमीटर,अलार्म, लाइट,स्विच, आदि का इस्तेमाल किया गया है।इसे बनाने मे 3 से 4 सौ रूपये का खर्च आया है और बनाने मे लगभग एक सप्ताह का समय लगा है। संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने बताया कि कॉलेज के इन्नोवेशन सेल के माध्यम से हमारे छात्र इस बार राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर पशुओं से किसानों के फसल की सुरक्षा के लिये इस उपकरण को बनाया हैं जो अत्यंत ही सराहनीय है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्र के इस सफलता पर बधाई दिया।

*गोला कोतवाली में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस*

गोरखपुर- गोला कोतवाली परिसर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार गोला राकेश शुक्ला व कोतवाल गोला छत्रपाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। राजस्व निरीक्षक गोला रणविजय यादव लालजी शर्मा बिशुनपुर राजा अशोक कुमार गुप्ता पकड़ी समाधान दिवस पर उपस्थित रहे।

समाधान दिवस पर लेखपाल पूरी तरह अनुपस्थित रहे। फरियादियो की संख्या बिल्कुल कम दिखी और जो भी फरयादी राजस्व से संबंधित मामले लेकर आये उन्हें लेखपालों की उपस्थिति न होने के कारण उन मामलों को एक साइड में रख दिया गया। आये हुए फरियादी मायूस बन कर घर लौटे।

बताते चले कि शासन का फरमान बराबर जारी हो रहा है कि सक्षम अधिकारी जन शिकायतों कोप्राथमिकता के आधार पर सुने।मौके पर जाय और निष्पक्ष गुणवत्तापरक समाधान करावे। जिससे पीड़ित को जिला का चक्कर न काटना पड़े। लेकिन फरमान का असर व हकीकत कितना है।वह जमी पर दिखाई पड़ रहा है। इस ब्यवस्था से किसी को न्याय नही मिल पा रहा है। जिससे सक्षम अधिकारियों सहित शासन व प्रशासन के प्रति लोगो का विश्वास समाप्त होते जा रहा है।

*हल्का लेखपाल ने पांच नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज*

गोरखपुर- गोला तहसील पर कार्यरत हल्का नम्बर 114 के लेखपाल राजकरन पुत्र नंदराम द्वारा बड़हलगंज कोतवाली में दी गयी लिखित तहरीर पल धारा 147 323 504 506 353 452 364 आई पी सी व 3/1/द व 3/1/ध एस सी एस टी में पांच नामजद व आधा दर्जन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना सीओ गोला रत्नेश्वर सिंह द्वारा होना है।

प्राप्त विवरण के अनुसार गोला तहसील के लेखपाल राजकरन ने बड़हलगंज कोतवाली में शुक्रवार को पहुंच कर लिखित तहरीर दिया कि वह अपने आवास कल्याणपुर में शुक्रवार की सुबह बैठकर सरकारी कार्य निपटा रहे थे कि समय लगभग सवा दस बजे खैरवा निवासी अंगद निषाद वाल्मीकि निषाद पुत्र हरिश्चंद्र चुल्हाई पुत्र बलिकरन शिवमंगल पुत्र इंद्रभूषण सजीवन पुत्र रामानंद अपने साथ पांच से छह अज्ञात लोगों के साथ आकर मारपीट करते हुए गली गलौज व जाती शुचक शब्द गाली देते हुए सरकारी अभिलेख नष्ट कर दिए।

उसके बाद मुझे जबरदस्ती अपने स्कॉर्पियो वाहन में बैठा कर अम्बेडकर चौक की तरफ अपहरण की नियत से ले जाने लगे। मेरे द्वारा विरोध करने पर चौतीसा बाई पास पर उतार दिए। मेरा मोबाइल और सोने की चैन व नगद रुपये ले लिए। हम प्रार्थी अनुसूचित जाति पासी का व्यक्ति है। घटना से काफी भयभीत व आहत है। प्रार्थी व परिवार को जान माल का खतरा है। उपरोक्त लोंगो के विरुद्धलेखपाल की लिखित तहरीर पर बड़हलगंज कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। जिसकी बिबेचना क्षेत्राधिकारी गोला रत्नेश्वर सिंह द्वारा जारी है।

सनद रहे कि गोला तहसील के लेखपाल संघ के लोग लेखपालों के साथ मुकदमा दर्ज होने तक बड़हलगंज कोतवाली पर अपने सारे सरकारी कार्य छोड़ कर जमे रहे।

एकदिवसीय मुख्य जन स्वास्थ्य ग्राम प्रहरियों के कार्यशाला का हुआ आयोजन

सहजनवां,गोरखपुर। गोरखपुर के विजेता होटल में मार्ग संस्था के पारिजात प्रोजेक्ट की ओर से एकदिवसीय मुख्य जन स्वास्थ्य ग्राम प्रहरियों का कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें सभी ब्लॉक के ग्राम पंचायत से 68 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

गोरखपुर के 10 ब्लॉक के समूह सखी महिलाओं को स्वच्छता साफ, सफाई, दूषित, पानी, स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किया सभी महिलाओं को अपने अधिकार के बारे में जानकारी होने की बात मार्ग संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रमोद पाल ने बताया और मार्ग संस्था के प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटर सजय राय ने महिलाओं के स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा की मार्ग संस्था के वीरेंद्र कुमार ने महिलाओं को मार्ग संस्था का परिचय देते हुए कानूनी मुद्दों के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि मार्ग संस्था दिल्ली में स्थित है जो 1985 से महिलाओं के अधिकार दिलाने के मुद्दों पर काम कर रही है महिलाओं को अपने अधिकारों को पाने के बारे में बताती है यह संस्था भारत के कई राज्यों में काम कर रही है संस्था का उद्देश्य है की सभी महिलाओं को जागरूक किया जाय।

इस एकदिवसीय कार्यशाला में सभी महिलाओं ने अपने गांव की समस्याओं को बताया जिसको मार्ग संस्था ने इसको नोट किया है ।

आने वाले दिनों में इस समस्या के बारे में मार्ग संस्था की तरफ से कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के इस दौरान, स्वास्थ्य ग्राम प्रहरीयों की शांति देवी (दरघाट ), पुष्पा (ब्रशीहा ), मधु (रघुनाथपुर ), पूनम (कुंवावाल कला ), सरिता (बुदहट ), पूनम (कटाई टिकर), सत्यभमा (पाली ), नीलम (चाँदबारी ), पुष्पा श्रीवास्तव (बेलघाट ), सुनीता (गोला ), नर्मदा (खजनी ), पूनम (पिपरौली ), अनीता (कौड़ी राम ) सहित आदि लोग उपस्थित थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ

पिपरौली। क्षेत्र के बासपार गांव में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संकल्प यात्रा में ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों को भारत सरकार से चलाई सभी योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने तरह- तरह के स्टाल भी लगाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, पशु विभाग, व सभी विभागों द्वारा ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री आर डी सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामभुजारत पासी, हरिगोविंद चौबे, गंगा पांडेय, कौशल पांडेय, घनश्याम पांडेय, सूर्यनारायण गिरी, संतोष चौबे, मंटू सचिव प्रतिमा सिंह, सचिन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

बैडमिंटन में सहजनवा ने एस आर क्लब को हराया

सहजनवां।जैतपुर क्षेत्र के नंदापार में बैडमिंटन युगल स्पर्धा रात्रि कालीन प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता में दूसरे दिन चार मैच खेले गए। पहला मैच यंग इंडिया सहजनवा एस आर टीम के बीच हुआ। इसमें से एस आर टीम ने मैच में जीत दर्ज की।

दूसरा मैच बंगाल टाइगर व तूफानी के बीच हुए मुकाबले में तूफानी टीम ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच गोलू रेटिश और आर्यन मैन के बीच हुआ। इसमें गोलू रेटिश विजेता हुआ।

सेमीफाइनल चौथा मैच एस आर और चिरई क्लब के बीच हुआ इसमें चिरई क्लब सहजनवा ने जीत दर्ज की। सहजनवा की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम है।इस दौरान मुख्य अतिथि नागेंद्र राम त्रिपाठी जी रहे ।

कार्यक्रम में नंदन सिंह, अनिल यादव प्रधान, राणा प्रताप तिवारी, चंदन सिंह, सूरज सिंह,मनीष मर्दा,पवन सिंह,देवेंद्र वर्मा,पिंटू यादव,जय सिंह,वरुण गुप्ता,आर बी सिंह,प्रदीप गुप्ता,मनोज त्रिपाठी,सुनील, अंबिका गौड़ ,सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।

टैबलेट और मोबाइल पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे

सहजनवां गोरखपुर। गायत्री देवी डिग्री कालेज में शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को निःशुल्क मोबाइल वितरित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक विपीन सिंह जी रहे।

उन्होंने खुशी सिंह, करिश्मा निषाद, खुशबुलता, धर्मवीर, अभिमन्यु पांडे सहित 79 छात्र छात्राओं को मोबाइल वितरित किया। इस अवसर ग्रामीण विधायक ने कहा कि स्मार्ट एजुकेशन के लिए मोबाइल की आवश्यकता बढ़ी है।

इससे विद्यार्थी पाठ्यक्रम तथा शिक्षण विधि के बारे में अपडेट रहेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा ने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक गायत्री देवी मिश्रा, रमेश प्रसाद मिश्रा, हरि प्रसाद शुक्ला,जीतेंद्र कुमार, विशाल श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा, सभी अध्यापक उपस्थित थे।

स्वास्थ्य और पोषण के संदेश के साथ सेवा पहुंचाने का मंच है ट्रिपल सी

गोरखपुर। शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति (सीसीसी) एक ऐसा मंच है जो महानगर में रहने वाले प्रत्येक शहरी तक स्वास्थ्य और पोषण का संदेश पहुंचाने के साथ साथ सेवा भी पहुंचाने में मददगार है ।

इससे जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स स्वास्थ्य विभाग के नियमित कार्यक्रमों और अभियानों में अपेक्षित सहयोग दे सकते हैं । यह बातें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी ने सीएमओ कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में शुक्रवार की शाम को कहीं। वह बतौर अध्यक्ष सीसीसी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर, टीबी स्क्रिनिंग, लेप्रोसी स्क्रिनिंग, परिवार नियोजन, प्रसव पूर्व जांच, गर्भावस्था के दौरान पोषण सेवाएं और प्रसव पश्चात सेवाएं सभी 23 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की मदद से दी जा रही हैं। नगर निगम, डूडा, आईसीडीएस और बेसिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधिगण लोगों को इन सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर उनकी मदद कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सेवाओं से संबंधित अभियान भी समय समय पर चलाए जाते हैं जिनसे समुदाय को जोड़ने की आवश्यकता है ।

डॉ चौधरी ने बताया कि इन सभी सेवाओं को विभिन्न विभागों में समन्वय के साथ समुदाय तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक तीन माह पर सीसीसी की बैठक होती है । इस बैठक के आयोजन में स्वयंसेवी संस्था पीएसआई इंडिया सहयोग कर रही है ।

बैठक के दौरान सभी से अपेक्षा की गई कि वह समुदाय तक संदेश पहुंचाएं कि गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व कम से कम चार जांचें आवश्यक हैं । गर्भवती को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए 102 नंबर एम्बुलेंस की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं । प्रसव के पश्चात प्रसूता को शीघ्र स्तनपान और छह माह तक सिर्फ स्तनपान का संदेश देना है। प्रसूता को परिवार नियोजन के बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में बता कर कम से कम एक साधन को तुरंत अपनाने के लिए प्रेरित करना है । सही पोषण के लिए गर्भावस्था और धात्री की अवस्था में पोषक आहार लेने के लिए प्रेरित करें ।

आशा के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी गृह भ्रमण के मातृ शिशु स्वास्थ्य की निगरानी करें। बच्चे को निकटतम सत्र स्थल की जानकारी देकर नियमित टीकाकरण करवाना है । साथ ही छह माह से दो वर्ष तक स्तनपान के साथ पूरक आहार लेने के बारे में जानकारी देना है ।

इस मौके पर मंडलीय शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डॉ प्रीति सिंह, डीपीएम पंकज आनंद, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक सुरेश सिंह चौहान नगर निगम के प्रतिनिधि सुनील मणि त्रिपाठी, आईसीडीएस प्रतिनिधि मोहित सक्सेना, डूडा के प्रबन्धक निसार अहमद खां, पीएसआई इंडिया संस्था की प्रतिनिधि कृति पाठक, प्रियंका सिंह, फैजान और आदिल समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

सेवा की उपलब्धता के बारे में मिली जानकारी

आईसीडीएस की मुख्य सेविका मोहित सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2018 से प्रत्येक तीन माह पर यह बैठक होती है । इसमें हमे स्वास्थ्य विभाग के सेवा की उपलब्धता और आईसीडीएस समेत विभिन्न विभागों की भूमिका की जानकारी दी जा रही है। इस बार कुष्ठ रोग खोजी अभियान और पोषण संबंधी जानकारी विशेष तौर पर दी गयी ।

विश्वविद्यालय जल्द खोलने जा रहा डिस्टेंस लर्निंग सेन्टर: कुलपति

गोरखपुर: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता सुनस्चयन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा मुक्त शैक्षिक संसाधनों (ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज) नामक विषय पर एक दिनी कार्यशाला कमेटी हाल में आयोजित किया गया।

प्रशासनिक भवन के कमेटी हाल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में विश्विद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग तीस शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यशाला का उद्घाटन विश्विद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन जी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने प्रतिभागियों को OER, ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज की आज के समय में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका है। यदि आप सभी आज की इस कार्यशाला का भरपूर उपयोग करेंगे तो आने वाले समय में विश्विद्यालय अपना डिस्टेंस लर्निंग सेंटर खोल सकेगा।

IQAC के संयोजक प्रो सुधीर श्रीवास्तव, कार्यक्रम के संयोजक प्रो गौरहरि बेहरा ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यशाला पांच सत्रों में विभाजित की गई थी। पहले दो सत्रों में बाहर के विशेषज्ञ प्रो सच्ची शाह, निदेशक सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन, इग्नू नई दिल्ली और डा पेमा ईडेन संदूप, वरिष्ठ प्रमर्शदात्री, कॉमनवेल्थ एजुकेशन मीडिया सेंटर फॉर एशिया ने ऑनलाइन सहभाग किया और बड़े विस्तार से OER के सारे महत्वपूर्ण घटकों पर प्रकाश डाला।

बाद के तीन सत्रों को क्रमशः डा विस्मिता पालीवाल, डा तूलिका मिश्रा और डा निखिल श्रीवास्तव ने अट्रिब्यूशन, citation, और अपने विषय सामग्री के लिए ऑनलाइन लाइसेंस कैसे तैयार किया जाए पर प्रकाश डाला। ये तीनों प्राध्यापक इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण लेने मानेसर स्थित CEMCA नामक संस्थान गए थे। बाद के इन सत्रों में प्रत्येक प्रतिभागी को व्यक्तिगत रूप से लाइसेंस बनाना सिखाया गया। सबसे अंत में प्रो सुधीर श्रीवास्तव जी ने SWAYAM पोर्टल के चारों भागों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को e कंटेंट तैयार करने के लिए कहा।

अंत में शोध विभाग के अध्यक्ष प्रो दिनेश यादव जी ने कार्यशाला की सफलता पर आयोजकों को बधाई दी। आभार ज्ञापन डा आमोद कुमार राय ने किया।

विकसित भारत संकल्प अभियान में स्वास्थ्य जांच और आंखों का इलाज

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के गोपालपुर गांव में आज हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के तहत भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम चौहान ने उपस्थित जनसमूह को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि देश के विकास के इस अभियान में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है।

उन्होंने सभी के साथ विकसित भारत संकल्प के लिए सामूहिक शपथ ली। इस दौरान उन्होंने केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनहित की योजनाओं की सिलसिलेवार जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा खजनी मंडल उपाध्यक्ष रामवृक्ष सिंह ने तथा अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश पांडेय ने की।

एडीओ कृषि कमलेश सिंह तकनीकी सहायक रणधीर राय किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी,ग्राम पंचायत सचिव रामपाल ने सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की जानकारी दी।

एनआरएलएम के बीएमएम अवनीश कुमार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत संचालित योजनाओं और लाभान्वित होने वाले समूहों की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के बीसीपीएम खुश मुहम्मद अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संबंध में बताया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों बृजमोहन जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, शेषमणि सिंह, नर्वदेश्वर सिंह को और टूवर तथा रंभा देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया। साथ ही सुरेश, जनार्दन, दुर्विजय आदि को आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिया गया।

इस अवसर पर गोरखपुर राज आई हाॅस्पीटल द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच और आंखों के मुफ्त जांच के शिविर में दयाराम,शनिचरा देवी,विमला देवी, रामप्रीत,कलावती देवी, भरत,बसंत आदि मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को मुफ्त आपरेशन के लिए जिले पर बुलाया गया।

तथा शिविर में जांच के लिए पहुंचे दर्जनों ग्रामवासियों की मुफ्त जांच इलाज और दवाएं दी गई।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष एड.धरणीधर राम त्रिपाठी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री लालजी यादव आदि ने संबोधित किया। इस दौरान मंडल महामंत्री बृजेंद्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी,अश्वनी सिंह,सोनू पांडेय,श्रीभागवत सिंह,चंद्रकुमार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।